नियम विरुद्ध 5 स्कूली बसों पर कार्यवाही, 29 हजार का जुर्माना
अनूपपुर
बिना परमिट व प्रदूषण प्रमाण-पत्र सहित 5 स्कूल बसों जिसमे लिटिल एंजिल एवं आदर्श विद्यालय रामनगर की स्कूल बसों पर कार्यवाही करके 29 हजार का जुर्माना लगाया है। यातायात पुलिस ने बच्चों को बताए यातायात के नियम छात्र-छत्राओं को बांटी चॉकलेट।
यातायात पुलिस का कहना है कि जहाँ बच्चे हों, वहाँ लापरवाही नहीं चल सकती इसी सोच के साथ अनूपपुर यातायात हाईवे चौकी पुलिस ने स्कूल वाहनों पर विशेष जांच अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्कूल बसों की गहन जाँच की जा रही है। जाँच के दौरान सामने आया कि 5 स्कूल बसें बिना वैध परमिट और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUC) एवं नियम विरुद्ध संचालन कर रही थीं। इन बसों पर 29 हजार का जुर्माना लगाकर बस संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई। स्कूल प्रबंधन और वाहन संचालकों को स्पष्ट संदेश दिए गए है कि बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगली बार नियमों की अनदेखी पर और कड़ी कार्रवाई होगी।