2.7 लाख अन्य स्वामित्व की भूमि का विक्रय अनुबन्ध कर किया धोखाधड़ी आरोपी गिरफ्तार
अमूप
कोतवाली अनूपपुर पुलिस व्दारा ग्राम डिडवापानी में अन्य व्यक्ति के स्वामित्व की भूमि का विक्रय अनुबन्ध कर 2 लाख 7 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने का आरोपी नहरसाय उराव निवासी ग्राम डिडवापानी अनूपपुर को धोखाधड़ी के अपराधिक प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्टकर्ता पुष्पा बड़ा पति पतरस बड़ा उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड न. 09, बाबा कालोनी, अनूपपुर द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराई गई कि नईहरसाय पिता बलेश्वर उराव उम्र 54 वर्ष निवासी डिड़वापानी, अनूपपुर के द्वारा पटवारी हल्का जमुड़ी की खसरा नम्बर 14/2 रकबा 1.2140 हेक्टयर को अपना होना बताकर अलग अलग तिथियों में पैसे की लेन देन की लिखापढी स्टाम्प पर कराया जाकर विक्रय अनुबंध पत्र सम्पादित कराकर 207000 रूपये आवेदिका से प्राप्त कर लिया गया। कुछ दिनों पहले रिपोर्ट कर्ता को मालूम चला कि खसरा न. 14/2 की जमीन तो बेचने के लिए अनुबंध करने वाले नईहरसाय के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है, बल्कि नेहरुलाल निवासी डीडवापानी के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। कोतवाली पुलिस व्दारा राजस्व विभाग से हल्का जमुड़ी राजस्व मण्डल अनूपपुर जिला अनूपपुर के खसरा नम्बर 14/2 रकबा 1.2140 हेक्टयर भूमि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जो उक्त भूमि नेहरूलाल पिता धूम्मा उराव के नाम पर दर्ज होना पाया गया है।
सम्पूर्ण शिकायत जांच पर पाया गया कि हल्का जमुड़ी राजस्व मण्डल अनूपपुर जिला अनूपपुर के खसरा नम्बर 14/2 रकबा 1.2140 हेक्टयर भूमि जो नेहरूलाल पिता धूम्मा उराव के नाम पर दर्ज है, जिसे नईहरसाय उराव के द्वारा अपनी जमीन होना बताकर अलग अलग तिथियों में आवेदिका से राशि प्राप्त कर लेने देन की लिखापढी स्टाम्प में कराकर विक्रय अनुबंध पत्र सम्पादित कराकर आवेदिका से 2,07000 रूपये की धोखाधड़ी करना पाया गया है, टी. आई.कोतवाली अरविंद जैन, सहायक उप निरीक्षक संतोष वर्मा एवं आरक्षक प्रकाश तिवारी द्वारा आरोपी नईहरसाय पिता बलेश्वर उराब उम्र 54 वर्ष निवासी डिडवापानी अनूपपुर जो thana कोतवाली अनूपपुर के अपराध क्र. 373/2025 धारा 420 भा.द.वि. में गिरफ्तार किया गया है।