संघ की शाखा से व्यक्ति का होता है शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक विकास -- दीपक नामदेव
*संघ कार्यालय में ध्वज वंदना के साथ गुरुपूजन समर्पण संपन्न*
अनूपपुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा संघ की शाखा मे व्यक्तित्व निर्माण किया है। शाखा से अनुशासन, राष्ट्र भक्ति, सामाजिकता, संस्कृति, संस्कार जैसे गुणों का विकास किया जाता है। शाखा व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक विकास करता है। लेकिन आज हमारे अकेले संघ से जुडने से कुछ नहीं होगा। परिवार ,कुटुंब को संघ के विचारों, कार्य पद्धति को आत्मसात करना होगा। सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय मे ध्वज वंदना के साथ गुरुपूजन समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता संघ के जिला प्रचारक दीपक नामदेव ने उपस्थित स्वयंसेवकों और गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ, शाखा और समाज अलग नहीं हैं । ये सब एक हैं । संघ की स्थापना से पूर्व हमारे देश की गुलामी के कारणों पर चिंतन किया गया।जाति ,पंथ, भाषा, धर्म के कारणों से विभक्त भारत को मुट्ठी भर विदेशियों ने गुलाम बना कर रखा था । देश को मानसिक रुप से कमजोर, असहाय, आत्मसम्मान हीन बनाया गया। सांस्कृतिक और एतिहासिक तथ्यों को नष्ट किया गया। और तब समाज को जागृत एवं एकजुट करने के लिये शाखा लगाने का कार्य शुरु किया गया। उन्होंने अपील की कि बच्चों को शिक्षा दिलवाइये लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण संस्कार दीजिये ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने व्यक्तिवाद से ऊपर उठ कर परमपवित्र भगवा ध्वज को गुरु स्वीकार किया। इससे शौर्य, वीरता, आध्यात्मिक- सांस्कृतिक गौरव और सनातनी राष्ट्र प्रेम का भाव जागृत होता है।गुरु का अर्थ समानता का भाव
तत्वनिष्ठ भगवा ध्वज के सम्मुख समर्पण गौरव , कर्तव्य, सम्मान का कार्य है।समर्पण तन, मन, धन से होना चाहिए । जब कोई व्यक्ति यह करेगा तो ही वह सच्चा स्वयंसेवक होगा। श्रद्धा, भावना ,सामर्थ्य, समय का समर्पण करना होगा। नकारात्मक शक्तियाँ ,नकारात्मक व्यक्ति जो देश ,समाज, सनातन धर्म को नीचा दिखलाना चाहते हैं , उनका डट कर मुकाबला करना होगा। अधर्म के राह पर चलने वाले सभी लोगों को सन्मार्ग में लाने का प्रयास करें। समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लाने का प्रयास हो। दलगत विद्वेष से उपर उठ कर सभी हिन्दुओं, सभी भारतीय को एकजुट मजबूत करें।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि पवन छिब्बर ने भारत के गौरवशाली सांस्कृतिक आध्यात्मिक विकास मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यो का विस्तार से जिक्र करते हुए राष्ट्र निर्माण ,एकजुटता और मजबूती के लिये स्वयंसेवकों द्वारा किये जा रहे कार्यो की मुक्त कंठ से सराहना की।
इस अवसर पर जिला संघचालक राजेन्द्र तिवारी,नगर संघ चालक संतोष वर्मन के साथ जिला मुख्यालय के सैकडों स्वयंसेवक ,गणमान्य नागरिक और पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।मुख्य वक्ता के उद्बोधन के बाद उपस्थित गणमान्य लोगों ने संघ गायन के बीच ध्वज वंदना करते हुए गुरुपूजन और समर्पण किया। उल्लेखनीय है कि
जिले के अलग - अलग हिस्सों मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरुपूजन समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय मे सोमवार की शायं 4 बजे से गुरुपूजन समर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वयंसेवकों और गणमान्य जनों में इस पुनीत कार्यक्रम को लेकर उत्साह है । यह आयोजन खण्ड स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।