समाचार 01 फ़ोटो 01
सब्जी व्यापारी ने पूर्व किन्नर विधायक शबनम-मौसी पर लूटपाट का आरोप, थाना में हुईं शिकायत
अनूपपुर
पूर्व किन्नर विधायक शबनम मौसी पर लूटपाट और मारपीट का आरोप लगा है। विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है। विवाद को लेकर अमलाई बाबू चौक निवासी सब्जी व्यापारी राहुल कुमार सोनी ने बुधवार को चचाई थाने में शिकायत की है। हालांकि अभी केस दर्ज नहीं हुआ है। राहुल के मुताबिक, चार महीने पहले मेरे घर में बेटा हुआ है। बधाई देने शबनम मौसी अपने 8 से 10 किन्नर साथियों के साथ मेरे घर आईं। उन्होंने बधाई के रूप में 21 हजार रुपए मांगे। मेरी मां और पत्नी ने 1100 रुपए दिए। इस पर शबनम मौसी ने बद्दुआ देना शुरू कर दिया। मेरी मां से कहा- तेरा पोता नहीं रहेगा।
शिकायतकर्ता राहुल के मुताबिक मेरी पत्नी ने फोन पर मुझे इसकी जानकारी दी। मैं अनूपपुर में था। मैंने इन्हें (शबनम मौसी को) फोन लगाया। रिक्वेस्ट की कि झुमके वापस कर दो, लेकिन उनका कहना था कि बधाई के 21 हजार रुपए दे और ले जा। मैं 21 सौ रुपए देने के लिए रेडी हुआ। मैंने चचाई थाने में शिकायत की है। पुलिस से इन पर कार्रवाई करे और मेरा सामान वापस दिलाए।
मामले में शबनम मौसी का कहना है कि राहुल सोनी की 4 साल पहले शादी हुई थी। शादी में हमने बधाई मांगी थी तो 6 माह बाद 11 हजार रुपए की बधाई मिली थी। उसके बाद जब उसे लड़का हुआ तो एक बार फिर बधाई मांगने के लिए गए। शबनम मौसी देश की पहली किन्नर विधायक रह चुकी हैं। उन्होंने साल 2000 में शहडोल जिले की सोहागपुर सीट से उपचुनाव जीता था। ये सीट तत्कालीन कांग्रेस विधायक रहे कृष्णपाल सिंह की मौत के बाद खाली हुई थी। शबनम ने भाजपा के लल्लू सिंह को 17 हजार 800 से ज्यादा वोटों से हराया था। हालांकि, साल 2003 के विधानसभा चुनाव में उन्हें केवल 1400 वोट मिले और वह बुरी तरह हारी थीं।
समाचार 02 फ़ोटो 02
माता-पिता के साथ खेत गई 4 वर्षीय मासूम बालिका की कुँए में गिरने से हुई मौत
शहडोल
जिले के जैतपुर के बिरौड़ी में 4 साल की पारुल अगरिया की कुएं में डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब उसके माता-पिता खेत में काम कर रहे थे और बच्ची पास में ही खेल रही थी। खेलते-खेलते पारुल अचानक कुएं में गिर गई, जिससे उसकी जान चली गई।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब पारुल के माता-पिता खेत में रोपाई कर रहे थे। उनका ध्यान बच्ची पर था, लेकिन खेलते हुए वह कुएं के नजदीक पहुंच गई और उसमें गिर गई। कुएं से तेज आवाज सुनकर माता-पिता और आस-पास के अन्य लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि जब तक पारुल को कुएं से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। इस हादसे ने बिरौड़ी गांव में शोक का माहौल बना दिया है। पारुल के माता-पिता गहरे सदमे में हैं। पारुल की मां ने कहा, हमने कभी नहीं सोचा था कि खेलते-खेलते हमारी बेटी हमें छोड़ देगी। इस घटना ने हमारी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया है। थाना प्रभारी जैतपुर जिया उल हक ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें कि इससे पहले सोहागपुर में तीन भाइयों की नाले में डूबने से मंगलवार शाम मौत हुई थी।
समाचार 03 फ़ोटो 03
जंगल में जुआ खेल रहे पांच जुआरी गिरफ्तार, 5 लाख का सामान सहित 14 बाइक जप्त
शहडोल
जिले के बुढार थाना क्षेत्र के छादा जंगल में जुआ खेल रहे जुआरियों को बुढार पुलिस ने गिरफ्तार कर नगद रुपए एवम एक दर्जन से अधिक बाइक जप्त कर कार्यवाही को अंजाम दिया है। कई दिनों से यहां जुआ फड़ संचालित हो रहा था, लोगों की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही की है। पांच जुआरियों के कब्जे से 3250 नगद रुपए बरामद हुए है।कुल मशरूका की कीमत पांच लाख से अधिक है।
बुढार पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के छादा जंगल में स्थित तालाब के समीप आम के पेड़ के नीचे ताश के पत्तों में लोग हार जीत का दाव लग रहे थे, कई दिनों से जुआरी इस क्षेत्र में फंड संचालित किए हुए थे। स्थानीय लोगों ने मंगलवार पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चारो तरफ से घेरा बंदी कर जुआरियों को पकड़ा है। थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ जुआरी भागने में सफल रहे, लेकिन पांच को हमारी टीम ने गिरफ्तार कर लिए है। पकड़े गए जुआरियों में आशीष शर्मा पिता शिव प्रसाद शर्मा (27)बरतरा ,मोहमद तनवीर पिता अय्यार वार्ड 21 शहडोल,राकेश पटेल पिता रघु पटेल कंचनपुर,सुदीप जैसवाल पिता विनोद जायसवाल जमुई,रोशन लोधी पिता विष्णु लोधी जमुई शामिल है।
पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 3250 रुपए नगद जप्त किए हैं,एवं मौके से 14 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है। जिसकी कुल कीमत पांच लाख 50 हजार है।पुलिस के अनुसार दो दर्जन से अधिक लोग एक साथ बैठकर जुआ खेल रहे थे।पुलिस को देखकर अन्य जुआरी भाग गए हैं। पुलिस ने पांचों जुआरियों को थाने लाया है,मोटरसाइकिल को पुलिस ने जप्त कर लिया है।आरोपियों के विरुद्ध कई धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है,इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ सहायक उप निरीक्षक राजा भैया बागरी प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र एवम अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
समाचार 04 फोटो 04
नर भालू का मिला शव, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत की आशंका, जांच शुरू
शहडोल
जिले के वनपरिक्षेत्र अमझोर अंतर्गत वनसुकली में एक नर भालू की मृत अवस्था में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंच गया और भालू के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, भालू की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आकाशीय बिजली के चपेट में आने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है।
वनसुकली बीट के राजस्व क्षेत्र में स्थानीय निवासियों ने भालू के शव को देखा और इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे वन परिक्षेत्र अधिकारी तरुणेन्द्र सिंह ने बताया कि भालू के शव को कब्जे में लेकर डॉग स्क्वॉड की मदद से आस-पास सर्चिंग कराई गई है। भालू के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं और शिकार के कोई निशान नहीं मिले हैं।
इस घटना ने वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण के मुद्दे को एक बार फिर से सामने ला दिया है। अमझोर वन मंडल की टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि भालू के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। तरुणेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि भालू बिजली गिरने से मारा गया हो, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। ब्यौहारी के गोदवाल वन परिक्षेत्र में बीते दिनो भालू की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था। वह घटना को एक माह भी नहीं बीते अब दूसरे भालू की मौत ने वन विभाग की गस्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
समाचार 05 फ़ोटो 05
कार्यालय का सामान चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया शासकीय कर्मचारी, थाने में हुई शिकायत
*अभी तक नही हुई कोई कार्यवाही*
शहडोल
भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद जिम्मेदार कर्मचारी निजी लाभ के लिए नियमों को ताक पर रखने से नहीं चूक रहे। जिले की जयसिंहनगर नगर परिषद में सामने आए ताजा मामले ने सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहाँ परिषद कार्यालय से दो दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी स्वयं चोर बन बैठे और कार्यालय में रखे सामान को चोरी करने की योजना बनाकर छुट्टी के दिन उसे अंजाम देने पहुंचे। सीएमओ द्वारा जयसिंहनगर थाना में दी गई शिकायत के अनुसार शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे बसंतलाल यादव और घुरसेन सिंह बिना किसी अनुमति के नगर परिषद में रखे हैंडपंप उपयोग हेतु लिंक रॉड एवं अन्य सामान को एक बिना नंबर की ऑटो में लादकर ले जा रहे थे। उसी समय एक स्थानीय लोगों की सूचना पर सीएमओ के निर्देशन में नपा परिषद के कर्मचारियों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
दोनों कर्मचारियों की इतनी मजाल नही कि वे किसी भी अधिकारी की शह के बिना सामग्री उठाकर बाहर ले जाएं। जानकारों के अनुसार नगर परिषद के जल शाखा सहित अन्य शाखाओं के प्रभारी लंबे समय से बिना निगरानी के अपने मनमर्जी के तर्ज पर अपने कार्यों को चला रहे है, जिसमें आए दिन सामग्री की निकासी हो रही है, लेकिन सामग्री के उपयोग का उल्लेख किसी पंजी में नहीं है। यह भी संदेह जताया जा रहा है कि चोरी का यह मामला सिर्फ एक उदाहरण है यदि प्रभारियों द्वारा कराए गए कार्यों के सामग्रियों की जांच की जाए तो कई सामग्रियों की अनुउपयोगिता सामने आ सकती है। बताया जा रहा है कि चोरी किया गया लिंक रॉड एवं अन्य सामान नगर की ही एक निजी दुकान में बेचे जाने की मंशा थी।
शिकायत के बाद भी दोनों आरोपी कर्मचारी अभी भी नगर परिषद कार्यालय में ड्यूटी कर रहे हैं। सीएमओ द्वारा नोटिस तो दिया गया और विभागीय कार्रवाई की शुरुआत तेजी से नहीं कि जा रही है। संभवतः स्थानीय कई नेताओं का दबाव इस कार्रवाई में बाधक बन रहा है। ऐसे में आम जनता का भरोसा सरकारी संस्थानों से उठना स्वाभाविक है। नगर परिषद में हुए इस प्रकरण ने साफ कर दिया है कि अब खुद शासकीय कार्यालय भी सुरक्षित नहीं हैं।
*इनका कहना है*
दोनों कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है मगर जवाब प्राप्त नही हुआ है, दूसरी नोटिस जारी की जा रही है। कार्य में कर्मचारी अनुपस्थित है, जब तक संतोषजनक जवाब नहीं मिलेगा कार्य पर नहीं रखा जायेगा, जल्द की कार्यमुक्त की कार्रवाई की जाएगी।
*सचिन कचेर सीएमओ, नगर परिषद जयसिंहनगर*
थाने में सूचना प्राप्त हुई है, जांच कर जल्द एफआईआर दर्ज की जाएगी।
*अजय बैगा थाना प्रभारी, जयसिंहनगर*
समाचार 06 फ़ोटो 06
नाले मे नहाने गए तीन भाईयों की डूबकर हुई मौत, गांव में मातम का माहौल
शहडोल
जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोहनियां मे नाले मे नहाते समय तीन भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों मे साहिल यादव 09 तथा शौर्य यादव 07 पिता बृजेश यादव तथा उनका चचेरा भाई शिवम यादव पिता शिवलाल यादव 10 शामिल हैं। सभी मृतक ग्राम रोहनिया केरहाई टोला थाना सोहागपुर के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक तीनों बालक स्कूल से घर वापस लौटे थे। उस दौरान उनके माता-पिता खेत मे काम कर रहे थे। जिसका फायदा उठाते हुए बच्चे समीप स्थित एक नाले मे नहाने चले गये।
बताया गया है कि नाले के पास गांव का एक और बालक पहले से मौजूद था। जिसने उन तीनों को गहरा पानी होने की बात कह कर नहाने से मना किया, परंतु उन्होने उसकी बात नहीं मानी। थोड़ी ही देर मे वे पानी के अंदर समा गये। तीनो को डूबता देख बालक दौड़ता हुआ गांव पहुंचा और लोगों की इसकी जानकारी दी। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तीनों डूब चुके थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को नाले से निकलवाया और उन्हे पीएम के लिये रवाना किया। इस भीषण दुर्घटना से पूरे गांव मे मातम पसर गया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
चार साल की बच्ची की कुएं में डूबने से मौत, माता-पिता के साथ खेत पर गई थी
शहडोल
जिले के जैतपुर के बिरौड़ी में 4 साल की पारुल अगरिया की कुएं में डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब उसके माता-पिता खेत में काम कर रहे थे और बच्ची पास में ही खेल रही थी। खेलते-खेलते पारुल अचानक कुएं में गिर गई, जिससे उसकी जान चली गई।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब पारुल के माता-पिता खेत में रोपाई कर रहे थे। उनका ध्यान बच्ची पर था, लेकिन खेलते हुए वह कुएं के नजदीक पहुंच गई और उसमें गिर गई। कुएं से तेज आवाज सुनकर माता-पिता और आस-पास के अन्य लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि जब तक पारुल को कुएं से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। इस हादसे ने बिरौड़ी गांव में शोक का माहौल बना दिया है। पारुल के माता-पिता गहरे सदमे में हैं। पारुल की मां ने कहा, हमने कभी नहीं सोचा था कि खेलते-खेलते हमारी बेटी हमें छोड़ देगी। इस घटना ने हमारी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया है। थाना प्रभारी जैतपुर जिया उल हक ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें कि इससे पहले सोहागपुर में तीन भाइयों की नाले में डूबने से मंगलवार शाम मौत हुई थी।
समाचार 08 फ़ोटो 08
पवित्र नगरी अमरकंटक में गुरु पूर्णिमा पर आश्रमों में भक्तिपूर्वक होगा गुरु पूजन
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक में आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाई जाने वाली गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नगर के विभिन्न आश्रमों में शिष्यों एवं भक्त श्रद्धालुओं द्वारा परंपरागत धार्मिक विधि-विधान से गुरु पूजन एवं पादुका पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर नगर में व्यापक तैयारियां की गई हैं तथा विभिन्न आश्रमों में भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। कल्याण सेवा आश्रम में आश्रम प्रमुख तपस्वी बाबा कल्याण दास महाराज अपने शिष्यों के बीच उपस्थित रहेंगे। दूर-दराज से शिष्य एवं श्रद्धालु आश्रम में पहुंचना प्रारंभ कर चुके हैं। गुरु पूर्णिमा के दिन प्रातःकाल पादुका पूजन एवं गुरु पूजन के साथ विशाल भंडारा (प्रसादी) का आयोजन होगा।
शांति कुटी आश्रम में 4 जुलाई से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा प्रारंभ हो चुकी है, जिसका वाचन पं. श्रीकांत शास्त्री कर रहे हैं। गुरु पूर्णिमा के दिन आश्रम परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मार्कंडेय आश्रम में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्णानंद महाराज के शिष्यों एवं भक्तों द्वारा गुरु पूजन एवं पादुका पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर भोजन प्रसादी भी कराई जाएगी।
नगर परिषद कार्यालय के समीप लगे विशाल पंडाल में राष्ट्र संत परम पूज्य चिन्मयानंद बापू जी का गुरु पूर्णिमा महोत्सव 10 जुलाई, गुरुवार को आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रातःकाल से पादुका पूजन, गुरु पूजन एवं दीक्षा कार्यक्रम होंगे। यहां सात दिवसीय संगीत मय शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है, जिसके यजमान छत्तीसगढ़ मस्तूरी निवासी किशोर तिवारी एवं किरण तिवारी सपत्नीक हैं। गौरतलब है कि आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाई जाने वाली गुरु पूर्णिमा पर अमरकंटक के विभिन्न आश्रमों एवं स्थलों पर भक्ति, साधना और अध्यात्म से जुड़ी विशेष धार्मिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
महिला के गले से सोने का चैन छीनकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
अशोक त्रिपाठी पिता रामेश्वर त्रिपाठी उम्र 58 वर्ष निवासी काॅलेज काॅलोनी बुढ़ार, हाल निवासी रावल मार्केट ओ.पी.एम. थाना अमलाई, जिला शहडोल द्वारा थाना अमलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वे ड्यूटी पर गए हुए थे। वापस लौटने पर जब वे अपने बड़े भाई रविंद्र त्रिपाठी के घर रावल मार्केट ओ.पी.एम. पहुंचे, तब उनकी माता पान कुवर त्रिपाठी उम्र 80 वर्ष ने उन्हें बताया कि उसी दिन एक अज्ञात व्यक्ति घर आया और पानी मांगने लगा। जैसे ही वे पानी देने के लिए झुकीं, उस व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चैन छीन ली और मौके से भाग गया।
उक्त घटना पर थाना अमलाई में अपराध क्रमांक 212/25 धारा 300(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई। तत्परता से की गई कार्यवाही में आरोपी लालचंद केवट निवासी रावल मार्केट को गिरफ्तार लिया गया। आरोपी के कब्जे से छीनी गई सोने की चैन कीमत करीब 80 हजार रूपये बरामद की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। थाना अमलाई पुलिस द्वारा की गई तत्परता से न केवल आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी संभव हो सकी, बल्कि पीड़िता की अमानत भी शीघ्रता से बरामद की गई है।