महिला अतिथि शिक्षकों ने प्राचार्य के ऊपर लगाये अभद्रता व दुर्व्यवहार का आरोप

महिला अतिथि शिक्षकों ने प्राचार्य के ऊपर लगाये अभद्रता व दुर्व्यवहार का आरोप

*थाना में हुई शिकायत पुलिस जांच में जुटी*


उमरिया 

जिले के पाली जनपद क्षेत्र के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत महिला अतिथि शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार की घटना प्रकाश में  आयी है । महिला अतिथि शिक्षकों के  साथ यह कृत्य विद्यालय के प्राचार्य  के द्वारा ही की जा रही है। बताया जाता है कि विद्यालय की  दो महिला शिक्षिकाये जो पिछले तीन वर्षों से अध्यापन कार्य करा रही है, ने  थाना बिरसिंहपुर पाली में इस बाबत एक शिकायत दर्ज कराई है।

महिला  अतिथि शिक्षिकाओं  शशि प्रिया सिंह उम्र 43 वर्ष और रितु सिंह यादव उम्र 41 वर्ष के द्वारा पाली पुलिस थाने में एक लिखित शिकायत के माध्यम से जानकारी दी है कि शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरबसपुर पाली के प्रचार्य हीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा उनके साथ अभद्र भाषा और अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है।

बताया गया कि वे विगत लगभग तीन वर्षों से विद्यालय में हिन्दी विषय की अतिथि शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि 2 जुलाई 2025 को जब वे विद्यालय में अपनी सेवा पुनः प्रारंभ करने पहुंचीं, तो प्रचार्य हीरेंद्र सिंह ने न केवल उनके साथ असम्मानजनक भाषा का प्रयोग किया, बल्कि समय सारणी को लेकर हुए विवाद में खुले तौर पर अभद्रता की। शिक्षिका ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में भी प्रचार्य द्वारा इसी तरह की भाषा का प्रयोग किया जा चुका है, जिससे उनका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। पुलिस को दी गई शिकायत में यह भी बताया गया कि सामान्य तौर पर शिक्षकों को पांच  काल खंड में अध्यापन कार्य  कराया जाने का समय सारणी बनायी गयी  है  जबकि नियमानुसार अधिकतम छह काल खंड  तक नियमानुसार अध्यापन कार्य लिया जा सकता है।

जबकि इस मामले में प्राचार्य हीरेन्द्र सिंह का कहना है कि  समय सारणी के पर अतिथि शिक्षकों को आपत्ति है जबकि हमारे व्दारा सभी शिक्षकों के लिए समान आचार व्यवहार किया जाता है। अतिथि शिक्षकों की आन लाईन ज्वानिंग के बाद भी विद्यालय नहीं आ रही बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थिति है।अभद्रता संबंधित बिषय पर प्राचार्य का कहना है कि सभी हम एक परिवार के है और सबके साथ समान व्यवहार किया जाता है, किसी भी शिक्षक के साथ हमारे व्दारा अभद्रता नहीं की जाती और न उस दिन ऐसी कोई बात कही गयी जिससे किसी को मानसिक पीड़ा पहुंचे। समय सारणी को लेकर अतिथि शिक्षक असंतुष्ट है, जबकि उन्हें नियमानुसार पांच पीरियड एलाट किए गए है । उन पर लगाए गए आरोप निराधार ,और बेबुनियाद है। यद्यपि यह  मामला  पुलिस थाने  और अनुविभागीय अधिकारी  राजस्व के यहाँ शिकायत दर्ज करा दी गई है।इन पर जांच होना अभी शेष बनी हुई है । जांच में असलियत सामने आयेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget