समाचार 10
यातायात पर जागरूकता व लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन
अनूपपुर
संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में जिले की यातायात प्रभारी श्रीमती ज्योति दुबे जी से शिष्टाचार भेंट की गई। इस मुलाकात के दौरान 05 जुलाई 2025 को एक यातायात नियम जागरूकता एवं लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर ज्योति दुबे ने यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा और युवाओं की भागीदारी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है और युवाओं को इसके प्रति सजग होना अत्यंत आवश्यक है। शिविर में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़, तथा यातायात नियमों से संबंधित जानकारी दी जाएगी। यह कार्यक्रम पीआरटी महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी रहेगा।इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।