समाचार 01 फ़ोटो 01

पुलिस के कार्य मे बाधा डालने वाले, हाथापाई करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

अनूपपुर/कोतमा

जिले के थाना कोतमा क्षेत्र में पुलिस के शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने वाले तीन आरोपियों को कोतमा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहाँ से उन्हें जेल वारंट पर जिला जेल अनूपपुर भेजा गया।

13 जून की रात्रि को थाना कोतमा के अपराध क्रमांक 106/25 धारा 13 जुआ एक्ट में फरार आरोपी मो. आकिब पिता अब्दुल रसीद उर्फ छेद्दी, जो लगातार सूचना देने के बाद भी थाने में उपस्थित नहीं हो रहा था, उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम ने दबिश दी। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी मो. आकिब के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई और प्रधान आरक्षक संजीव त्रिपाठी एवं रामखेलावन यादव के साथ धक्‍का-मुक्‍की, अश्लील गाली-गलौज कर उन्हें जबरन घर के अंदर कर बंधक बना लिया गया था। प्रधान आररक्षक संजीव त्रिपाठी की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया था।

शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ पुलिस को बंधक बनाने की कोशिश और उनसे धक्‍का मुक्‍की करने के पर पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों जिनमें मो. आकिब पिता अब्दुल रसीद उर्फ छेद्दी, अब्दुल रसीद उर्फ छेद्दी पिता अब्दुल समद एवं अब्दुल मुईद पिता अब्दुल समद को गिरफ्तार कर उन्‍हे जेल भेज दिया गया है। वहीं दो आरोपी अब्दुल मुजीब पिता अब्दुल समद एवं अब्दुल बांके पिता अब्दुल समद सभी निवासी ग्राम लहसुई थाना कोतमा अब भी मौके से फरार है, जहां पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

विजय पंडा बने असेंबली आफ़ एम पी जर्नलिस्ट जिला अध्यक्ष, लोगो ने दी शुभकामनाएं

अनूपपुर

असेंबली आफ़ एम पी जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा के निर्देश पर, प्रांतीय उपाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह के अनुशंसा पर, संभाग अध्यक्ष नीरज गुप्ता व संभाग महासचिव आनंद पाण्डेय की सहमति पर, विजय पंडा को असेंबली आफ़ एम पी जर्नलिस्ट्स अनूपपुर जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विजय पंडा कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अनूपपुर व शहडोल जिले में पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विजय पंडा इससे पहले कार्यवाहक जिलाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे थे। इनके नियुक्ति से असेंबली आफ़ एम पी जर्नलिस्ट्स यूनियन को इनकी मेहनत, लगन व कार्यकुशलता से संघटन को मजबूती मिलेगा। इनके जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पूर्व की जिला कार्यकारिणी की नियुक्ति रद्द कर दी गयी हैं। असेंबली आफ़ एम पी जर्नलिस्ट्स पत्रकारों का संगठन है जो कि श्रम विभाग में पंजीकृत हैं। प्रदेश अध्यक्ष का मानना है कि जब कार्य का बंटवारा हो जाता है तो काम गति पकड़ लेता है। विजय पंडा की नियुक्ति से जिला संगठन में हर्ष का माहौल है, लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। बधाई देने वाले में संभागीय अध्यक्ष नीरज गुप्ता , संभागीय महासचिव आनंद पाण्डेय , संभागीय सचिव मिश्रा, संभागीय कार्यवाहक अध्यक्ष विनय शुक्ला, शहडोल जिलाध्यक्ष विनय मिश्रा, जुगल किशोर, उमरिया जिला अध्यक्ष राजू गुप्ता, अनूपपुर जिला महासचिव श्रीराम केवट , अनूपपुर जिला सचिव विकास कुमार साह, अनूपपुर तहसील अध्यक्ष सुदीप्ता मंडल, अनूपपुर तहसील उपाध्यक्ष नितेश सिंह परमार, अनूपपुर तहसील उपाध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा, अनूपपुर नगर अध्यक्ष अविरल गौतम, कोतमा ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार बैस, कोतमा ब्लॉक सचिव मुनेंद्र यादव, कोतमा ब्लॉक उपाध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय, अनूपपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष मानवेंद्र विक्रम सिंह,  कोतमा ब्लॉक उपाध्यक्ष इंद्रपाल यादव, आदि संगठन के पदाधिकारी ने बधाई दी।

समाचार 03 फ़ोटो 03

चीरघर बना कबाड़खाना, लगा कचरो का अंबार, नही हो रही साफ सफाई, प्रशासन नहीं ले रहा सुधि

अनूपपुर/अमरकंटक

जिले के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में मृतक जनों के किए जाने वाले शव विच्छेदन का घर चीरघर पूरी तरह से कबाड़ खाने में तब्दील हो गया है, पोस्टमार्टम किए जाने वाले भवन के अंदर की दशा देखने लायक है, वहां पूरी तरह से कचरा जमा हुआ है, साफ सफाई नहीं है, चीर घर में आवारा पशुओं ने अपना डेरा जमा लिया है। पवित्र नगरी अमरकंटक के चीर घर में दुर्दशा का आलम है, उक्त चीरघर में मृतक के शव को किन परिस्थितियों में विच्छेदन किया जाता होगा, इसका अंदाजा आप सहज ही लगा सकते हैं, बने कमरों के अंदर गंदगी का साम्राज्य है, अब उक्त भवन कबाड़ खाने की स्थिति में आ गया है, ना तो उक्त भवन का साफ सफाई की जाती और ना ही आवश्यक मरम्मत सुधार तथा उक्त भवन का रंग रोगन ही किया जाता है, इसके साथ ही उक्त चीज घर भवन के दरवाजे की हालत बहुत ज्यादा खराब है, भवन के साथ न्याय नहीं हो रहा आखिरकार चीरघर भवन की व्यवस्था की जिम्मेदारी किस विभाग के पास है, आखिर प्रशासन इस दिशा में क्यों ध्यान नहीं दे रहा । आवश्यकता पड़ने पर मृतक का शव को शायंकाल या रात्रि में उक्त चीर घर में रखा जाता है, चीरघर तक पहुंचने वाला रास्ता भी बेहद खराब हालत में है, क्या जिला प्रशासन या स्थानीय नगर परिषद अमरकंटक इस ओर ध्यान देकर आवश्यक कार्यवाही कर चीरघर का सुधार मरम्मत तथा साफ सफाई आदि करने की जहमत उठयेगा। या फिर उसे इस हाल में रहने देगा, क्या स्थानीय जनप्रतिनिधि चीर घर का कायाकल्प करने हेतु प्रयास करेंगे।

समाचार 04 फ़ोटो 04

बोलेरो कांड से मचा हड़कंप, अमन की मौत के अफवाह पर बंद का आह्वान, प्रशासन पर उठे सवाल

अनूपपुर/कोतमा

जिले के कोतमा नगर में बोलेरो वाहन से युवक अमन नामदेव को कुचलने की घटना के बाद पूरे नगर में आक्रोश फैल गया है। अमन गंभीर रूप से घायल होने के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था, जहां बाद में उसकी मृत्यु की अफवाह खबर ने नगरवासियों को झकझोर दिया। इस घटना के विरोध में नगर बंद का आह्वान किया गया, और पूरे जिले की पुलिस बल को आनन-फानन में कोतमा में तैनात कर दिया गया। प्रशासन की इस तत्परता पर नागरिकों ने सवाल उठाए हैं कि जब नगर में निरंतर अपराध हो रहे थे, तब प्रशासन ने कभी क्यों नहीं चेतना दिखाई? अपराधियों के विरुद्ध ढुलमुल कार्रवाई और बाहरी तत्वों के बढ़ते प्रभाव ने स्थिति को और जटिल बना दिया है।

नगरवासियों का आरोप है कि रेत, शराब, और अन्य व्यवसायों में लिप्त बाहरी कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस ने कभी उनकी वैरिफिकेशन तक नहीं की। उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि पर भी ध्यान नहीं दिया गया।शुक्रवार को ढाबा के पास बोलेरो वाहन से कुचलने की घटना सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना किसी सुनियोजित साजिश की ओर इशारा करती है। घटना के समय बोलेरो में कुल कितने लोग सवार थे, विवाद किन कारणों से हुआ था, क्या किसी शराब ठेकेदार ने जानबूझकर अमन को कुचलवाने का आदेश दिया, बोलेरो चालक ने किसके कहने पर वाहन चढ़ाया, क्या पुलिस को घटना का पूरा सच ज्ञात है, फिर भी वह मौन क्यों है, अब तक सभी नाम सार्वजनिक क्यों नहीं किए गए, पीड़ितों को न्याय के लिए कब तक प्रतीक्षा करनी होगी, क्या नेताओं की चुप्पी किसी दबाव की ओर इशारा करती है।

नगरवासियों का कहना है कि अब सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि सच्चाई चाहिए। सिर्फ बयान नहीं, जवाबदारी चाहिए। अमन के साथ न्याय कब, न्याय के लिए जनता की आवाज़ बुलंद होनी चाहिए, वरना हर अमन ऐसे ही कुचले जाते रहेंगे, यह मामला न केवल एक युवक की कुचलने का है, बल्कि प्रशासनिक निष्क्रियता, अपराधियों के संरक्षण और न्याय की मांग का प्रतीक बन गया है। नगरवासियों की आवाज़ अब प्रशासन को जवाबदेह बनाने के लिए गूंज रही है।

समाचार 05 फ़ोटो 05 

शासकीय महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार, स्थानांतरित प्राध्यापक की रिलीविंग लंबित

अनूपपुर/कोतमा

जिले के शासकीय महाविद्यालय कोतमा में इन दिनों शिक्षा व्यवस्था अव्यवस्थाओं के दलदल में फंसी हुई है। महाविद्यालय में पदस्थ सहायक प्राध्यापक वोस्को लकडा स्थानांतरण शासकीय महाविद्यालय रामपुर नैकिन में 09 जून 2025 को आदेशित किया गया था, किंतु आज तक उन्हें रिलीव नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि  वोस्को लकडा कोतमा महाविद्यालय में परीक्षा प्रभारी पद पर नियुक्त हैं, जबकि उनकी अनुपस्थिति में परीक्षा कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वहीं परीक्षा संचालन में लगे अन्य स्टाफ को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय शिक्षकों के अनुसार परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी संभालने के लिए प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि पूर्व में भी  वोस्को पर कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, इसके बावजूद उन्हें पुनः परीक्षा प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर पदस्थ किया गया। इसके अतिरिक्त सहायक प्राध्यापक  वी.के. सोनवानी के सांठ-गांव के कारण अभी तक उन्हें  कार्यमुक्त नहीं किया गया है। इन सभी मामलों से महाविद्यालय की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। छात्रों एवं स्टाफ की मांग है कि जल्द से जल्द स्थानांतरित प्राध्यापकों को कार्यमुक्त किया जाए एवं परीक्षा संचालन में सुचारुता लाने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

समाचार 06 फ़ोटो 06

न्यायालय को गुमराह कर फर्जी फौती नामांतरण के मामले पर थाने में कब दर्ज होगा मामला

अनूपपुर/कोतमा 

जिले के कोतमा तहसील क्षेत्र अंतर्गत पटवारी हल्का रेउसा ग्राम रेउसा में भू माफिया अंजनी राव निवासी कोठी ने तत्कालीन हल्का पटवारी रेउसा मिथिलेश तिवारी  से सांठ-गांठ कर ग्राम पंचायत कोठी के सरपंच से कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर पुश्तैनी भूमि स्वामी स्व. गोविंद राव पिता भगवानदीन राव निवासी ग्राम  रेउसा वर्तमान निवासी बुढार जिला शहडोल की आराजी खसरे की भूमि का हड़पने के लिए ग्राम पंचायत कोठी के सरपंच से फर्जी सेजरा खानदानी प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराकर न्यायालय तहसील कोतमा में वारिसनामा  फौती नामांतरण का आवेदन प्रस्तुत दिया किया गया। जिसके बाद  न्यायालय तहसील कोतमा ने उक्त आराजी खसरे नम्बर की भूमियों का फौती नामांतरण भू माफिया अंजनी राव पिता जगदीश राव निवासी कोठी के नाम पर  भूमि का फौती नामांतरण कर दिया गया । भू माफिया अंजनी राव के नाम आराजी खसरे की भूमि फौजी नामांतरण होते ही भू माफिया ने ग्राम पंचायत रेउसा पंच राजू जायसवाल पिता बली जायसवाल, कमलेश जायसवाल पिता बली जायसवाल एवं गोमती जायसवाल को कई लाखों  रुपए में सौदेबाजी कर आनन-फानन में विक्रय कर रजिस्ट्री कर दी, इस फर्जीवाड़े की  जानकारी पुश्तैनी भूमि स्वामी गोविंद राव पिता भगवानदीन के सही वारिस अजय राव को लगी, तब कोतमा थाने में  लिखित शिकायत दर्ज कराई गई और  फर्जीवाड़े में लिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।।फर्जीवाड़े की पोल खुलता देख आनन-फानन में भू  माफिया अंजनी राव एवं पटवारी मिथिलेश तिवारी थाने पर समझौता करने के लिए जुट गए, इस फर्जीवाड़े में कहीं न कहीं  पटवारी मिथिलेश तिवारी की भूमिका संदेहास्पद  रही ,किन्तु  पटवारी को इस हाल मामले पर अभयदान दे दिया गया है और पटवारी अपने वर्तमान हल्के से कहीं और स्वयं स्थानांतरण करने के फिराक में लगे हुए हैं।

समाचार 07 फ़ोटो 07 

पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, ससुर का बहू ने गला रेतकर की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उमरिया

जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत बिलासपुर चौकी के बिरसिंहपुर ग्राम मे बीते मांह हुई चंद्रप्रकाश तिवारी की नृशंस हत्या मामले मे उन्ही की बहू को गिरफ्तार किया गया है। गत दिवस घटना का सनसनीखेज खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इस वारदात को मृतक की बहू रंजना तिवारी ने ही अंजाम दिया था। उल्लेखनीय है कि 65 साल के चंद्रप्रकाश तिवारी का गत 15 व 16 मई की रात उन्ही के घर मे धारदार हथियार से गला रेत कर कत्ल कर दिया गया था। इस मामले मे पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान शक की सुई मृतक की बहू रंजना तिवारी की ओर घूमने के बाद पुलिस टीम ने उससे सघन पूछताछ शुरू की।

इसी दौरान आरोपिया ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि चंद्रप्रकाश तिवारी ने उसे संपत्ति देने से इंकार करते हुए घर से निकाल दिया था। इसी बात पर बहू ने ससुर की हत्या का प्लान तैयार कर लिया। घटना की रात रंजना तिवारी अपने गृह ग्राम बडख़ेरा से बिरसिंहपुर आयी और बरामदे मे सो रहे वृद्ध ससुर पर कुल्हाड़ी से भरपूर वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपिया कुल्हाडी एवं घटना के दौरान टूटी चूडिय़ां रास्ते मे पडऩे वाले बन्ना नाले मे फेंक कर वापस चली गई। पुलिस द्वारा महिला आरोपी की निशानदेही पर घटना मे प्रायुक्त कुल्हाडी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

शिव मारुति युवा संगठन ने कुए में गिरे गाय को रेस्क्यू कर निकाला  

अनूपपुर

नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 लाल दास गोल्ड पैलेस के पीछे बाबा कॉलोनी में कुएं में गिरी गाय शाम 7 बजे सूचना मिलते ही शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर की टीम ने तत्काल पहुंच कर संगठन के सदस्यों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरफ की टीम एवं नगर पालिका के सहयोग से सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार किया गया।  

शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर के सदस्यों द्वारा मौके पर पहुंच कर राहुल अग्रहरि, इशांक केशरवानी, प्रदीप सिंह  श्याम,सुशील राठौर, मनीष राठौर,अंश गुप्ता, संगठन के सभी सदस्य एवं जेसीबी चालक गोपाल राठौर और एनडीआरफ के कर्मचारियों का विशेष सहयोग द्वारा गौ माता को सही सलामत बाहर निकाला गया, यह 3 घंटे का विशेष रेस्क्यू किया गया। इस कड़ी मेहनत और सफलतापूर्वक कार्य के लिए  संगठन के उपाध्यक्ष राहुल अग्रहरि ने अपनी टीम शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर के सदस्यों और सभी जन मानस को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पेट दर्द से थी परेशान, पुलिस जांच में जुटी ।

शहडोल 

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में 15 वर्षीय किशोरी ने पेट के दर्द से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर पैदा कर दी है, जब किशोरी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जीवन समाप्त करने का कठोर फैसला किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार, पार्वती विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने गई थी, अचानक पेट दर्द से परेशान होकर वह घर लौट आई। पार्वती के पिता रामसहाय ने बताया कि मेरी बेटी को पिछले कुछ दिनों से पेट में दर्द की समस्या थी और हम उसका इलाज करवा रहे थे, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिल रही थी।

परिवार के लोग विवाह समारोह से लौटने के बाद रात में सो गए, लेकिन सुबह जब पार्वती अपने कमरे से बाहर नहीं निकली, तो पिता ने उससे चाय बनाने के लिए आवाज लगाई। जब उसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो रामसहाय ने बेटी के कमरे का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद, जब कोई आवाज नहीं आई, तो उन्होंने रोशनदान से झांककर देखा और पाया कि पार्वती फांसी के फंदे में झूल रही थी।आस-पास के लोग जब चीख-पुकार सुनकर आए, तो उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जयसिंहनगर पुलिस ने कहा हमने पार्वती के पिता का बयान दर्ज किया है। उन्हें आशंका है कि उसकी बेटी मानसिक तनाव में थी, जो उसके लंबे समय से चल रहे पेट दर्द के कारण उत्पन्न हुआ होगा। पिता रामसहाय ने यह भी बताया कि वे अपनी बेटी के इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास गए थे, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा था। हमने हर संभव प्रयास किया।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget