ताबड़तोड़ बिजली कनेक्शन काटने से आमजन त्रस्त, प्रबंधन एक माह का समय दे- राम अवध सिंह

ताबड़तोड़ बिजली कनेक्शन काटने से आमजन त्रस्त, प्रबंधन एक माह का समय दे- राम अवध सिंह 


अनूपपुर

जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में विशेष कर नगर पालिका पसान क्षेत्र अंतर्गत इन दोनों कालरी प्रबंधन द्वारा लगातार विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जिससे गर्मी का मौसम होने के कारण आमजन काफी परेशान है, इस संबंध में नगर पालिका ने कालरी प्रबंधन से आग्रह किया कि वह एक मांह का समय दे लेकिन कालरी प्रबंधक के महाप्रबंधक अजय कुमार व शिवदयाल विद्युत यांत्रिकी अधिकारी द्वारा हिटलर शाही रवैया अपनाते हुए पूरे क्षेत्र में लगातार विद्युत कनेक्शन काटा जा रहा है जिससे नगर पालिका क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर की नगर पालिका की विद्युत व्यवस्था नहीं पहुंच पाई है, जहां पर गरीब मजदूर असहाय आदिवासी लोग निवास करते हैं, वह भीषण गर्मी होने के कारण काफी त्रस्त हैं, लेकिन प्रबंधन अपनी हिटलर शाही रवैया और ऊपर का आदेश आने की बात कह रहा है, वहीं पर प्रबंधन के शिवदयाल मुंह देखी करके विद्युत कटौती कर रहे हैं, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है, उच्च अधिकारियों से इस पर ध्यान देने की बात कही गई है।

राम अवध सिंह नगर पालिका के अध्यक्ष ने कहा कि जमुना कोतमा एरिया के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह से हमारी चर्चा हुई उन्होंने कहा कि हमारे एसईसीएल के कर्मचारी कम बचे हुए हैं, बिजली ज्यादा उपयोग हो रहा है, एसईसीएल हेड क्वार्टर और विजिलेंस का दबाव है, इसलिए मैं बिजली कनेक्शन कटवा रहा हूं, जिस पर रामअवध सिंह द्वारा कहा गया कि जो मेंन रोड पर स्ट्रीट लाइट जल रही है, उसे जलने दिया जाए और जिन वार्डों में अभी बिजली नहीं पहुंच पाई है, वहां पर ट्रांसफार्मर के माध्यम से बिजली पहुंचाई जाएगी, थोड़ा वक्त और समय दीजिए लेकिन हिटलर शाह अजय सिंह सुनने को तैयार नहीं है, हम एक माह के अंदर नगर पालिका और एमसीबी के माध्यम से ट्रांसफार्मर लगाकर सभी वार्डों में बिजली पहुंचा, देंगे राम अवध सिंह नगर पालिका अध्यक्ष ने कॉलरी प्रबंधन से मांग किया है कि वह एक माह का समय दें, जिससे कि किसी भी को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget