हत्या के आरोपियों तक पहुंची पुलिस पकड़े गये संदेहियों से हो रही पूंछताछ

हत्या के आरोपियों तक पहुंची पुलिस पकड़े गये संदेहियों से हो रही पूंछताछ


उमरिया 

जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमिलिया मे हुई शिवदयाल शुक्ला की हत्या के आरोपियों तक पहुंच गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले मे शहडोल पुलिस द्वारा 2-3 संदेहियों को पकड़ कर पाली पुलिस के सुपुर्द किया है। जिनसे सघन पूंछताछ की जा रही है। समझा जाता है कि जल्दी ही हत्याकांड का खुलासा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि अज्ञात बदमाशों ने गत 4 जून 2025 की रात अमिलिया निवासी शिवदयाल शुक्ला की नृशंस हत्या कर दी थी तथा उनके घर से हजारों रूपये की नगदी तथा सामान लूट कर ले गये थे। एक मांह बीत जाने के बाद भी अपराधियों की धर-पकड़ नहीं होने से मृतक का परिवार भयभीत था। जबकि गांव मे अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है। गत दिवस पीडि़त परिवार ने सैकड़ों लोगों के सांथ पुलिस महानिदेशक के नाम का ज्ञापन सौंप कर आरोपियों को पकड़े जाने की मांग की थी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget