जिला न्यायालय परिसर में प्रेम मिलन करते दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, देखने वालो की लगी भीड़

जिला न्यायालय परिसर में प्रेम मिलन करते दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, देखने वालो की लगी भीड़


अनूपपुर

सावन महीना शुरू होते ही नाग-नागिन का जिक्र होना भी शुरू हो जाता है, यह महीना भगवान शिव के अलावा नाग की भी पूजा होती है। सावन मास में सांप के जोड़े कई जगहों पर नृत्य करते हुए मिल जाते हैं। सावन के प्रथम सोमवार के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह जिला सत्र न्यायलाय परिसर में नाग-नागिन का नृत्य लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। इस दृश्य को न्यायालय के कर्मचारियों सहित अन्य जनों ने अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर लियें।

सावन माह के पहले सोमवार के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह जिला सत्र न्यायलाय परिसर अनूपपुर में नाग नागिन के प्रेम मिलन का एक ऐसा नजारा दिखा जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। करीब आधा घंटे तक नाग नागिन का जोड़ा प्रेम मिलन में डूबा रहा, जैसे-जैसे लोगों तक इस जानकारी पहुंची तो इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई और वीडियो बनाने लगे। जैसे ही नाग नागिन के प्रेम मिलन में खलल पड़ गया और ये जोड़े झाड़ियों में गायब हो गए। फिलहाल लोगो द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सावन के महीने में नाग-नागिन का नृत्य या समागम एक आम घटना नहीं है, लेकिन इस दौरान सांपों को अक्सर जोड़ा बनाते और अठखेलियां करते देखा जा सकता है। यह दृश्य लोगों के लिए आकर्षक होता है और इसे शुभ माना जाता है, खासकर सावन के महीने में जब भगवान शिव और नागों की पूजा की जाती हैं। सावन का मौसम अमूमन सभी जानवरों के लिए मेटिंग का समय होता है। सर्फ विशेषज्ञ शशिधर अग्रवाल एवं छोटेलाल यादव के अनुसार सावन में नाग-नागिन का जोड़ा दिखाई देता है, तो उन्हें परेशान न करें, उन्हें देखने का आनंद लें, वह आपके रास्ते में हैं, तो उन्हें धीरे से दूर जाने दें, कोई खतरा महसूस होता है, तो स्थानीय अधिकारियों या सर्फ प्रहरियों से संपर्क करें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget