6 ठिकानो पर आबकारी विभाग की दबिश, 48 हजार सामान जप्त

6 ठिकानो पर आबकारी विभाग की दबिश, 48 हजार सामान जप्त


उमरिया 

आबकारी विभाग द्वारा जिले के मानपुर वृत अंतर्गत अवैध शराब के ठीहों पर बड़ी कार्यवाही की गई है। इस दौरान सैकड़ों लीटर महुआ लाहन और शराब जब्त हुई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए आबकारी उप निरीक्षक दिनकर सिंह तिवारी ने बताया कि जिले मे गैरकानूनी तरीके से मदिरा की बिक्री और निर्माण पर रोक लगाने विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी अशोक खत्री के मार्गदर्शन मे गत दिवस विभागीय अमले द्वारा 6 जगहों पर दबिश देकर 48 हजार रूपये मूल्य की शराब और महुआ लाहन बरामद किया गया है। इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक दिनकार सिंह तिवारी, आरक्षक विद्या सिंह तथा नगर सैनिक राजेश शुक्ला का उल्लेखनीय योगदान था। 

विभाग को कई दिनो से क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अवैध शराब बनाने तथा उसकी बिक्री की सूचना मिल रही थी। जिस पर विभाग की टीम द्वारा रेड डाल कर उक्त सामग्री जब्त की गई है। जानकारी के अनुसार इस दौरान ग्राम कुशमहां मे दिनेश जायसवाल के यहां से 150 किलो महुआ लाहन, 10 लीटर हांथ भ_ी, अनूप जायसवाल के यहां से 25 लीटर हांथ भट्टी एवं हीरालाल राय के यहां से 90 किलो हुआ लाहन पकड़ी गई। जबकि दमोय से प्रेमबाई प्रजापति के यहां से 6 लीटर हांथ भट्टी शराब, बड़छड़ मे जहीर खान के यहां से 11 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा मानपुर मे रामकिशोर साहू की दुकान से दो खुले प्लेन पाव तथा अन्य नशीली सामग्री बरामद की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जिले के अन्य शहरों और ग्रामीण अंचलों मे भी अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है। पाली मे तो शायद ही कोई गली-मोहल्लों की गुमटियां या होटल-ढाबे बचे हों जहां शराब उपलब्ध कराई जा रही हो। सूत्रों का दावा है कि क्षेत्र मे ठेकेदार और विभाग के अधिकारी खुद ही दारू की पैकारी करा रहे हैं। जिसका नतीजा है कि शाम होते ही होटल और ढाबे बार मे तब्दील हो जाते हैं। वहीं शराब के नशे मे बेसुध बेवड़े सर्वाजनिक जगहों पर उत्पात मचाते दिखाई पड़ते हैं। नागरिकों ने कलेक्टर तथा आबकारी अधिकारी से मानपुर की तर्ज पर अन्य स्थानो पर भी कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget