नाबलिक का अपहरण कर लेंगिक शोषण करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी जिला अनूपपुर पुलिस द्वारा वहला फुसलाकर नाबलिक बालिका का अपहरण कर लेंगिक शोषण करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जिला जेल अनूपपुर दाखिल किया गया।
11 फरवरी 2025 को ग्राम लहसुना निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्ष 10 माह की नाबालिक बालिका के अचानक घर से लापता हो जाने की रिपोर्ट की गयी थी, जिस पर पुलिस सहायता केंद्र वेंकटनगर थाना जैतहरी में अपराध क्रं. 60/2025 धारा 137(2) BNS का पंजीबद्ध किया जाकर वेंकनटगर पुलिस द्वारा अपहर्ता की पता तलाश की जा रही थी, जो पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये अपहर्ता की पता तलाश की गई जो अपहर्ता को ग्राम वेंकटनगर थाना जैतहरी से दिनाँक 12 फरवरी 2025 को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया, विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 64(1), 87, 142 बीएनएस एवं धारा 3,4 पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया गया, घटना दिनांक से फरार आरोपियो की लगातार पता तलाश की जा रही थी, आरोपीगण योगेन्द्र सिंह भैना पिता सकरू सिंह भैना उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खोड़री मेयरटोला पु.स.के. वेंकटनगर थाना जैतहरी जिला अनपपुर व करम सिंह भैना उर्फ करण पिता पुसउराम भैना उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बम्हनी लोहारपारा थाना पैण्ड्रा जिला जीपीएम (छ.ग.) को वेंकटनगर में मिलने पर पूछतांछ कर घटना में प्रयुक्त प्लेटीना मोटरसायकल क्र.CG16 CE 3508 को मय कागजात के जप्त की गई, आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय अनूपपुर पेश किया गया, न्यायालय से जेल वांरट वनने पर उक्त आरोपी को जिला जेल अनूपपुर दाखिल किया गया ।