बागेश्वर पूजन महोत्सव, आस्था के महाकुंभ में 12 वैश्य जोड़े करेंगे बाबा महादेव का रुद्राभिषेक

बागेश्वर पूजन महोत्सव, आस्था के महाकुंभ में 12 वैश्य जोड़े करेंगे बाबा महादेव का रुद्राभिषेक


शहडोल 

पवित्र श्रावण मास का आरंभ होते ही भगवान भोले के  भक्तों में आस्था ,भक्ति  और अपने ईस्ट के प्रति समर्पण के साथ खासा उत्साह देखा जा रहा है, नगर तथा आसपास समूचे विराट आंचल के शिवालय  हर हर महादेव के जयकारों से गुंजयमान हो रहे है, श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ भक्ति मे लीन नजर आ रहे हैं, कहीं कोई वैष्णव भोलेनाथ को कावड़ लेकर जल चढ़ाने जा रहे हैं तो कहीं  शिवालयों में अनुष्ठान तथा रुद्राभिषेक कर महादेव की सेवा में भक्त मंडली तत्पर है, इसी क्रम मे 20 जुलाई रविवार को बुढार मे होने वाले बाबा बागेश्वर पूजन महोत्सव की तैयारी में कसौधन वैश्य समाज भी जुट गया है, अपने ईस्ट देव बाबा बागेश्वर महादेव के पूजा तथा अनुष्ठान के संबंध में समाज के संभागीय सचिव बृजेंद्र गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष श्रावण मास में कसौधन वैश्य समाज द्वारा बागेश्वर पूजन महोत्सव का आयोजन कर महादेव का आशीर्वाद लिया जाता है, इस वर्ष भी बुढार स्थित सिंधी धर्मशाला मे पूजन महोत्सव का भव्य आयोजन 20 जुलाई को  किया जाना है, आयोजन  के दौरान विविध प्रकार धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे जिसमें

सर्वप्रथम प्रातः 9 बजे से 12:00 बजे तक बाबा भोले नाथ का रुद्राभिषेक जिसमें समाज के 12 जोड़ो द्वारा 12 ज्योतिर्लिंग का ध्यान कर अनुष्ठान में शामिल हों रुद्राभिषेक एवं पूजन करेंगे उपरांत 12:30 बजे से 1:30 तक सिंधी धर्मशाला से शोभायात्रा का आरंभ होगा, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस धर्मशाला मे समापन होगा, तत्पश्चात 1:30 बजे से 3:30 तक भोजन प्रसाद भंडारा उपरांत सायं 4:00 बजे से 5:00 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान उपरांत शाम 5:00 बजे हाई टी ,का स्वाद लेकर वैश्य बंधु ,महोत्सव से विदा लेंगे और अपने-अपने गंतव्य की  और रवाना होंगे। कसौधन वैश्य समाज के संभागीय अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने संभाग भर के सभी वैश्य बंधुओ से अपना अपना प्रतिष्ठान बंद कर वार्षिक पूजन महोत्सव मे शामिल होने की अपील की है, जिससे सभी वैश्य बंधुओ भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद मिल सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget