38वीं तीन दिवसीय क्षेत्रीय एथलेटिक खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन, विजेता हुए सम्मानित

38वीं तीन दिवसीय क्षेत्रीय एथलेटिक खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन, विजेता हुए सम्मानित

*बिलासपुर क्लस्टर बना ओवरऑल विनर, रायपुर क्लस्टर उपविजेता*


अनूपपुर/अमरकंटक

पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, अमरकंटक में दिनांक 17 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक आयोजित 38वीं तीन दिवसीय क्षेत्रीय स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता का समापन समारोह अत्यंत उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आशीष शुक्ला की अध्यक्षता में तथा जिला क्रीड़ा अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का संचालन सफलतापूर्वक किया गया। प्रातः 6 बजे से सायं 5 बजे तक चले खेल आयोजनों में प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह में सभी विजेताओं को प्राचार्य आशीष शुक्ला द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में प्रतियोगिता को सफल बनाने वाले सभी अधिकारियों, शारीरिक शिक्षकों, शिक्षकों, छात्रों एवं सहयोगी स्टाफ का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। वरिष्ठ शिक्षक डी.एस. सेंगर ने उपस्थित जनसमुदाय को हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार बनती हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उमाशंकर पांडे मुन्नू  (वरिष्ठ पत्रकार) की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। मंच संचालन की जिम्मेदारी आर.के. झा, सचिन जाटव, शेख वाहिद एवं अंबिका राय ने कुशलता से निभाई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget