तीन नकाबपोश हमलावरो नवयुवक को मारी गोली
उमरिया
जिले की कोयलांचल नगरी नौरोजाबाद मे एक युवक पर देशी कट्टे से जानलेवा हमला हुआ है। बताया गया है कि तीन नकाबपोश हमलावर शहर की 5 नंबर पानी टंकी के पास आये और वहां खड़े गुड्डन तिवारी पिता प्रदीप तिवारी पर दनादन फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान उन्होने करीब पांच राउण्ड फायर किये और मौके से फरार हो गये। जिनमे से कुछ गोलियां गुड्डन के हांथ और जांघ मे लगी हैं। वारदात की जानकारी मिलते ही थाना नौरोजाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। घटना के बाद घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे शहडोल रेफर किया गया है। अचानक हुई इस घटना से शहर मे हडक़ंप मच गया। सूत्रों का दावा है कि यह पूरी वारदात नशीले पदार्थो की स्मलिंग और सप्लाई से जुड़ी हुई है। थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा के मुताबिक पुलिस इस मामले की जांच और आरोपियों की पतासाजी मे जुटी हुई है।