बिना डिग्री क्लिनिक का संचालन कर रहा झोलाछाप चिकित्सक

बिना डिग्री क्लिनिक का संचालन कर रहा झोलाछाप चिकित्सक


अनूपपुर

जिले के बिजुरी नगर के मुख्य बाजार मे विगत दस वर्षों से अवैध रूप से क्लिनिक का संचालन किया जा रहा हैं। जिसे एक झोलाछाप चिकित्सक संचालित कर रहा हैं और ग्रामीणों का अंग्रेजी पद्धति से इलाज कर उनकी जान से खिलवाड़ कर रहें हैं। यहीं वह अशिक्षित भोले - भाले पीड़ित मरीजों से हर मर्ज का इलाज करने का दावा कर मोटी फीस भी वसूल रहा हैं। नागरिकों की शिकायत पर बिजुरी के बीएमओ ने भी इस झोलाछाप चिकित्सक पर जांच कर कार्रवाही करने की बात कहीं थी। बीएमओ द्वारा बताया गया था की स्वयं झोलाछाप डॉक्टर इंद्रपाल राठौर की क्लिनिक तक गए थे , लेकिन भनक लगते वह क्लिनिक बंद करके गायब हो गया। इस घटनाक्रम को लगभग महीना भर बित गए तथा मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

सूत्रों के अनुसार उक्त झोलाछाप डॉक्टर ने फिर से क्लिनिक कर संचालन शुरू कर दिया हैं तथा अचानक बीएमओ साहब भी उसके खिलाफ कुछ भी कहने से बच रहें हैं। जबकि विगत दिनों जिला प्रशासन ने इस संभंध में फरमान जारी किया था की , जिले में बिना डिग्री के कोई भी डॉक्टर जनरल प्रैक्टिस नहीं कर सकेगा। सीएमएचओ को भी निर्देशित किया गया था की जहाँ कहीं भी झोलाछाप डॉक्टर हो तों डिग्री के साथ उनका पंजीयन कराया जाए। उक्त आदेश का पालन नहीं करने पर क्लिनिक सील करने को कहा गया था। परन्तु निर्देश जारी होने के बाद भी आज तक इन चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं किया जाना कई सवालों को जन्म दे रहा हैं।

*इनका कहना हैं*

जांच की जाएगी और ऐसे बिना डिग्री के डॉक्टर पर कार्यवाही की जाएगी।

*डॉक्टर मनोज सिंह, बीएमओ, कोतमा&

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget