बारिश के कारण दीवार गिरी, घर के अंदर सो रहे महिला पुरूष की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

बारिश के कारण दीवार गिरी, घर के अंदर सो रहे महिला पुरूष की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी


शहडोल

जिले के केशवाही के मझौली क्षेत्र में एक दिलदहलाने वाला हादसा सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। बीती रात हुई तेज बारिश के कारण उनकी कच्ची दीवार गिर गई, जिससे वे सोते समय मलबे के नीचे दब गए। और दोनों की मौत हो गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना आज तड़के लगभग 4 बजे हुई। जवाहर महरा उम्र 65 और उनकी पत्नी डोमनिया महरा उम्र 60 अपने घर के भीतर सो रहे थे, जब अचानक दीवार उनके ऊपर गिर गई। जिसके नीचे दबने से दोनों बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई है,उनका पोता, जो पास ही सो रहे था वह सुरक्षित हैं।

पुलिस के अनुसार बाजू के कमरे में बुजुर्ग दंपति के पुत्र और बहू सोए हुए थे, दिवाल गिरने की तेज आवाज सुनकर दोनों ने दौड़ लगा दी, और आस पड़ोस के लोगों से मदद मांग कर मलबे को हटाया गया। घायल अवस्था में दोनों बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया है। पोता जो बुजुर्ग का दंपति के पास सोया हुआ था, वह जहां मालवा गिरा है वह उससे काफी दूर था।

चौकी प्रभारी आशीष झरिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, दुर्भाग्यवश, कच्चे मकान की दीवार तेज बारिश के कारण भीग गई थी और रात में गिर गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने तेज आवाज सुनकर दौड़कर मदद की। और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे को हटाकर दोनों को निकाला गया जब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी सुबह ही पुलिस को दी गई थी,जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंच अपनी जांच कर रही है। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले पर मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया है।मौके पर राजस्व व पुलिस के अधिकारी पहुंच रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget