41.5 हजार का 250 नग नशीला इंजेक्शन जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

41.5 हजार का 250 नग नशीला इंजेक्शन जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

कोतवाली थाना क्षेत्र रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कल्याणपुर का निवासी बादल गुप्ता अपने साथी राहुल मलिक निवासी पाण्डव नगर के साथ मोटरसायकिल लिये स्टेट बैंक के पास खडे़ हैं व नशीली इंजेक्शन बिक्री करने हेतु रखें हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर स्टेट बैंक पाण्डव नगर में दबिश दी गई। जहां दो व्यक्ति मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 18 जेडए 0889 लिये दिखे जो पुलिस को आता देखकर भागने लगे। जिन्हें कल्याणपुर में पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम क्रमशः बादल गुप्ता पिता मोहनलाल गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी कल्याणपुर एवं राहुल मलिक पिता शिवप्रसाद मलिक उम्र 32 वर्ष निवासी पाण्डवनगर का होना बताये। तलाशी लेने पर बैग में से कुल 250 नग नशीली इंजेक्शन कुल कीमती 41,500 रूपये की बरामद हुई। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त नशीली इंजेक्शन एवं मोटर सायकिल को जप्त कर उक्त आरोपी बादल एवं राहुल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उक्त आरोपियों ने अन्य दो आरोपी ऋषभ तिवारी एवं अजय कुशवाहा का घटना में शामिल होना बताया। जिस पर पुलिस द्वारा सभी चारो आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget