आध्यात्मिक उत्सव का होगा आगाज, शहर में पहली बार निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

आध्यात्मिक उत्सव का  होगा आगाज, शहर में पहली बार निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

*अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) केंद्र कर रहा है तैयारी*


अनूपपुर 

शहर में इस्कॉन केंद्र की स्थापना कुछ समय पूर्व की गई। इस्कॉन केंद्र में प्रति सप्ताह रविवार को सायं 05 बजे से 07 बजे तक सत्संग का आयोजन होता है एवं अन्य धार्मिक आयोजनों का सिलसिला लगातार जारी है।इस्कॉन केंद्र ने सभी के सहयोग से प्रथम बार अनूपपुर में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने का बीड़ा उठाया है और उसके बारे में कई बैठक हो चुकी एवं तैयारियां जोर-शोर से जारी है। इस्कॉन केंद्र अनूपपुर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।इसमें इस्कॉन केंद्र की स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया एवं बताया गया कि आने वाले कुछ समय पश्चात अनूपपुर में भी इस्कॉन मंदिर की स्थापना की जाएगी।इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। 

इस्कॉन केंद्र के प्रमुख अनूपपुर केंद्र के प्रभारी चैतन्य मनोहर दास एवं प्रशांत पांडे ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के आयोजन संबंधित बैठक इस्कॉन केंद्र में आयोजित की गई।जिसमें रथ यात्रा के सफल आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया।भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 5 जुलाई 2025 को निकाली जाएगी। बैठक में  रथ यात्रा के मार्ग का निर्धारण किया गया।भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा शिव मारुति मंदिर,सामतपुर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड,आदर्श मार्ग,स्टेशन चौक,राम जानकी मंदिर,गुरुद्वारा रोड, पीएचई ऑफिस,अंडर ब्रिज,स्मार्ट सिटी से होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के मैदान में समाप्त होगी।

रथ यात्रा लगभग 1.00 बजे से प्रारंभ होगी जिसका शुभारंभ कलेक्टर अनूपपुर एवं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा उन्होंने बताया कि रथ यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन,भक्तों के द्वारा नृत्य,महाप्रसाद वितरण होगा।उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में रथयात्रा का समापन कार्यक्रम आयोजित होगा। समापन कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान जगन्नाथ को छप्पन भोग लगाया जाएगा।जिसके लिए स्थानीय निवासी भगवान जगन्नाथ के लिए सात्विक भोग जिसमें  कच्चा भोजन और मिष्ठान इत्यादि जो कुछ भी वक्त भगवान को अर्पित करना चाहे ला सकते हैं।छप्पन भोग के पश्चात भगवान जगन्नाथ की आरती होगी और वरिष्ठ भक्तों के द्वारा भगवान जगन्नाथ की कथा,भजन कीर्तन एवं फिर सभी के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था होगी। 

इस आयोजन के लिए सभी अनूपपुर एवं निकट के ग्रामों में बृहद रूप से प्रचार प्रसार किया जाएगा।रथ यात्रा के लिए बृहद स्तर पर स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों से संपर्क कर सहयोग का आग्रह किया जा रहा है। रथ यात्रा से संबंधित किसी भी जानकारी एवं सहयोग हेतु चैतन्य मनोहर दास से इस्कॉन केंद्र ( मोबाइल नंबर 7470999194 में संपर्क किया जा सकता है। पत्रकार वार्ता में बताया गया कि भगवान जगन्नाथ का रथ महाकाल की नगरी उज्जैन में बनकर तैयार हुआ है।जो की छिंदवाड़ा पहुंच चुका है।यह प्रथम रथ हैं जो की 9 स्थान पर जाएगा। जिसमें प्रमुख हैं- छिंदवाड़ा,अमरवाड़ा,सिवनी, बालाघाट, मंडला,डिंडोरी, अनूपपुर,अमरकंटक एवं नैनपुर। उन्होंने कहा कि अनूपपुर के इतिहास में पहली बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी।जिसमें भगवान जगन्नाथ,बलभद्र एवं माता सुभद्रा की झांकी शहर का भ्रमण करेगी यह आध्यात्मिक उत्सव होगा।

अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) संस्थापकाचार्य कृष्णकृपामूर्ति श्री श्रीमद् ए.सी. भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद की कृपा से यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। बताया गया कि रथ के ऊपर विराजमान भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन एवं रथ खींचने से व्यक्ति भौतिक जगत में पुनः जन्म नहीं लेगा।उन्होंने कहा कि भक्ति भाव से रथ खींचने का सौभाग्य।हरिनाम संकीर्तन।भगवान जगन्नाथ जी की आरती।छप्पन भोग।भगवान जगन्नाथ की कथा एवं भजन।आध्यात्मिक लाभ और भगवतकृपा के साथ ही महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। इस्कॉन केंद्र अनूपपुर ने समस्त भक्तजन से अपील की है कि परिवार सहित इस दिव्य उत्सव में पधारें और भगवान जगन्नाथ,बलभद्र एवं माता सुभद्रा की कृपा प्राप्त करें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget