बेहोश अज्ञात युवक की अस्पताल पहुंचने के पूर्व मृत्यु
अनूपपुर
अजमेर से दुर्ग की ओर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 18214 के इंजन के पास लगे जनरल बोगी में एक अज्ञात युवक जो 40 से 45 वर्ष के लगभग उम्र का है, अचेत अवस्था में पढ़ें होने की सूचना पर आर,पी,एफ,पुलिस द्वारा जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार हेतु ले जाया गया, जहां परीक्षण पर अज्ञात युवक को डियूटी डॉक्टर ने मृत घोषित किया, मृतक के शव को जिला अस्पताल अनूपपुर में सुरक्षित रखा गया है, रेल पुलिस चौकी प्रभारी अनूपपुर राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने बताया कि मृतक के पास से दिनांक 7 जुलाई 2025 की दो जनरल टिकट उस्लापुर(बिलासपुर) से अजमेर का प्राप्त हुआ है, मृतक के पहचान की कोशिश की जा रही है, रेल्वे पुलिसचौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने आम जनों से मृतक की पहचान कर परिजनों एवं पुलिस को सूचित किए जाने की अपील की है।