जहरीली शराब पीने से चली गई युवक की जान, गांव गांव परोसी जा रही है अवैध शराब
*गांव-गांव बेची जा रही देसी शराब*
अनूपपुर
थाना चचाई अंतर्गत ग्राम चकेठी व सकोला में इन दिनों देसी शराब बनाई जा रही है जिसे वहां के पीने वाले युवा गलत दिशा में जा रहे हैं एक तरफ सरकार नशा मुक्ति अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ गांव में परोसे जाने वाली देसी शराब युवाओं की जान ले रही है ऐसा ही एक मामला ग्राम चकेठी और सकोला में देखने को मिला जहां भारत वर्मा निवासी चकेठी दिनाँक 15/07/25 की जान चली गई जहरीली शराब पीने से युवा की गई जान दो दिन तक अपने घर में पिलाई देसी शराब, ग्राम सकोला के वार्ड क्रमांक 11 से निकलकर सामने आ रही है यहां का निवासी भारत वर्मा उर्फ दादा पिता रामदीन वर्मा देसी शराब बनाने का काम करता है और अपने घर में शराब बनाता है और बेचता है जिसके कारण सामाजिक वातावरण खराब हो रहा है देर रात तक शराबियों का आना-जाना लगा रहता है शराबियों के द्वारा गाली गलौज करने से तथा रोड पर गाड़ी खड़ी होने से ग्रामीण जन पहले ही बहुत परेशान हो चुके हैं तथा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई शिकायतों के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई हद तब हो गई जब एक युवक की जान चली गई ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि चकेठी निवासी बिज्जू वर्मा पिता जुगला वर्मा जो कि भारत वर्मा के घर में शराब पीने से मौत हो गई कहानी यहीं पर नहीं रुकी बिना किसी को सूचना दिए भारत वर्मा उसे अपनी गाड़ी में लाद कर उसके घर पर फेक आया जहां युवक की मृत्यु हो गई परिजन काफी गरीब और असहाय होने के कारण कहीं शिकायत नहीं कर पाए यह युवा बिज्जू वर्मा अपने घर का पालन पोषण करता था क्या युवक की मौत के पीछे का रहस्य पुलिस प्रशासन पता लगा पाएगी और ऐसे जहरीली शराब परोसने वालों के ऊपर प्रशासन की कार्यवाही कब तक होगी।
कई गांवों में अवैध रूप से देसी शराब बनाई जा रही है। मिट्टी के बर्तनों और प्लास्टिक के ड्रमों में बनने वाली महुआ नकली शराब में मेथनॉल जैसे खतरनाक केमिकल मिलाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद घातक साबित होते हैं। यह शराब न केवल सस्ती होती है, बल्कि तेज नशा देती है, जिससे गरीब और मजदूर वर्ग इसे खरीदने के लिए मजबूर हो जाता है। शराब माफिया ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में शराब में मिलावट करते हैं। महंगे कैमिकल की जगह सस्ते और खतरनाक विकल्प मिलाए जाते हैं। नतीजा यह होता है कि कुछ घंटे के नशे के बाद पीने वालों की हालत बिगड़ने लगती है कई मामलों में अंधापन, किडनी फेल होना और मौत जैसी घटनाएं सामने आती हैं।ऐसे मे युवक की मौत के पीछे का रहस्य पुलिस प्रशासन पता लगा पाएगी और ऐसे जहरीली शराब परोसने वालों के ऊपर प्रशासन की कार्यवाही कब तक होगी।
इनका कहना है।
आपके द्वारा मुझे यह जानकारी मिली है इस मामले की जानकारी अभी तक थाने में नहीं आई है, जैसे ही मामले की जानकारी मुझे मिलती है वैसे ही मैं इसकी जांच करूंगा।
*सुंदरेश सिंह थाना प्रभारी चचाई*