बाड़ीं मे बिछी करंट से मजदूर की हुई मौत
उमरिया
जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत करकेली क्षेत्र मे बिजली की करेंट से एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक का नाम संतराम पिता रामप्रसाद बैगा 38 निवासी करही टोला करकेली बताया गया है। जानकारी के अनुसार संतराम बन्ना नाला के पास स्थित मकान के पीछे कुछ काम कर रहा था, तभी वह बाड़ीं मे बिछी बिजली की तार के संपर्क मे आ गया। इस दौरान भयंकर करेंट से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और कार्यवाही शुरू की। शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल रवाना किया गया है। घटना की विवेचना की जा रही है।