इनर व्हील क्लब विराट की नई टीम ने ली शपथ, समाजसेवा, मेगा प्लांटेशन, हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट पर करेगी काम
शहडोल
सूर्या इंटरनेशनल होटल शहडोल में आयोजित एक भव्य समारोह में इनर व्हील क्लब विराट शहडोल की नई टीम का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस संबंध में क्लब की सचिव ज्योतिका श्रीवास्तव ने बताया कि क्लब की नवगठित टीम ने आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर मेगा प्लांटेशन और हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट पर काम करने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही तमाम सेवा कार्यों को करने की योजना के बारे में पटल पर रखा गया।
इनर व्हील क्लब की नई अध्यक्ष के रूप में गीतिका खोडियार और सचिव के रूप में ज्योतिका श्रीवास्तव ने शपथ ली। वर्ष 2024-25 की अध्यक्ष रश्मि जसवानी ने अपने कार्यकाल की बातों को मंच से रखा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अमिता चपरा मौजूद रहीं। शपथ ग्रहण समारोह में जिला आईएसओ प्रज्ञा मोहिले एवं इंस्टालिंग आफिसर के रूप में मनीषा श्रीवास्तव मंचासीन रहीं। अपने उदबोधन में प्रज्ञा मोहिले ने नई टीम का उत्साह बर्धन किया और कहा कि आप जो संकल्प करेंगी उसे अवश्य पूरा करेंगी ऐसा मुझे विश्वास है। शपथ ग्रहण समारोह में क्लब की पूर्व आइएसओ रूखसाना खान को विशेष रूप से उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।क्लब के नए सदस्यों संध्या पांडेय, नीला दवे, डेजी सिंह, नीलम उपाध्याय, विनीता नामदेव, ज्योति नामदेव तथा निधि श्रीवास्तव को भी शपथ दिलाई गई। इस आयोजन में क्लब की सदस्य उषा सिंघल, निर्मल बग्गा, रत्ना गुप्ता, संध्या शर्मा, नीलम गुप्ता, सत्यभामा गुप्ता, रीनू कटारे, हिमांशी गुप्ता,अंतिमा श्रीवास्तव, नीलिमा भट्टाचार्य, दीपिका निगम, सुधा मिश्रा एवं अंजलि बाजपेयी की मौजूदगी रही। सचिव ज्योतिका श्रीवास्तव ने अपने बीत कार्यकाल और आने वाले कार्यकाल के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम का संचालन मोनिका दुवे ने एवं उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने सभी का आभार जताया।