गाय से टकराई बाइक एक ही परिवार के 4 घायल
उमरिया
नौरोजाबाद। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई सडक़ दुर्घटना मे मासूम बच्ची सहित एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया गया है कि प्रभाकर बैगा पिता सिद्ध कुमार 32 अपनी पत्नि सोम बाई 26, बिटिया प्राची 3 तथा शकुंतला बाई पति संदीप बैगा 28 निवासी करही टोला करकेली बाइक पर सवार होकर करकेली से छुहाई जा रहे थे। इसी दौरान बंधा नाला के पास अचानक उनकी बाईक एक गाय से जा टकराई। इस हादसे मे सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिन्हे 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।