पी.आर.टी. महाविद्यालय में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा कार्यक्रम, 120 छात्र छात्राओं ने समझे यातायात के नियम

पी.आर.टी. महाविद्यालय में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा कार्यक्रम, 120 छात्र छात्राओं ने समझे यातायात के नियम


अनूपपुर

सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है , यातायात प्रभारी अनूपपुर द्वारा पी.आर.टी.महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित बच्चों को क्रमशः निम्न बिंदुओं जानकारी दी गई।थाना प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि  सड़क दुर्घटना घटित होने के मुख्य कारण तेज गति से वाहन चलाना, शराब के नशे में वाहन चलाना, ब्रेकिंग डिस्टेंस( सुरक्षित दूरी) ना रखते हुए वाहन चलाना, गलत तरीके से आगे वाले वाहन को ओवरटेक करना, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाना, निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी या माल का वहन कर वाहन चलाना, रोड पर लगे रोड साइन की अनदेखी करना, गलत तरीके से रोड क्रॉस करना, नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाना, पर्याप्त नींद लिए बिना अनिद्रा की स्थिति में वाहन चलाना , मालवाहकों  में सवारी करना है। वाहन  हमेशा निर्धारित एवं सुरक्षित गति में चलाएं, नशे की हालत  में वाहन ना चलाएं, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें, रोड पर चलते समय आगे चल रहे वाहन से लगभग 10 से 15 मीटर की दूरी आवश्यक रूप से रखें, ओवरटेक करने से बचे अतिआवश्यक होने पर ही सावधानी रखते हुए दाहिने तरफ से ओवरटेक करे।

मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन ना चलाएं, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दें, वाहन का समय-समय पर मेंटीनेंस करवाए, जिससे वाहन के ब्रेक फेल होने या टायर फटने से होने वाले एक्सीडेंट से बचा जा सके, अनिद्रा या थकान की स्थिति में वाहन चलाने से बचे, ग्रामीण सड़क मार्ग से मुख्य सड़क पर आते समय वाहन धीमा करें, आने जाने वाले वाहनों को देखकर ही मुख्य सड़क पर आए। वापस मुख्य सड़क से ग्रामीण मार्ग पर आते समय इंडिकेटर का उपयोग जरूर करें। रोड पर पैदल चलते समय आवश्यक सावधानी बरते।मालवाहक यान जैसे ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप, मेटाडोर आदि वाहनों में बैठ कर आवागमन करते है, इनका निर्माण सवारियों की सुरक्षा की दृष्टि से नहीं होता, इनके पलटने की संभावना रहती है। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget