समाचार 01 फ़ोटो 01

सर्च वारंट के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी, एसडीएम के इशारे पर दादा दादी के घर से आयुष पहुँचा मामा के घर

*नियम विरुद्ध हुई कार्यवाही, वारिस की चाह में भाई बहन ने रचा चक्रव्यूह*

अनूपपुर

जब भैया भए कोतवाल तो डर काहे का, जी हां मध्य प्रदेश शासन के अफसर शाह इन दिनों ऐसी ही कहावत को चरितार्थ करते रीवा से अनूपपुर तक देखे जा सकते हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण इनकी मनमानी कार्यप्रणाली है, जो खुद ब खुद अपने कारनामों को बयां कर रही है, प्रदेश की अधिकारी लॉबी ऐसे सारे नियम कानून को दरकिनार कर कानून की नाफरमानी पर उतारू है, जिला अंतर्गत ग्राम कैलोरी निवासी प्रमिल मिश्रा का अपनी पत्नी अंजली मिश्रा से किसी बात को लेकर अनबन हो गई और पत्नी अंजलि नाराज होकर अपने मायके कटनी चली गई, अंजली मिश्रा अपने 4 साल के बेटे को पति प्रमिल मिश्रा के पास से छोड़कर चली गई, लेकिन मिश्रा परिवार को क्या पता था की उनकी बहू अंजनी मिश्रा अपने बेटे को अपने पास बुलाने का एक नायाब तरीका अपनाएगी, आपको बता दें कि अंजली मिश्रा का भाई अनुराग तिवारी जो कि एसडीएम रीवा के पद पर पदस्थ है, उन पर पीड़ित मिश्रा परिवार का आरोप है कि एसडीएम अनुराग तिवारी अनूपपुर के तत्कालीन एसडीएम कमलेश पुरी से बातचीत कर अपने भांजे आयुष मिश्रा को बलपूर्वक उठवा लेने का तना-बना बुना और बकायादे मिश्रा परिवार के चिराग को बलपूर्वक बिना किसी न्यायालीन  प्रक्रिया को पूरा किए बगैर घर से उठावाकर बाल कल्याण अनूपपुर को जबरन दबाव बनाकर दिलवा दिया गया, इस पूरी नाटकीय कार्रवाई से असंतुष्ट मिश्रा परिवार के मुखिया लल्लू मिश्रा ने जब सूचना के अधिकार के तहत मिली हुई जानकारी की नकल पढ़ी तो उनके होश उड़ गए जिसमें साफ- तौर पर लिखा था कि यह मामला धारा 97 , 98 की परिधि में नहीं आता, इसलिए एसडीम कार्यालय से इन्हें स्वतंत्र कर इन्हें बच्चा आयुष मिश्रा को वापस दिया गया है, जबकि इस पूरे मामले में अधिकारियों ने मनमानी का चाबुक चलाते हुए आयुष मिश्रा को बाल कल्याण तथा फिर वहां से उसकी मां अंजलि मिश्रा के पास भेज दिया गया, हद तो तब हो गई जब शिकायतकर्ता लल्लू मिश्र ने सीएम हेल्पलाइन में एसडीएम अनुराग तिवारी की शिकायत करते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की, लेकिन शिकायत रीवा के जिस अधिकारी के नाम की थी वह अधिकारी अनुराग तिवारी एसडीम स्वयं अपनी शिकायत की जांच कर उसे ठंडे बस्ती में डाल दिया।

*क्या है पूरा मामला*

27 मई  2022 को कैलोरी निवासी लल्लू मिश्र के घर थाना चचाई पुलिस के 10 से 12 जवान आ धंमकते हैं और पूरे परिवार को धमकाते हुए लल्लू मिश्र को अपने ही पोते आयुष मिश्रा को अगवा कर जबरदस्ती अपने घर में रखने की बात कहते हैं और कल एसडीएम कोर्ट में आपका बुलावा है यह कहकर बिना कोई नोटिस दिए चले जाते हैं, 27 मई दोबारा इन्हें जबरन घर से एसडीएम कोर्ट अनूपपुर ले जाया गया, जहां पर पहले से मौजूद आयुष मिश्रा की मां अंजली मिश्रा मौजूद थी, जिसने अपने औपचारिक कथन में प्रमिला मिश्रा से 11 वर्ष पूर्व विवाह होना बताया गया एवं कहा गया कि मैं कन्या विद्यालय परिसर अनूपपुर शिक्षिका पद कार्यरत हूं, आवेदक गण द्वारा मुझे गाली गलौज व मारपीट करने को आमदा होते हैं, इस कारण मैं 6-7 महीने से पुत्र के  साथ अलग रहने लगी हूं, लगभग 3 महीने पहले आवेदन एवं कुछ अन्य आदमियों के साथ एक गाड़ी में आए और आवेदिका के साथ मारपीट कर जबरदस्ती बलपूर्वक मेरे पुत्र को छीन कर ले गए मैं कई बार अपने पुत्र से मिलने गई लेकिन पुत्र से मिलने नहीं दिया गया, अंजली मिश्रा द्वारा एसडीएम कोर्ट में नाटकीय ढंग से दिए गए बयान की ही अगर बात की जाए तो जब उनके साथ मारपीट की गई या उनसे उनका बच्चा छीन कर ले जाया गया तो उसकी रिपोर्ट उन्होंने  संबंधित थाने में दर्ज क्यों नहीं की, जिस कन्या परिसर में बच्चा छीना गया वह पूरी तरह सीसी के टीवी कैमरे की निगरानी में है, आखिर सीसीटीवी फुटेज को सबूत बनाकर पेश क्यो नही किया गया, जबकि पति प्रमिल मिश्रा की कथन के अनुसार कहां गया कि हम पति-पत्नी के बीच कभी कोई विवाद हुआ ही नहीं, हम पति-पत्नी को अलग करने के लिए मेरी पत्नी का भाई एसडीएम अनुराग तिवारी द्वारा स्क्रिप्ट पहले से ही लिखी जा रही थी।

*यह कैसी कार्यवाही* 

सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत एसडीएम कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार 27 मई  2022 को पुलिस थाना चचाई द्वारा सर्च वारंट की तामिली करने लल्लू मिश्रा के घर गई थी, लेकिन प्रश्न नहीं उठता है कि जब 27 मई का सर्च वारंट है तो पुलिस एक दिन पहले लल्लू मिश्र के घर क्या करने गई थी, वही इस पूरे मामले में दोनों पक्षों का कथन एसडीएम कार्यालय में 27 मई  को ही दर्ज किया गया, मतलब यह है कि वारंट की तामिली और दोनों पक्षों का कथन एक ही दिन एसडीएम कार्यालय में  बिना किसी पूर्व नोटिस के हो गया जानकारी में उल्लेख किया गया कि प्रकरण 4 वर्षीय पुत्र के विधिक कस्टडी के संबंध में है, जिसकी अधिकारिता सिविल न्यायालय को है, अतः आवेदक द्वारा प्रस्तुत आवेदन धारा 97,98 की परिधि मे ना होने से अस्वीकार किया जाता है, पक्षकारों को पूर्णत: स्वतंत्र किया जाता है, जबकि आरोपी है कि दबाव बनाकर एसडीएम कार्यालय से आयुष मिश्रा को बाल कल्याण भिजवा दिया गया, इस वक्त आयुष मिश्रा अपनी मां अंजली मिश्रा के पास है, एसडीएम कार्यालय अनूपपुर से यदि मामला निरस्त कर दोनों पक्षों को स्वतंत्र किया गया तो फिर बिना न्यायालय के फैसले के आयुष मिश्रा अपनी मां के पास कैसे पहुंच गया, यह समझ से परे है एसडीएम कार्यालय की पूरी कार्रवाई तथा आयुष मिश्रा का बिना किसी न्यायालीन  कार्रवाई की अपने मां के पास होना है संबंधित अधिकारियों को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है

*पीड़ित परिवार ने की शिकायत*

पीड़ित मिश्रा परिवार ने  इस पूरे मामले की शिकायत पीएमओ ऑफिस सहित सीएम हेल्पलाइन में भी की थी शिकायत क्रमांक पीएमओ पी जी  / डी/2023/0242070 सीएम हेल्पलाइन शिकायत क्रमांक 2467 1042 लेकिन सभी शिकायतें एसडीएम साहब के प्रभाव में डाक के तीन पात साबित हुई, क्योंकि सभी शिकायत के जांच अधिकारी खुद एसडीएम अनुराग तिवारी रहे हैं अब यह तो लाजमी है कोई भी अधिकारी अपने खिलाफ जांच गलत कैसे लिखेगा। पीड़ित ने कई शिकायत कर चुका है मगर अभी तक न्याय नही मिल पाया है।

इनका कहना है।

इस मामले में एसडीएम अनूपपुर को कॉल किया गया तो उनका मोबाइल रिसीव नही हुआ।

समाचार 02 फ़ोटो 02

मुख्यमंत्री जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 50 करोड़ की लागत से निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण

अनूपपुर

मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 4 जुलाई 2025 को कोतमा नगर के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 74 जल संरक्षण संरचनाओ के लोकार्पण जिसकी कुल लागत 50 करोड रुपए का करने के लिए दोपहर 2:00 बजे पहुंच रहे हैं। जिनके आगमन को लेकर कोतमा नगर में भाजपा की बैठक संपन्न हुई इस बैठक में मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल एवं कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम का मार्गदर्शन भाजपा के कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंत्री दिलीप जायसवाल कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाएं। आयोजित हो रहे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं दिलीप जायसवाल कुटीर एवं ग्रामोउद्योग विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, दिलीप अहिरवार वन एवं पर्यावरण विभाग राज्य मंत्री, शहडोल संसदीय क्षेत्र की संसद श्रीमती हिमाद्री सिंह कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल तथा भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम की गरिमामय  उपस्थिति रहेगी। कोतमा नगर के कार्यकर्ताओं को कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता की इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए नगर की सजावट से लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी जाए जिससे कि कार्यक्रम भव्य रूप से सफल बनाया जा सके। मंत्री दिलीप जायसवाल ने कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड का निरीक्षण करते हुए जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और अपना मार्गदर्शन कार्यक्रम को लेकर उपस्थित अधिकारियों को दिया। 

समाचार 03 फ़ोटो 03

खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, खाली पड़े प्लाट में मिला शव, पूर्व बस संचालक था मृतक

शहडोल। 

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढार रोड स्थित शास्त्रीय नगर वार्ड 23 में पूर्व बस संचालक ने खुद गोली मार कर आत्महत्या कर ली, घटना की जानकारी शहर में जैसे ही लगी वैसे घटनास्थल पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, घटना की सूचना के बाद डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन 1 घंटे से अधिक समय गुजर जाने के बाद कोतवाली टी आई मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई , काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे । कोतवाली के शास्त्री नगर में राजन बहादुर सिंह (राजन दादा) (62)का घर है,और वह पूर्व बस संचालक थे, पुलिस के अनुसार घर के ठीक बाजू में खाली पड़े प्लाट में उनका शव मिला है। मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने बताया कि गोली गर्दन के ऊपर लगी है। बंदूक मौके पर शव के पास पड़ी है। बंदूक 12 बोर राइफल बताई गई है।

परिजनों ने बताया कि राजेंद्र बहादुर सिंह सैनिक स्कूल की छात्र थे। लोगो के मुताबिक वह काफी खुश मिजाज व्यक्ति थे। मौके पर एक घंटे बाद पहुंचे कोतवाली टी आई ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि उनके घर के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने बीमारी से परेशान होने का जिक्र किया है। हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट जप्त कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है, मौके पर एफएसएल डॉक्टरों की टीम भी पहुंची है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

किसान पर भालू ने किया हमला, खेत मे कर रहे थे काम, सिर में गंभीर चोट, मेडिकल कालेज रेफर

शहडोल

जैतपुर वन परिक्षेत्र के कुम्हेडीन गांव में खेत में काम कर रहे किसान पर भालू ने हमला कर उसे बुरी तरीके से जख्मी कर दिया। घटना के बाद परिजन घायल को लेकर जैतपुर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। घटना के बाद केशवाही रेंजर ने अपने स्टाफ को अस्पताल भेजा था, लेकिन घायल मेडिकल कॉलेज रेफर हो चुका था। घटना जैतपुर वन परिक्षेत्र की है, लेकिन जैतपुर का स्टाफ मौके पर नहीं पहुंचा।

परिजनों ने बताया कि सुखलाल सिंह पिता रामटहल (46) घर के पास स्थित खेत में काम कर रहे थे। तभी पीछे से भालू आ पहुंचा और सुखलाल पर हमला बोल दिया। इसके बाद सुखलाल ने चिल्लाना शुरू किया। चीख पुकार की आवाज सुनकर, परिजन मौके पर दौड़कर गए। भीड़ को देखा भालू मौके से भाग गया। घटना में सुखलाल के सर में गंभीर चोट पहुंची है। घटना के बाद परिजन घायल को लेकर जैतपुर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत देख डॉक्टर ने सुखलाल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी के बाद केशवाही वन विभाग के टीम अस्पताल पहुंची थी, लेकिन उसके पहले ही घायल मेडिकल कॉलेज रेफर हो गया था। वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार जैतपुर वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई है, लेकिन अमला मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में गुस्सा है।

वहीं, इस मामले में जैतपुर रेंजर राहुल सिखरवार से जब बात की गई तो उन्हों ने कहा कि भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल हुआ है। उसका उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, मैंने कर्मचारियों को कहा है मौके पर जाकर देख लें। घायल के उपचार में जो भी खर्च होगा उसे वन विभाग वहन करेगा। मेडिकल कॉलेज से अगर निजी अस्पताल भी घायल को रेफर किया जाता है तो पूरा खर्च वन विभाग देगा। इस क्षेत्र में भालू की संख्या अधिक है। हम समय-समय पर लोगों को जागरूक रहने की सलाह भी देते हैं।

समाचार 05 फ़ोटो 05 

पोस्ट आफिस के भवन निर्माण में न्यायालय ने स्थगन आदेश न देते हुए अपील की खारिज

अनूपपुर

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल मैडम ने अनूपपुर पोस्ट आफिस की भूमि पर याचिकाकर्ता नौसाबा सहीन पत्नी मोहम्मद असलम और मोहम्मद असलम पिता इसहाक मोहम्मद को स्थगन देने से इंकार करते हुये उनके स्थगन अपील को निरस्त कर दिया। मामले में शासन और पोस्ट आफिस अनूपपुर की ओर से जिला शासकीय अभिभाषक अनूपपुर पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने पैरवी की।

जिला शासकीय अभिभाषक अनूपपुर पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि नौसाबा सहीन पत्नी मोहम्मद असलम और मोहम्मद असलम पिता इसहाक मोहम्मद ने पोस्ट आफिस की शासकीय भूमि खसरा नं0 296/2 रकवा 0.101 हेक्टेयर पर अवैध वाउन्ड्री वाल बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया था जिसे प्रशासन द्वारा नियमानुसार अतिक्रमण के विरूद्व कार्यवाही करते हुये उक्त अवैध दीवाल को गिरा दिया और पोस्ट आफिस अनूपपुर ने अपनी उक्त भूमि पर नियमानुसार कब्जा कर भवन निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया। 

वादी नौसाबा सहीन पत्नी मोहम्मद असलम और मोहम्मद असलम पिता इसहाक मोहम्मद ने व्यवहार न्यायाधीश अनूपपुर पारूल जैन के समक्ष दावा प्रस्तुत करते हुये स्थगन का आवेदन भी प्रस्तुत किया जिसकी विधिवत सुनवाई की जाकर न्यायालय ने वादी के आवेदन को निरस्त कर दिया। जिससे असंतुष्ट होकर वादिया और उसके पति ने अपीलीय न्यायालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल मैडम के समक्ष अपील प्रस्तुत की जिसकी न्यायालय द्वारा विधिवत सुनवाई की गई और वादी और प्रतिवादीगण के तर्क श्रवण किये गये। अपीलार्थी नौसाबा सहीन पत्नी मोहम्मद असलम और मोहम्मद असलम पिता इसहाक मोहम्मद की उक्त दोनेा अपील 15/24 और 16/24 को निरस्त कर निचली अदालत के आदेश को सही माना और पोस्ट ऑफिस अनूपपुर की भूमि पर किसी भी प्रकार की स्थगन देने से इंकार कर दिया हैं।

समाचार 06 फ़ोटो 06

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर युवाओं ने लोगों को बांटे कपड़े के थैले, बताए प्लास्टिक के दुष्परिणाम

उमरिया

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को इकट्ठा कर कपड़े का थैला वितरण किया एवं पॉलीथिन व प्लास्टिक का दुष्परिणाम बताया व उपस्थित लोगों को प्लास्टिक के थैले व पॉलीथिन उपयोग न करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।

टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने  कहा कि हर साल 3 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया जाता है। इस दिन का खास उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण और प्राकृतिक पर्यावरण पर इसके हानिकारक प्रभाव को रोकना है। क्योंकि प्लास्टिक पर्यावरण को ज्यादा नुकसान पहुंचाती है और 1 प्लास्टिक बैग को नष्ट होने में 100 से 500 साल का वक्त लगता हैं।पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने व प्रदूषण से बचाने के लिए प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने की समझाइश भी दी।प्लास्टिक का उपयोग बंद कर सभी को कपड़े की बनी थैलियों का उपयोग करना चाहिए, जिससे पर्यावरण की सुरक्षित रहेगा व स्वास्थ्य की रक्षा भी होती रहेगी।इसके साथ ही सभी सदस्यों ने पूरे वर्ष कपड़े से बने बैग का उपयोग करने व अन्य लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक  वायु व पर्यावरण के लिए घातक है। इसके प्रयोग को रोकने के लिए जागरूक होने के साथ ही प्लास्टिक का उपयोग न करें। आत्मनिर्भरता के साथ घर से ही सामान लेने कपड़े की थैली, कागज की थैली, बेग लेकर निकलें। स्वयं की पहल अन्य भी अपनाएं, यह हमारा प्रयास हो। युवाओं ने आमजनों  को प्लास्टिक बैग का उपयोग न करने की शपथ दिलाई।इस दौरान हिमांशु  तिवारी,शिखा बर्मन,श्रीराम तिवारी,  एवं सभी उपस्थित रहे।

समाचार 07 फ़ोटो 07

स्वास्थ्य केंद्र की दुर्दशा पर हाईकोर्ट सख्त, 7 दिन में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए आदेश

अनूपपुर

वार्ड क्रमांक 11, नगर परिषद बनगवां राजनगर के पार्षद विकास प्रताप सिंह द्वारा राजनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति को लेकर दिनांक 6 जून 2025 को माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में जनहित याचिका क्रमांक WP/20174/2025 दाखिल की गई थी। इस याचिका को वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्दार्थ गोटिया द्वारा प्रस्तुत किया गया था। 9 जून 2025 को युगल पीठ द्वारा शासन को सभी मांगे जैसे डॉक्टर, तकनीकी स्टाफ, एंबुलेंस, दवाइयां (एंटी वेनम व एंटी रेबीज), मेडिकल सुविधाएं आदि—को लेकर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन शासन द्वारा सिर्फ औपचारिकता निभाते हुए हफ्ते में केवल दो दिन के लिए एक डॉक्टर की तैनाती की गई, वह भी कुछ ही घंटों के लिए, जोकि जनता और न्यायालय दोनों के लिए अस्वीकार्य था। मुख्य न्यायाधीश ने शासन को लगाई फटकार 3 जुलाई 2025 को पुनः सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश महोदय ने शासन को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर को पूर्ण सुविधाओं के साथ तत्काल सुचारू किया जाए। डॉक्टर, एंबुलेंस, मेडिकल स्टाफ, एंटी वेनम, एंटी रेबीज, तकनीकी स्टाफ सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। सात दिनों के भीतर कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ने वाली सड़क (रोड) की मरम्मत भी अनिवार्य रूप से की जाए। यह निर्णय स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीरता और प्रशासनिक उदासीनता पर स्पष्ट संदेश है कि जनता के स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता। अब नजरें शासन पर टिकी हैं कि 7 दिनों में आदेश का कितना पालन होता है।

समाचार 08

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर फर्जी मुकदमा के खिलाफ मुख्यमंत्री का होगा विरोध

अनूपपुर

4 जुलाई 2025 को अनूपपुर जिले के कोतमा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगमन हो रहा है। जहां एक ओर सम्पूर्ण जिला प्रशासन एवं भारतीय जनता पार्टी के नेतागण मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में लगा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता गुड्डू चौहान मुख्यमंत्री का विरोध करने की रणनीति में लग गए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता गुड्डू चौहान ने बकायदे स्थानीय प्रशासन को अनुमति/सूचित करते हुए बताया कि अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले गरीब, शोषित, पीड़ित, वंचित वर्ग के लिए लगातार लड़ाई लड़नें वाले मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा विगत दिवस अशोकनगर जिले में एक युवक को मल खिलाये जाने जैसी अमानवीय घटना का विरोध करने तथा पीड़ित को न्याय दिलाने के लिये पहल करने पर मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा हमारे नेता न्याययोद्धा जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर के मुंगावली थाने में फर्जी एफ आई आर दर्ज कराई गई है। जिसका विरोध करते हुए कल दिनांक 4 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कोतमा आगमन पर हम सभी कांग्रेस जनों द्वारा हमारे नेता जीतू पटवारी के खिलाफ फर्जी एफ आई आर दर्ज कराये जाने के विरोध में काला झण्डा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेसजन दोपहर 12 बजे गांधी चौक कोतमा मे एकत्र होकर हेलीपैड/सभास्थल के लिये कूच करेंगे। गुड्डू चौहान की इस सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया हैं एवं मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए और कड़े इंतजाम करने में लग गया है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget