पीआरटी महाविद्यालय में यातायात जागरूकता एवं लर्निंग लाइसेंस शिविर का हुआ आयोजन
अनूपपुर
पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं छात्रों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया से परिचित कराने हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में जिला यातायात निरीक्षक ज्योति दुबे उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के महत्व, तथा लाइसेंस प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया।
जिला यातायात निरीक्षक ने बताया कि भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पूर्व में संचालित "गुड समेरिटन योजना" को परिवर्तित कर "राहवीर योजना" के रूप में दिनांक 21 अप्रैल 2025 से सम्पूर्ण देश में लागू किया गया है। इस योजना का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के पश्चात आपातकालीन अवस्था में घायलों को शीघ्र चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराना तथा सहायता करने वाले जागरूक नागरिकों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, एक संस्कार है, जिसे अपनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। शिविर के माध्यम से छात्रों को ऑन-द-स्पॉट लर्निंग लाइसेंस आवेदन की सुविधा भी प्रदान की गई। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों ने इसे एक ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक अनुभव बताया।