चाय की दुकान पर रिश्वत लेने पहुंचे पटवारी गिरफ्तार
उमरिया
लोकायुक्त रीवा की टीम ने जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत इंदवार ग्राम मे हितग्राही से रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को ट्रैप किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरी टोला हलके का पटवारी भूपेंद्र सोनी एक किसान इन्दवार निवासी महेंद्र यादव से जमीन बटनवारे के केस में पैसे मांग रहा था। जिसकी शिकायत उसके द्वारा लोकायुक्त से की गई थी।
मामला सात हजार रुपये मे फिक्स होने के बाद बुधवार को शिकायतकर्ता ने पटवारी को अमरपुर गांव मे स्थित एक चाय की दुकान पर बुलाया, जहां लोकायुक्त की टीम पहले से ही मौजूद थी। जैसे ही महेंद्र यादव ने पटवारी को नोट सौंपे, आसपास खड़े लोकायुक्त के अमले ने उन्हें धर-दबोचा। आरोपी पटवारी से बांधवगढ़ रेस्ट हाउस में पूछताछ की जा रही है।