टूटी पुलिया, गड्ढों से भरी सड़क, टोज होता हैं मौत का सफर, कभी भी हों सकती हैं बड़ी दुर्घटना
अनूपपुर
जिले के परासी मुख्यमार्ग पडौर तिराहा से लगभग एक किलो मीटर दूर पर सैलाही टूटी पुलिया और गहरे गड्ढों ने आवागमन को जानलेवा बना दिया है। कोटमी से परासी और धुरवासिन से जैतहरी तक के रास्ते में जगह-जगह गड्ढे और पानी का भराव होने से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जब कि इस मार्ग से रोजाना लगभग सैकड़ों टू फोर और बड़ी वाहनों का आना जाना बना रहता है और यह एक मुख्य मार्ग है जो जैतहरी से बदरा पहुंच मार्ग तक कई गांव को जोड़ती है, स्थानीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे छोटे-बड़े वाहनों को अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है। गड्ढों में भरा पानी दिखाई न देने के कारण रात के समय खतरा और बढ़ जाता है।
लोगों ने बताया कि जैतहरी से बदरा मुख्यमार्ग तक की रोड निर्माण हेतु जैतहरी के राठौर चौक में शासन प्रशासन के उपस्थिति में भूमि पूजन भी किया गया लेकिन वह केवल भूमि पूजन और कागजों में ही सिमट कर रह है बल्कि रोड पहले से और खराब हो गई इस समस्या की ओर ध्यान देने और सड़क की मरम्मत कराने की आवश्यकता है। अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, और रोड को सुधार गड्ढे पुलिया को नहीं बनाया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।