समाचार 01 फोटो 01
तेज बहाव में कार बही, पति-पत्नी समेत 2 बच्चो की मौत, पंचायत कर्मी व पटवारी का निलबंन का प्रस्ताव
*पति-पत्नी थे शासकीय कर्मचारी, मंत्री ने 25,25 हजार रुपए देने की घोषणा की*
अनूपपुर।
रविवार की रात्रि अनूपपुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर अमरकंटक रोड पर सजहा नाले में एक कार रात में बह गई। कार में पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे। जिसे एसईसीएल कर्मी 38 वर्षीय चंद्रशेखर यादव चला रहें थे। कार में पत्नी 37 वर्षीय प्रीति यादव, 8 वर्षीय बेटा रेयांश और बेटी 2 वर्षीय सीबी की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को चारों के शव बरामद कर लिए हैं।
अनूपपुर निवासी चंद्रशेखर यादव अपनी पत्नी प्रीति और दो बच्चों के साथ रविवार को अमरकंटक गए थे। प्रीति यादव जिला चिकित्सालय में नर्स के पद पर कार्यरत थीं। प्रीति का शव रविवार को घटनास्थल से 5 किमी दूर मिला था। जबकि पति और दो बच्चों के शव सोमवार को 9 किमी के दायरे में मिले। जानकारी अनुसार सोमवार की समय सीमा बैठक में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने घटना नारजगी व्यक्ता करते हुए ग्राम औढ़ेरा के पटवारी संजीव सिंह, पंचायत सचिव कल्याण सिंह एवं रोजगार सहायक पर कार्यवाही करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिये हैं। परिवार को ढाढस बधाने के लिए मध्य प्रदेश कुटीर एवं ग्राम उद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। दिलीप जायसवाल ने पीड़ित परिवारों को विधायक निधि से 25,25 हजार रुपए देने की घोषणा की हैं।
जानकारी अनुसार चंद्रशेखर यादव मूल रूप से बाबा कालोली बदरा के रहने वाले थे। वह सोहागपुर एसईसीएल में फोरमैन के पद पर कार्य करते थे। रविवार छुट्टी का दिन था, इसलिए परिवार के साथ अमरकंटक घूमने गए थे। हादसा रात करीब 7 बजे हुआ। वापसी के दौरान जब सजहा पुल पर पानी का बहाव तेज था। दोनों तरफ कई वाहन रुके थे। लोगों ने चंद्रशेखर को भी पुल पार न करने की सलाह दी, लेकिन एक बस के पुल पार करने के बाद चंद्रशेखर ने भी हिम्मत कर कार आगे बढ़ाई। इसी दौरान पुल का एक हिस्सा टूट गया और तेज बहाव में कार बह गई। पुलिस ने सोमवार दोपहर चंद्रशेखर और उनके दो बच्चों का शव बरामद किया। ज्ञात हो कि रविवार देर रात पत्नी प्रीति का शव मिल चुका था। ज्ञात हो कि जिले में तीन दिनों से भारी बरसात के कारण नदी लाने कान पर हैं।
प्रत्यक्षदर्शी जसमत सिंह बंजारा ने बताया कि पुलिया में पानी ज्यादा होने के कारण पहले एक कार आई, जिसे आसपास के लोगों ने निकाल लिया था। उसके थोड़ी देर बाद एक बस निकली। बस के पीछे ही चंद्रशेखर यादव कार सवार अपने परिवार के साथ तेज बहाव में पुलिया पार करने लगे। पास ही स्थित वेयरहाउस के कर्मचारी उन्हें पुलिया पार करने के लिए बार-बार मना कर रहे थे।
जसमत सिंह बंजारा ने बताया कि शाम करीब 6 बजे पुलिया में पानी ऊपर तक आ गया था। पुलिया में पेड़-पौधे फंसने की वजह से पानी सड़क पर आया। पानी का बहाव इतना तेज था कि हमें घर से सामान निकालने का मौका नहीं मिला। घर का दरवाजा लगाकर पास ही स्थित एक पक्के मकान की छत पर चढ़ गए। इसी दौरान हमने ये हादसा देखा। चंद्रशेखर यादव की माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका था। चंद्रशेखर यादव अपनी परिवार के साथ अनूपपुर में रहता था। इस दुर्घटना में पूरा पारिवार खत्म हो गया। पत्नी प्रीति यादव की माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हैं। वह अपने बेटी और दामाद, बच्चों का शव देखने के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचे। परिवार को सांत्वना देने के लिए मध्य प्रदेश कुटीर एवं ग्राम उद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल भी जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। दिलीप जायसवाल ने पीड़ित परिवारों को विधायक निधि से 25,25 हजार रुपए देने की घोषणा की हैं।
समाचार 02 फ़ोटो 02
कार बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर, दो भाइयों की हुई मौत
अनूपपुर
जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत बदरा गौडारू नदी के पास दो पहिया वाहन एवं कार की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक में सवार दोनों चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे में जहां मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए वहीं कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार भालूमाडा थाना अंतर्गत बदरा गौडारू नदी के पास दो पहिया वाहन एवं कार की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक में सवार अमलाई निवासी दोनों चचेरे भाइयों में एक की मौके पर तो दूसरे कि चिकित्सालय मृत्यु हो गई। सड़क हादसे में जहां बाईक के परखच्चे उड़ गए वहीं कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर ही 38 वर्षीय राकेश सिंह गोंड की मौत होने का बाद वाहन चालक फरार हो गया। जबकि दूसरा घायल 44 वर्षीय कृष्ण पाल सिंह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना की सूचना पर शिवांश सिंह ने मौके पर घायल कृष्ण पाल सिंह को अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था।
समाचार 03 फ़ोटो 03
दस्तावेज व रुपए जमा करने के बाद बिजली विभाग ने नहीं दिया विद्युत कनेक्शन
अनूपपुर
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कोतमा वितरण केन्द्र अंतर्गत ग्राम लतार निवासी अमित तिवारी को नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। बताया गया कि अमित तिवारी ने कंपनी द्वारा मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज एवं शुल्क समय पर जमा कर दिए थे, इसके बावजूद उन्हें कनेक्शन देने से इंकार कर दिया गया।
कंपनी का तर्क है कि अमित तिवारी के भाई के नाम पर पहले से एक कनेक्शन मौजूद है, जबकि अमित का कहना है कि वे अपने भाई से अलग रहते हैं और अलग मकान में निवास करते हैं। इसके बावजूद कंपनी ने उन्हें बार-बार चक्कर कटवाए और अंत में कनेक्शन देने से मना कर दिया। अमित तिवारी ने इस अनियमितता के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है और जल्द से जल्द नया विद्युत कनेक्शन देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कनेक्शन देना ही नहीं था तो दस्तावेज और पैसे क्यों लिए गए? अमित ने इसे उपभोक्ता के साथ अन्याय बताया है और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
ताजिया देखने गए युवक की 4 लोगो ने की हत्या, विरोध में लोगों ने किया चक्का जाम
शहडोल
कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती में बीती रात एक घटना में 19 वर्षीय देवराज वंशकार पर चार अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना तब हुई जब देवराज और उसके साथी ताजिया देखने गए थे। गंभीर रूप से घायल देवराज को तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उपचार के दौरान सोमवार की सुबह 8:00 बजे उसने दम तोड़ दिया। अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने सड़क पर चक्का जाम लगा दिया, जिससे आवागमन आधे घंटे तक अवरुद्ध रहा।
घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश फैल गया। कोतवाली के इंद्रा चौक पर सैकड़ों लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया, उनकी मांग थी कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कठोर सजा दी जाए। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर लेट कर अपना विरोध जताया, जिससे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। चक्का जाम के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद रही, विरोध कर रहे लोगों को समझा बूझकर पुलिस ने उठाया है। जब तक चारों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। यह चौक शहर का हृदय स्थल कहलाता है। इस मार्ग से लोग रेलवे स्टेशन बस स्टैंड एवं बुढार की ओर जाते हैं।
स्थानीय निवासी और प्रदर्शन कर रहे लोगो ने कहा, यह एक बेहद दुखद घटना है। हम चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करे। और हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा पुलिस दिलाए। हालांकि पुलिस ने कुछ आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया है, आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, इस मामले में पुलिस जल्द खुलासा करेगी।
समाचार 05 फ़ोटो 05
धार्मिक यात्रा से लौट रही कार पेड़ से टकराई, 3 महिलाओ की हुई मौत, 15 हुए घायल
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह 4.40 बजे एक टेम्पो ट्रैक्स CG10-BP-8657 जोरा गांव के पास पेड़ से टकरा गया। हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। वहीं 15 महिलाएं और बच्चे घायल हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक टेम्पो ट्रैक्स (तूफान) में कुल 20 लोग सवार थे। ड्राइवर के अलावा सभी महिलाएं और बच्चे थे। ये लोग अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे छत्तीसगढ़ लौट रहे थे
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को पहले ब्यौहारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर 4 घायलों को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान गायत्री कवर (55), मालती पटेल (50) और इंदिरा बाई के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के परिजन को फोन पर सूचना दी है, जो ब्यौहारी के लिए रवाना हो गए हैं।
समाचार 06 फ़ोटो 06
घर में आकाशीय गिरी बिजली, समान जलकर राख, लगातार बारिश बनी आफत
अनूपपुर
3 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जिले में जनजीवन और अर्थव्यवस्था दोनों को प्रभावित किया है। बारिश के कारण कई इलाके जलजग्न हो गये है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।ग्राम पंचायत दुलहरा में आकाशीय बिजली गिरने से अवधेश पटेल पुत्र लाल दास पटेल के घर में आग लग गई, जिसमें उसके सभी समान कपड़े कुर्सी टेबल, खाने पीने की सामग्री तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान सभी मोहल्ला वासियों ने मिलकर आग बुझाए जिससे काबू पा लिया गया।
जिले के शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण अंचलों में बारिश के कारण निचले इलाकों और शहरों में जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को अपने घरों से निकलने में मुश्किल हो रही है। कई जगह ग्रामीण अंचलों में सड़कों पर पानी भरने से यातायात बाधित हो गया है, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है। बारिश के कारण उमस बढ़ गई है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ने लगी है। बारिश से कुछ फसलों को नुकसान भी हो सकता है। बारिश के कारण दुकानों और बाजारों में कम भीड़ हो रही है। जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। वही बारिश के कारण निर्माण कार्य भी बाधित हो रहे हैं। शहर सहित ग्रामीण अंचलों में कुछ बारिश के कारण बिजली गुल होने की भी खबर कुल मिलाकर, 3 दिनों से हो रही बारिश ने अनूपपुर में जनजीवन और अर्थव्यवस्था दोनों को प्रभावित किया है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
सीईओ ने पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी को उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित
उमरिया
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायती सीईओ अभय सिंह ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा टीम उमरिया के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ने युवा टीम उमरिया की सराहना करते हुए कहा कि हिमांशु तिवारी व उनकी टीम जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर जिले वासियों को जागरूक व प्रेरित करने में योगदान किया। युवा टीम के द्वारा मध्य प्रदेश शासन की अनेक योजनाओं की जानकारी व जागरूकता फैलाने का कार्य कर व एक पेड़ मां अभियान, स्वच्छता अभियान, जल गंगा संवर्धन अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, जल संरक्षण अभियान, महिला सशक्तिकरण, पौधारोपण, नशा मुक्ति, आदिवासी क्षेत्रों में निशुल्क कोचिंग क्लास, आदिवासी क्षेत्रों में सेनेटरी पैड निःशुल्क वितरण, निशुल्क प्याऊ जल, स्वास्थ्य जागरूकता, दागना कुप्रथा अभियान, पक्षी मित्र अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान जैसे आदि अभियानों में अपनी पूर्ण सहभागिता प्रदान की। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते समय पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी उपस्थित रहे।
समाचार 08 फ़ोटो 08
बारिश से पुलिया टूटी, यात्रियों को हो रही हैं परेशानी,
उमरिया
जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहका 82 के ग्राम छूहाई मे प्रधानमंत्री सड़क पर बनी पुलिया बारिश मे क्षतिग्रस्त हो गई, जिस कारण सड़क के बीचोबीच बडा गड्डा हो गया, जिस कारण चार पहिया और बड़े वाहनो का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। पहली बारिश में ही पुलिया टूट गई, लेकिन विभाग अपनी कमी छुपाने मिट्टी भर लीपापोती कर दिया लेकिन फिर वहीं हाल है, प्राप्त जानकारी के अनुसार नौरोजाबाद से कोहका 82 होते हुए शहपूरा जबलपुर जाने का यह सीधा रास्ता है, इसी मार्ग पर ग्राम पंचायत कोहका 82 के ग्राम छूहाई मे प्रधानमंत्री सड़क पर बनी पुरानी पुलिया बीते दिन भारी बारिश होने के कारण ढह गई है, जिस कारण लगभग 15 से 20 गाँव का सड़क के माध्यम से संपर्क टूट गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी मार्ग से ज्यादा तर यात्री बसें शहपूरा जाती है और शहपूरा से इस क्षेत्र के लोगों को जबलपुर के लिए सीधे बस की मिलती है, लेकिन इसी मार्ग पर बनी पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कई यात्री बसे दुलहरी मार्ग का सहारा लेकर शहपूरा तक पहुंची है, हालांकि उन्हें इस मार्ग से शाहपुरा पहुंचने तक 2 घंटे अधिक समय लग रहा है, जिस कारण बस यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ग्राम छूहाई मे बनी पुलिया की क्षतिग्रस्त की सूचना न होने कारण कई बसे क्षतिग्रस्त पुल तक पहुंच गई, और उन्हें वहाँ से वापस आकर दूसरे मार्ग से जाना पड़ रहा है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक संपन्न
शहडोल
जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य मेघा पवार की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में संपन्न हुई। मेघा पवार ने कहा कि बाल संरक्षण से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य करते हुए बेहतर परिणाम दें। उन्होंने कहा कि पास्को एक्ट से पीड़ित बच्चियों की सहायता के लिए सिंगल विंडो परीक्षण व्यवस्था जिला अस्पताल में की जाए। आपने कहा कि कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने हेतु जिले में संचालित एनआरसी तथा एसएनसीयू में कोई भी बेड खाली नहीं रहें। चिन्हित बच्चों को उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बच्चों को नशे की प्रवृत्ति से बचाने हेतु ऐसे स्थल जहां लोग इकट्ठे होकर नशा करते हैं। उन स्थानों को चिन्हित किया जाए तथा पुलिस गस्त की व्यवस्था की जाए। शैक्षणिक संस्थाओं के आस-पास नशीले पदार्थों के विक्रय पर रोक लगाई जाए। शालाओं में बच्चों को दिए जाने वाला मध्यान्ह भोजन गुणवत्तायुक्त हो तथा पर्याप्त मात्रा में भोजन बच्चों को दिलाना सुनिश्चित किया जाए। स्कूल शिक्षा विभाग तथा डीपीसी को उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों में फीस वृद्धि 10 प्रतिशत से अधिक नहीं हो। स्कूली बच्चों को अशासकीय स्कूलों द्वारा किसी विशेष दुकान से पुस्तकें खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जाए। ड्राप आउट बच्चों को शालाओं में दाखिला सुनिश्चित किया जाए।