अवैध रेत का परिवहन करते ट्रेक्ट ट्राली को पुलिस ने किया जप्त

अवैध रेत का परिवहन करते ट्रेक्ट ट्राली को पुलिस ने किया जप्त


अनूपपुर 

जिले के वेकंटनगर में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की अलान नदी सुलखारी में एक स्वराज ट्रेक्टर अवैध रेत खनिज अलान नदी सुलखारी घाट से ट्राली में रेत खनिज लोड़ कर सुलखारी तरफ आने वाला है, सूचना पर अलान नदी घाट सुलखारी घाट से सुलखारी गांव की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर पुलिस टीम पहुँची तो सुलखारी अलान नदी घाट तरफ से सुलखारी गांव की ओर आते हुये एक नीले रंग का स्वराज ट्रेक्टर विना नबंर का आता दिखा जो पुलिस को देखकर ट्राली को खाली करने हेतु उठाकर अंधेरे में भाग गया, जिससे रेत जमीन पर गिर गई, करीब आधा घन मीटर अवैध रेत खनिज ट्राली में लोड़ पाया गया। स्वराज 735 एफ.ई. ट्रेक्टर विना रजिस्ट्रेशन नबंर लिखा जिसका इंजन नबंर- 1358/SHA01315 एवं चेंचिस नबंर- MBNCA49AMSTA 37183 है बिना नबंर पीले रंग की ट्राली में लोड़ आधा घन मीटर अवैध रेत खनिज किमती 1 हजार रुपये एवं ट्रेक्टर किमती 5 लाख रूपये को जप्त किया। उक्त ट्रेक्टर के चालक को अवैध रेत उत्खन्न परिवहन में संलिप्त पाये जाने से चालक की तलाश ग्राम सुलखारी में की गई, आरोपी के न मिलने पर ट्रेक्टर ट्राली सहित लोड़ अवैध रेत खनिज सहित पुलिस सहायता केन्द्र वेंकटनगर परिसर में खड़ा करवाया गया। अज्ञात चालक एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध पु.स.के. वेंकटनगर थाना जैतहरी में अपराध 0/25 धारा-303(2), 317(5), बीएनएस एवं 4/21 खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget