नगर परिषद ने आवास योजना 2.0 में रचा इतिहास, पहले प्रयास में ही 133 हितग्राहियों को मिला लाभ

नगर परिषद ने आवास योजना 2.0 में रचा इतिहास, पहले प्रयास में ही 133 हितग्राहियों को मिला लाभ


अनूपपुर

अनूपपुर जिले की नगर परिषद बरगवां-अमलाई ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। नगर निकाय के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत पहले ही प्रयास में 133 जरूरतमंद हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाया गया। यह कार्य नगर परिषद अध्यक्ष एवं उनकी टीम के समन्वित प्रयासों और समर्पण का परिणाम है, जिसे जिलेभर में सराहा जा रहा है।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर नगर परिषद की जनता ने हर्ष व्यक्त करते हुए अध्यक्ष गीता गुप्ता, उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता एवं समस्त पार्षदगण का आभार जताया है। आमजन का कहना है कि यह कार्य वास्तव में जनसेवा की भावना और पारदर्शिता का प्रत्यक्ष उदाहरण है। इस उपलब्धि को साकार करने में नगर परिषद के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का भी योगदान उल्लेखनीय रहा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) भूपेंद्र सिंह, सब इंजीनियर अंजनी प्रजापति, अकाउंटेंट अनुज गुप्ता, तथा परिषद के अन्य कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका से यह कार्य शीघ्रता और कुशलता से संपन्न हुआ।

नगर परिषद के इस प्रयास से अन्य निकायों के लिए भी एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत हुआ है। आवास योजना 2.0 के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार और नगर परिषद के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। जनप्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया है कि आगे भी इसी तरह पारदर्शिता और तत्परता से जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget