मादक पदार्थ गांजा जप्त, आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना चचाई में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की संतोष पटेल निवासी गांधीनगर बरगवां थाना चचाई का अपने घर से अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करता है, और घर में रखा हुआ है, सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर रेड कार्रवाई की गई तो संतोष पटेल पिता अशोक पटेल उम्र 50 साल निवासी गांधीनगर बरगवां घर की तलाशी के दौरान घर के अंदर एक काली पॉलीथिन में 0.516 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमत 5 हजार रुपए मौके से पाया गया, उक्त आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 184/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया जाकर पाबंद किया गया।