बारिश के कारण 2 जिलो के कलेक्टर ने 2 दिन का किया अवकाश घोषित
अनूपपुर
ज़िले में आगामी 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने 7 जुलाई एवं 8 जुलाई को शैक्षणिक संस्थाओं में अवकाश घोषित किया है। विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम तथा छात्रहित में शासकीय एवं अशासकीय (मध्य प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त एवं सीबीएसई बोर्ड) शैक्षणिक संस्थाओं के लिए यह अवकाश घोषित किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो। अवकाश के कारण बाधित शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पूर्ति अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखंड लगाकर की जाएगी।
वही उमरिया जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी नालों में उफान एवं बाढ़ की स्थित के मद्देनजर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिले के सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों में आगामी 07 जुलाई एवं 08 जुलाई को अवकाश घोषित किया है,रविवार की देर शाम जारी आदेश में कलेक्टर ने भारी बारिश के कारण होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के मद्देनजर यह आदेश जारी किया है।