अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन करते ट्रेक्टर जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर भिडवा नाला बगडुमरा से ग्राम बगडुमरा की तरफ आते समय रास्ते तिराहा में घेराबंदी कर नीले रंग का सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP 18 AB 7662 व ट्राली को रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया, जिससे ट्रेक्टर चालक करन सिंह पिता धनपत सिंह उम्र 19 साल निवासी बगडुमरा व वाहन हरिहर प्रसाद पिता राम सुंदर शर्मा उम्र 50 साल निवासी बगडुमरा के कब्जे से उक्त ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर रेत (खनिज) जप्त कर थाना लाकर सुरक्षार्थ खडा किया गया व धारा 4/24 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही हेतु खनिज अधिकारी अनूपपुर को सुपुर्द किया गया बाद धारा 303(2),317(5) बीएनएस के तहत पृथक से कायम कर विवेचना किया जावेगा।