पांच लोगों ने मिल कर किया था बाघ का शिकार, तीन आरोपी गिरफ्तार
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व मे पांच लोगों ने एक बाघ का शिकार किया था। उक्त खुलासा रविवार को पकड़े गए आरोपी हरदुल बैगा से पूछताछ मे हुआ है। हरदुल से मिली जानकारी के आधार पर दो और आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जिन्हें मिलाकर इस मामले मे अब तक तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं। जबकि 2 की तलाश जारी है। बीटीआर के क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर विभागीय अमले ने गत दिवस ग्राम रोहनिया निवासी हरदुल बैगा नामक ग्रामीण के घर से बाघ के जबड़े, 13 नाखून, एक कैनाईन तथा तीन दांत जब्त किये गये थे।
इस घटना के बाद से विभाग मे हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इससे नागरिकों और वन्यजीव प्रेमियों मे भी चिंता व्याप्त है। इस बीच सोमवार सुबह हरदुल बैगा को न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे रिमांड पर लेकर पुनः पूछताछ की जाएगी। सीएफ डॉ.सहाय ने बताया कि आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बाघ के अन्य अवशेष भी जब्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्दी ही आरोपियों ने बाघ की हत्या कैसे और कहां की, यह भी जानकारी सामने आयेगी।
