शराबियों के जमावड़े से बच्चों की सुरक्षा खतरे में, आंगनवाड़ी केन्द्र को स्थानांतरित करने की मांग
अनूपपुर
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिजुरी नगर के वार्ड क्रमांक 07 अंतर्गत कपिलधारा कॉलोनी के पीछे संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र को वहां से हटाकर आबादी के बीच किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। लक्ष्मीकांत त्रिपाठी एवं स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्तमान में आंगनवाड़ी केन्द्र के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। आए दिन वहां शराबियों की भीड़ रहती है तथा घर-घर में अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है।
स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है। उनका कहना है कि इस माहौल में बच्चों का सुरक्षित रहना मुश्किल है। शराबियों की उपस्थिति से आए दिन उत्पात और अशांति की स्थिति बनी रहती है जिससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास प्रभावित हो रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आंगनवाड़ी केन्द्र को किसी ऐसे स्थान पर स्थानांतरित किया जाए जहां माहौल सुरक्षित और शिक्षण योग्य हो। लोगों ने चेताया है कि यदि शीघ्र कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।