SECL कर्मचारी की खुलेआम गुंडागर्दी, 11 लोगों के साथ मिलकर युवक से गाली देकर की मारपीट, क्षेत्र में दहशत, देखे वायरल वीडियो👇
अनुपपुर
जिले के अमलाई में राज बुक स्टोर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एसईसीएल कर्मचारी इंटक यूनियन के एक तथाकथित नेता ने करीब 11 लोगों के साथ मिलकर एक युवक पर सरेआम हमला बोल दिया जमकर मारपीट व गाली गलौच की। शिकायतकर्ता ओमप्रकाश पटेल के अनुसार, वह शाम करीब 6:30 बजे टाटा पंच ई-व्ही कार से किताब की दुकान पर कॉपी लेने गया था। इसी दौरान अमरजीत सिंह नामक व्यक्ति, जो खुद को एईसीएल का कर्मचारी और यूनियन नेता बताता है, ने मामूली बात पर पहले गाली-गलौज की और फिर साथियों के साथ मिलकर दुकान से घसीटकर बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।
*देखे मारपीट का वायरल वीडियो, वीडियो अभद्र गाली का उपयोग हुआ है, कृपया वीडियो एयर फ़ोन लगाकर देखे व सुने👇*
गाड़ी बीच में क्यों खड़ी की है बे कहकर शुरू हुई बहस कुछ ही मिनटों में हिंसक हो गई। अमरजीत सिंह के साथ मौजूद कैलाश गौटिया, गोपाल सिंह, और अन्य अज्ञात लोगों ने ओमप्रकाश को घेर लिया और लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया। हमले के दौरान आरोपी चिल्लाते हुए माँ की गाली देते हुए बोले कि आज तुझे जान से खत्म कर देंगे।घटना में ओमप्रकाश के होंठ फट गए, खून बहने लगा और जब उसके दोस्त दीपक कुमार ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी पेट में मारा गया। इस घटना ने एसईसीएल कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यूनियन का दबदबा अब खुलेआम गुंडागर्दी में बदलता जा रहा है, नियम कानून क्या इनकी जेब मे है।
थाना चचाई में शिकायत के बाद अपराध संख्या 0186/2025 धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले की जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति कर रहे हैं। क्षेत्र में दहशत का माहौल है, लोगो ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों में गहरा रोष है और वे मांग कर रहे हैं कि इस तरह की गुंडागर्दी करने वाले तथाकथित नेताओं पर तत्काल गिरफ्तारी हो और एसईसीएल प्रबन्धन इस मामले में जबाब देकर ऐसे कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही करे।