केशरवानी समाज की महिलाओं ने उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया हरियाली तीज का त्यौहार

केशरवानी समाज की महिलाओं ने उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया हरियाली तीज का त्यौहार 



अनूपपुर

केसरवानी समाज की महिला मंडल अनूपपुर के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धनश्री पैलेस में  26 जुलाई 2025 को हरियाली तीज का त्यौहार बड़े हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिला मंडल की मुख्य अतिथि के रूप में शहडोल से सत्यभामा केशरवानी एवं शांति केशरवानी कार्यक्रम में शामिल हुईं। अनूपपुर महिला मंडल की अध्यक्ष हेमलता उमेश केसरवानी ने बताया कि सर्वप्रथम समाज के कुलगुरु महर्षि कश्यप जी की पूजा अर्चना विधि-विधान से की गई।उसके बाद अतिथियों एवं वृद्ध महिलाओं का पुष्प एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के शुरुआत में समाज की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।जिसमें गीत,गजल,डांस,अंताक्षरी,जोक्स,कुर्सी दौड़ आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इसके साथ कई तरह के अन्य मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।साथ ही कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।तथा उपस्थित अतिथियों द्वारा महिलाओं को हरियाली तीज का महत्व बताया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।उक्त अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष हेमलता उमेश केसरवानी,उपाध्यक्ष रेखा महेंद्र केसरवानी,उपाध्यक्ष अर्चना संतोष केसरवानी,प्रिया राजकुमार केसरवानी,सचिव कविता केशरवानी,सह सचिव निर्मला अनिल केसरवानी,कोषाध्यक्ष जूही सुनील केसरवानी,सदस्य ममता गणेश केसरवानी,राम शैलेंद्र केसरवानी,मधु प्रकाश केसरवानी,रेखा राजेश केसरवानी, लक्ष्मी केसरवानी,सुजाता केसरवानी,रीना केसरवानी,संजना केसरवानी,श्रद्धा केसरवानी,दीपा केसरवानी,अंजना केसरवानी,आरती केसरवानी,वीणा केसरवानी,प्रीति केसरवानी,कीर्ति केसरवानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष के द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम के पश्चात अंत में सभी लोगों ने एक साथ स्नेह भोज किया तत्पश्चात कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget