डेंटिंग पेंटिंग से मिली पक्षी राज को ठेका, बीच बाजार खड़ी हुई कंडम बस, निःशुल्क छात्र परिवहन सेवा की खुली पोल
उमरिया
जिले के मानपुर शासकीय सांदीपनि उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के विद्यालय आवागमन की सुविधा की दृष्टि गत निःशुल्क बस परिवहन सेवा का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह के कर कमलों के द्वारा किया गया था, उक्त परिवहन सेवा के रूट क्रमांक-7 दमना रूट की बस क्रमांक एमपी 18 पी 5587 जब अपने रूट के गांव के बच्चों को विद्यालय लेकर आ रही थी, तभी मानपुर-ब्योहारी मुख्य मार्ग पर ही पुरानी बाजार तिराहे के पास बंद पड़ गई, जिसे बस में सवार स्कूली बच्चों के द्वारा चालक और परिचालक द्वारा धक्का मरवाकर स्टार्ट करवाए जाने की भी खबर है, यहां पर सबसे बड़ी बात तो यह है कि बच्चों और बस के स्टाफ के द्वारा यह मशक्कत करने के बाद यह खुलासा हो पाया कि इसका डीजल ही खत्म हो गया है, जिसके बाद डीजल मंगाया गया और फिर बस में डालकर स्टार्ट भी किया गया, लेकिन फिर भी उक्त स्कूल बस स्टार्ट होकर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सकी। जन चर्चा का विषय है कि सरकार द्वारा आनन-फानन में वाहवाही लूटने के लिए उक्त बस परिवहन सेवा का संचालन पुरानी और कंडम बसों की डेंटिंग पेंटिंग कराकर शुरू तो कर दी गई, लेकिन उत्कृष्ट विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं हेतु निःशुल्क परिवहन कि इस सौगात की उद्घाटन दूसरे दिन ही पोल खुल गई ,सूत्रों की माने तो उक्त योजना में भी जिम्मेदारों के द्वारा पतीला लगाकर बंदर बांट की गई है, जिसकी बानगी उत्कृष्ट विद्यालय मानपुर के सामने खड़ी हुई उक्त सेवा की पक्षीराज बस सर्विस की एक और कंडम बस रूट क्रमांक-3 बल्हौंड़ एमपी 18 पी 7282 का अवलोकन करने पर स्पष्ट रूप से देखी गई, जिसे जल्दी बाजी के चलते ठीक से रंगाया पोताया तक नहीं जा सका ऐसे में शासकीय सांदीपनि उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय मानपुर में अध्यनरत दूर दराज के ग्रामीण विद्यार्थी निर्धारित समय पर विद्यालय तक कैसे पहुंच पाएंगे और कैसे अपना भविष्य निर्माण कर पाएंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है, विदित हो कि अध्यनरत विद्यार्थियों हेतु निशुल्क बस परिवहन सुविधा के तहत शासकीय सांदीपनि उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर में कुल 9 बसें आबंटित की गई है, उक्त योजना का विधिवत संचालन कल ही किया गया है।