समाचार 01 फ़ोटो 01
डबल रुपए का लालच देकर धोखाधड़ी व आनलाईन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार
*3 टेबलेट, 13 मोबाईल, 20 सिम कार्ड, 40 पासबुक, 55 एटीएम 25 हजार नगद जप्त*
अनूपपुर
जिले में गेमिंग एप में दोगुना तिगुना रकम देने का लालच देकर धोखाधड़ी और आनलाईन सट्टा जैसे साइबर अपराधों की लगातार खबर प्रकाशन और शिकायतों के बाद एक्टिव हुई अनूपपुर जिले की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए इस गिरोह के कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से 05 आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा इन्दौर से गिरफ्तार किया गया है । शेष दो आरोपी कोतमा थाना क्षेत्र के हैं। 12 जुलाई 2025 को फरियादी दीपक राठौर पिता बेसाहूलाल राठौर उम्र 35 वर्ष निवासी अनूपपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान से मिलकर शिकायत दी गई कि संस्कार जायसवाल एवं घनश्याम बसोर दोनो निवासी कोतमा द्वारा गेमिंग एप में पैसा लगाकर पैसा दोगुना, तिगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी कर पांच हजार रूपये की धोखाधड़ी की गई है । उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 350/25 धारा 318(4),3(5),112 बी.एन.एस. 4(क) पब्लिक गैम्बलिंग ऐक्ट पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस टीम ने आरोपी संस्कार जायसवाल पिता भरत जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड न. 05 कोतमा एवं घनश्याम बसोर पिता स्व. मोटू बसोर उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड न. 09 शिव मंदिर के पीछे कोतमा को गिरफ्तार करने पर खुलासा हुआ कि उक्त गिरोह का नेटवर्क इन्दौर शहर से चलाया जा रहा है। इन्दौर के प्लेटिनम पैराडाइज कालोनी के फ्लैट में रहकर भिलाई (छ.ग.) निवासी मोहम्मद कैफ एवं मोहम्मद रिजवान के द्वारा आनलाईन गेमिंग एप 11x play और myfairplay में आनलाईन सट्टा से दोगुना और तीन गुना रकम का लालच देकर धोखाधड़ी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा इन्दौर भेजी गयी संयुक्त टीम के द्वारा रेड कार्यवाही कर पांच आरोपियों प्रवीण पण्डित, सानित मानिकपुरी, सारिक अली, रोहित जोशी, आकाश कटारे को इन्दौर से गिरफ्तार कर थाना कोतवाली अनूपपुर लाया गया है ।
पुलिस द्वारा अब तक गिरफ्तार आरोपियो से वारदात में प्रयुक्त 03 टेबलेट, 13 एण्ड्रायड मोबाईल फोन, 20 सिम कार्ड, 40 पासबुक, 55 एटीएम कार्ड एवं 25 हजार रूपये नगदी जप्त किये गये है एवं आरोपियो के बैंक एकाउण्ट फ्रीज करा दिये गये है । पुलिस द्वारा आरोपीगणों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पूछताछ की जा रही है । गिरफ्तार आरोपियो के द्वारा अनूपपुर जिले के अन्य आरोपियो के बारे में भी खुलासा किया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। उक्त गिरोह के द्वारा वारदात को अंजाम देने के लिए विभिन्न बैंको में खोले गये म्यूल बैंक एकाउण्ट की जानकारी भी एकत्र की जा रही हैं।
समाचार 02 फ़ोटो 02
डेंटिंग पेंटिंग से मिली पक्षी राज को ठेका, बीच बाजार खड़ी हुई कंडम बस, निःशुल्क छात्र परिवहन सेवा की खुली पोल
उमरिया
जिले के मानपुर शासकीय सांदीपनि उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के विद्यालय आवागमन की सुविधा की दृष्टि गत निःशुल्क बस परिवहन सेवा का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह के कर कमलों के द्वारा किया गया था, उक्त परिवहन सेवा के रूट क्रमांक-7 दमना रूट की बस क्रमांक एमपी 18 पी 5587 जब तकरीबन 11:00 बजें अपने रूट के गांव के बच्चों को विद्यालय लेकर आ रही थी, तभी मानपुर-ब्योहारी मुख्य मार्ग पर ही पुरानी बाजार तिराहे के पास बंद पड़ गई, जिसे बस में सवार स्कूली बच्चों के द्वारा चालक और परिचालक द्वारा धक्का मरवाकर स्टार्ट करवाए जाने की भी खबर है, यहां पर सबसे बड़ी बात तो यह है कि बच्चों और बस के स्टाफ के द्वारा यह मशक्कत करने के बाद यह खुलासा हो पाया कि इसका डीजल ही खत्म हो गया है, जिसके बाद डीजल मंगाया गया और फिर बस में डालकर स्टार्ट भी किया गया, लेकिन फिर भी उक्त स्कूल बस स्टार्ट होकर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सकी। जन चर्चा का विषय है कि सरकार द्वारा आनन-फानन में वाहवाही लूटने के लिए उक्त बस परिवहन सेवा का संचालन पुरानी और कंडम बसों की डेंटिंग पेंटिंग कराकर शुरू तो कर दी गई, लेकिन उत्कृष्ट विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं हेतु निःशुल्क परिवहन कि इस सौगात की उद्घाटन दूसरे दिन ही पोल खुल गई ,सूत्रों की माने तो उक्त योजना में भी जिम्मेदारों के द्वारा पतीला लगाकर बंदर बांट की गई है, जिसकी बानगी उत्कृष्ट विद्यालय मानपुर के सामने खड़ी हुई उक्त सेवा की पक्षीराज बस सर्विस की एक और कंडम बस रूट क्रमांक-3 बल्हौंड़ एमपी 18 पी 7282 का अवलोकन करने पर स्पष्ट रूप से देखी गई, जिसे जल्दी बाजी के चलते ठीक से रंगाया पोताया तक नहीं जा सका ऐसे में शासकीय सांदीपनि उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय मानपुर में अध्यनरत दूर दराज के ग्रामीण विद्यार्थी निर्धारित समय पर विद्यालय तक कैसे पहुंच पाएंगे और कैसे अपना भविष्य निर्माण कर पाएंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है, विदित हो कि अध्यनरत विद्यार्थियों हेतु निशुल्क बस परिवहन सुविधा के तहत शासकीय सांदीपनि उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर में कुल 9 बसें आबंटित की गई है, उक्त योजना का विधिवत संचालन कल ही किया गया है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
जिला न्यायालय परिसर में में दिखा नाग-नागिन का प्रेम मिलन, देखने वालो की लगी भीड़
अनूपपुर
सावन महीना शुरू होते ही नाग-नागिन का जिक्र होना भी शुरू हो जाता है, यह महीना भगवान शिव के अलावा नाग की भी पूजा होती है। सावन मास में सांप के जोड़े कई जगहों पर नृत्य करते हुए मिल जाते हैं। सावन के प्रथम सोमवार के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह जिला सत्र न्यायलाय परिसर में नाग-नागिन का नृत्य लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। इस दृश्य को न्यायालय के कर्मचारियों सहित अन्य जनों ने अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर लियें।
सावन माह के पहले सोमवार के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह जिला सत्र न्यायलाय परिसर अनूपपुर में नाग नागिन के प्रेम मिलन का एक ऐसा नजारा दिखा जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। करीब आधा घंटे तक नाग नागिन का जोड़ा प्रेम मिलन में डूबा रहा, जैसे-जैसे लोगों तक इस जानकारी पहुंची तो इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई और वीडियो बनाने लगे। जैसे ही नाग नागिन के प्रेम मिलन में खलल पड़ गया और ये जोड़े झाड़ियों में गायब हो गए। फिलहाल लोगो द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सावन के महीने में नाग-नागिन का नृत्य या समागम एक आम घटना नहीं है, लेकिन इस दौरान सांपों को अक्सर जोड़ा बनाते और अठखेलियां करते देखा जा सकता है। यह दृश्य लोगों के लिए आकर्षक होता है और इसे शुभ माना जाता है, खासकर सावन के महीने में जब भगवान शिव और नागों की पूजा की जाती हैं। सावन का मौसम अमूमन सभी जानवरों के लिए मेटिंग का समय होता है। सर्फ विशेषज्ञ शशिधर अग्रवाल एवं छोटेलाल यादव के अनुसार सावन में नाग-नागिन का जोड़ा दिखाई देता है, तो उन्हें परेशान न करें, उन्हें देखने का आनंद लें, वह आपके रास्ते में हैं, तो उन्हें धीरे से दूर जाने दें, कोई खतरा महसूस होता है, तो स्थानीय अधिकारियों या सर्फ प्रहरियों से संपर्क करें।
समाचार 04 फ़ोटो 04
चार जंगली हाथियों का आतंक, गांवों में घुसकर मचाया तांडव, घरो में की तोड़फोड़, फसल को किया बर्बाद
शहडोल
जिले में चार जंगली हाथियों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मंगलवार तड़के इन हाथियों ने उधिया गांव की बस्ती में घुसकर भारी नुकसान पहुंचाया, खेतों की फसलें बर्बाद कर दीं और कई घरों में तोड़फोड़ की। हाथियों का यह झुंड पिछली रात शहडोल-बुढार हाईवे तक पहुंच गया था, जिससे एहतियातन कुछ देर के लिए हाईवे को बंद करना पड़ा। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से जिले में चार जंगली हाथियों का लगातार मूवमेंट बना हुआ है। सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक 15 घंटे के भीतर ये हाथी विचारपुर, कंचनपुर, हररी और धुरवार गांवों की बस्तियों से गुजरते हुए लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं। इस दौरान इन हाथियों ने कई घरों व खेतों में तोड़फोड़ और नुकसान किया।
मंगलवार सुबह ये हाथी उधिया गांव की आबादी क्षेत्र में घुस आए और भुट्टे सहित कई फसलों को खा गए। गांव के किसानों ने बताया कि हाथियों ने कई बाड़ियों और खेतों में घुसकर भारी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीण रमेश ने बताया, “हाथी गांव के बीचों-बीच पहुंच चुके हैं, खेतों को बर्बाद कर दिया है, हमें डर है कि अगर इन्हें जल्द हटाया नहीं गया, तो और नुकसान होगा।
सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने जानकारी दी कि हाथी सोमवार रात धुरवार टोल प्लाजा के पास शहडोल-बुढार हाईवे पर आ गए थे। इसके चलते हाईवे को कुछ समय के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बंद करना पड़ा। वहीं, पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी छतों से हाथियों की लगातार निगरानी कर रहे हैं। वन विभाग का कहना है कि हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। अधिकारी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाथियों को जल्द से जल्द आबादी से दूर खदेड़ा जाए, ताकि जान-माल का नुकसान रोका जा सके।
समाचार 05 फ़ोटो 05
एलआईसी एजेंट बनकर 15 लाख की ठगी, सेवानिवृत्त कर्मचारी से झांसा देकर पैसा हड़पने का मामला
अनूपपुर
ग्राम पोड़ी, थाना भालूमाड़ा, जिला अनूपपुर (मध्यप्रदेश) निवासी रामफलई, जो कि एसीसीएल से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, को उनके ही पड़ोसी और कथित एलआईसी एजेंट पूरन केवट द्वारा 15 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। पीड़ित ने बताया कि पूरन केवट ने खुद को बैंक और बीमा एजेंट बताकर पहले भरोसा दिलाया और फिर ज्यादा ब्याज के नाम पर एफडी और बीमा में निवेश कराने का झांसा दिया।
पूरन केवट ने रामफलई को पहले स्टेट बैंक जमुना कालरी ले जाकर 9 लाख रुपये की FD तुड़वा कर कैश निकलवाया। इसके बाद उन्हें अपने वाहन में बैठाकर कोतमा ले गया और कहा कि वहीं पैसे जमा होंगे और ज्यादा ब्याज मिलेगा। एक कमरे में बैठाकर बहला-फुसलाकर पैसे जमा करने की बात कही। इसके बाद रामफलई को एक लाख रुपये और निकालने को कहा गया, यह कहकर कि बैंक में जमा करने से और अधिक ब्याज मिलेगा। पीड़ित रामफलई के अनुसार, उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर एलआईसी में 5 लाख जमा करने की बात पर विश्वास कर पूरन केवट को पैसे दिए, जिसने एलआईसी ऑफिस ले जाकर फॉर्म भरवाया, लेकिन बाद में केवल 1 लाख की पॉलिसी दी और बाकी 4 लाख की कोई रसीद नहीं दी गई। जब रामफलई ने बैंक पासबुक चेक किया तो उसमें केवल ₹49,410/- UPI से भेजा गया पाया गया, बाकी रकम का कोई अता-पता नहीं था।
पीड़ित ने बताया कि पूरन केवट पहले भी अन्य लोगों के साथ इस प्रकार की ठगी कर चुका है। इस पूरे मामले में पीड़ित ने भालूमाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित की मांग है कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेजों की जांच कर सच्चाई सामने लाई जाए। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि पूरन केवट खुद को सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी का राजनेताओं और अधिकारियों के साथ नजदीकी दिखाकर लोगों को विश्वास में लेकर उनके साथ ठगी करता है। पूर्व में भी उस पर ऐसे आरोप लग चुके हैं जिन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
इनका कहना है।
आवेदक के द्वारा तीन दिन पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें जांच अधिकारी पेशी में गए हुए थे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच उपरांत आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत किया जाएगा।
*संजय खलखो, थाना प्रभारी, भालूमाड़ा*
समाचार 06 फ़ोटो 06
आम आदमी पार्टी ने नगर में संगठन विस्तार को लेकर की बैठक, स्वास्थ्य व सफाई मुद्दों पर हुई चर्चा
अनूपपुर
आम आदमी पार्टी ने आज बिजुरी नगर में एक विशेष बैठक आयोजित कर संगठन के विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को उठाने तथा उन्हें हल करने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से नगर में स्वास्थ्य विभाग की भारी लापरवाही और सफाई व्यवस्था की बदहाली को लेकर चिंता व्यक्त की गई। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है, जिससे आम नागरिकों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त सफाई व्यवस्था में घोर अनियमितताओं को लेकर भी आंदोलन चलाने की रणनीति पर विचार किया गया।
कार्यक्रम में यह भी चर्चा हुई कि किस प्रकार ग्रामीण जनता को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाया जा सकता है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि वे जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को शासन तक पहुँचाएंगे और प्रत्येक व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचाने का प्रयास करेंगे।बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने पार्टी की नीतियों और जनहित के मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। संगठन विस्तार की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
शिकारपुर बगडूमरा में चल रहा लाखों का अवैध जुआ अड्डा, 52 परियाँ नाच रहीं, प्रशासन मौन
अनुपपुर
जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम शिकारपुर बगडूमरा, जो छत्तीसगढ़ सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है, वहाँ इन दिनों अवैध गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त क्षेत्र में बड़े स्तर पर जुए का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लाखों रुपयों की बाजी लगाई जा रही है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस जुए के अड्डे में मनोरंजन के नाम पर 52 परी का खेल खेला जा रह हैं, जिससे माहौल और अधिक अश्लील और असामाजिक हो गया है। ग्रामीणों में इस आयोजन को लेकर भारी आक्रोश है, परंतु प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस अवैध जुआ संचालन में बाहरी और प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत है, जिस कारण पुलिस व प्रशासन आंखें मूंदे हुए है। छत्तीसगढ़ बॉर्डर की निकटता का फायदा उठाते हुए जुआ संचालक यहां खुलेआम कानून का उल्लंघन कर रहे हैं।ग्रामीणों और समाजसेवियों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक अनुपपुर से मांग की है कि इस अवैध जुए के अड्डे पर तुरंत छापामार कार्रवाई की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल हो सके।
इनका कहना है।
हमारे क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार का जुआ का कारोबार नहीं हो रहा है गलत जानकारी का प्रचार किया जा रहा है।
*संजय खलको थाना प्रभारी भालूमाड़ा*
संजय खलखो
थाना प्रभारी भालूमाड़ा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश
समाचार 08 फ़ोटो 08
एकलव्य विद्यालय पाली में नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अधिकारियों व विद्यार्थियों ने ली शपथ
उमरिया
नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देश अनुसार पाली एसडीओपी शिवचरण बोहित,थाना प्रभारी राजेश मिश्रा की उपस्थिति में एकलव्य शासकीय बरबसपुर पाली में नशा मुक्ति जागरूकता विषय पर विद्यार्थियों से संवाद किया गया एवं विद्यार्थियों को नशा न करने व नियमों का पालन करने के लिए जागरूक व प्रेरित कर शपथ दिलाई गई।
एसडीओपी शिवचरण बोहित ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि नशे के प्रकार, नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया गया। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने कहा कि नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए पुलिस के द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए संकल्प लेना जरुरी है।
युवा टीम उमरिया के टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देती हुए कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें।
समाचार 09
आदतन फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा अपराध क्र. 224/25 धारा 119(1), 296, 351(3), 115(2), 3(5) बीएनएस का प्रकरण फरियादी विक्रम सिंह पिता स्व. राजकरण सिंह उम्र 37 साल निवासी वार्ड न 14 ईटा दफाई भालूमाडा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट कराया रिपोर्ट पर उपरोक्त अपराध सदर कायम कर विवेचना की जा रही थी, विवेचना के दौरान कई बार आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था, लगातार 2 माह से फरार था, मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा दबीस देकर काफी मस्कत से आरोपी निहाल खान पिता अब्दुल जब्बार खान निवासी वार्ड क्र. 12 डबल स्टोरी भालूमाडा को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है। आरोपी के बिरुद्ध थाना कोतमा,थाना भालूमाडा, थाना जैतहरी में काई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैँ।