पुलिस ने जुएं के फड़ में छापा, 9 जुआड़ी गिरफ्तार
उमरिया
पुलिस ने बीती रात जिले के चंदिया थाना क्षेत्र मे जुएं के फड़ पर दबिश देकर 9 लोगों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम तेंदुहा स्थित मंगल कोल के खेत मे पहुंच कर रेड कार्यवाही की गई। इस दौरान मौके पर 09 लोग टार्च की रोशनी मे जुआ खेलते हुये मिले। पुलिस को देख कर कई लोग भाग खड़े हुए, जबकि महेन्द्र श्रीवास्तव निवासी चंदिया को पकड़ लिया गया। जिसने बताया कि उसके सांथ वहां इस्माइल खान, स्वप्निल चतुर्वेदी, राजू चौबे, मुकेश गुप्ता, आनंद कुमार त्यागी, राजेश राय, प्रीतम मिश्रा एवं विनोद मरावी भी जुआ खेल रहे थे। इस कार्यवाही मे खेत पर बने मकान से एक मोबाइल, एक कार, दो मोटरसायकिल, एक स्कूटी, एक टार्च, 8300 रूपये नगद तथा 52 ताश के पत्ते जप्त कर सभी आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।