समाचार 01 फ़ोटो 01
पीलिया का प्रकोप से 2 की हुई मौत, कई पीड़ित इलाजरत, दूषित पानी ले कारण फैल रही बीमारी
*कुँओं की नही हुई सफाई, बीमार होने पर झाड़-फूंक का ले रहे हैं सहारा*
अनूपपुर
मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में इन दिनों कई परिवार में पीलिया बीमारी का प्रकोप है। कई वार्डों में पीलिया के मरीज बढ़ रहे हैं, जिनका उपचार चल रहा है। इसके साथ ही पीडित अन्य तरीकों जैसे झाड़-फूंक का भी सहारा ले रहे हैं। परिजन आसपास के चिकित्सालयों में जाकर उपचार करा रहे हैं। लोगों ने बताया है कि अमरकंटक में इस समय कई घरों में पीलिया के मरीज हैं। विगत दिनों अमरकंटक नगर परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक-4 काटजू ग्राम के स्वर्गीय शिव नारायण पनारिया के युवा पुत्र रमेश पनारिया एवं पूर्व अध्यक्ष प्रभा पनारिया के भतीजे का इसी बीमारी के चलते निधन हो गया। उन्हें उपचार के लिए बिलासपुर ले जाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी तरह वार्ड-14 के कई घरों में पीलिया बीमारी के मरीज हैं, जो उपचाररत हैं।
वार्ड क्रमांक 14 के रहवासी कहते हैं कि खराब पानी के उपयोग से घर के ज्यादातर बच्चे बीमार हो रहे हैं। नगर परिषद के अधिकारियों को पानी खराब होने के संबंध में कई बार ध्यान दिलाया गया कि पीने के पानी सप्लाई की टंकी और मोहल्ले में बना सार्वजनिक कुंआ बर्फानी रोड की सफाई और कुएं का मरम्मत कार्य जल्द कराया जाए। वार्ड के पार्षद दिनेश द्विवेदी द्वारा नगर परिषद के अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है, लेकिन प्रशासन द्वारा कुएं का सिर्फ पानी निकलवाकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गए। कुएं की सफाई एवं मरम्मत कार्य की ओर ध्यान नहीं दिया गया। मरीजों के परिजनों का कहना है कि खराब पानी पीने से कुछ समय से बीमारी फैली है। नगर परिषद अमरकंटक के कर्मचारी बैजनाथ चंद्रवंशी से बात करने पर उन्होंने बताया कि नगर में जो पानी सप्लाई की टंकी है उसकी सफाई कराई गई है। नल के माध्यम से पानी अनेक घरों में जाता है। कुछ लोगों की शिकायत है लेकिन पीलिया होने की वजह कुछ और हो सकती है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक के डॉ. रानूप्रताप सारीवान का कहना है कि पीलिया के मरीज कुछ समय से आ रहे हैं, लेकिन अमरकंटक में भी पीलिया से संबंधित परिजन आकर डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं। डॉ. सारीवान का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी आवश्यक दवाएं और सुविधा उपलब्ध हैं कहीं किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। आसपास के क्षेत्र से पीलिया के कुछ मरीज आकर उपचार करा रहे हैं। उन्होंने सलाह दी है कि मरीज आवश्यक सतर्कता और सावधानी बरतें, तरल भोजन का उपयोग करें मिर्च मसाला, हल्दी, नमक का उपयोग न करें, दूषित भोजन और दूषित पानी का उपयोग ना करें। चिकित्सक से परामर्श अवश्य लेते रहें। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, अनूपपुर डॉ. आरके वर्मा ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में उपस्थित लोगों से जानकारी लेते हुए. गंदा पानी पीने से बीमार लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
समाचार 02 फ़ोटो 02
आध्यात्मिक उत्सव का होगा आगाज, शहर में पहली बार निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
*अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) केंद्र कर रहा है तैयारी*
अनूपपुर
शहर में इस्कॉन केंद्र की स्थापना कुछ समय पूर्व की गई। इस्कॉन केंद्र में प्रति सप्ताह रविवार को सायं 05 बजे से 07 बजे तक सत्संग का आयोजन होता है एवं अन्य धार्मिक आयोजनों का सिलसिला लगातार जारी है।इस्कॉन केंद्र ने सभी के सहयोग से प्रथम बार अनूपपुर में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने का बीड़ा उठाया है और उसके बारे में कई बैठक हो चुकी एवं तैयारियां जोर-शोर से जारी है। इस्कॉन केंद्र अनूपपुर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।इसमें इस्कॉन केंद्र की स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया एवं बताया गया कि आने वाले कुछ समय पश्चात अनूपपुर में भी इस्कॉन मंदिर की स्थापना की जाएगी।इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।
इस्कॉन केंद्र के प्रमुख अनूपपुर केंद्र के प्रभारी चैतन्य मनोहर दास एवं प्रशांत पांडे ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के आयोजन संबंधित बैठक इस्कॉन केंद्र में आयोजित की गई।जिसमें रथ यात्रा के सफल आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया।भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 5 जुलाई 2025 को निकाली जाएगी। बैठक में रथ यात्रा के मार्ग का निर्धारण किया गया।भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा शिव मारुति मंदिर,सामतपुर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड,आदर्श मार्ग,स्टेशन चौक,राम जानकी मंदिर,गुरुद्वारा रोड, पीएचई ऑफिस,अंडर ब्रिज,स्मार्ट सिटी से होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के मैदान में समाप्त होगी।
रथ यात्रा लगभग 1.00 बजे से प्रारंभ होगी जिसका शुभारंभ कलेक्टर अनूपपुर एवं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा उन्होंने बताया कि रथ यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन,भक्तों के द्वारा नृत्य,महाप्रसाद वितरण होगा।उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में रथयात्रा का समापन कार्यक्रम आयोजित होगा। समापन कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान जगन्नाथ को छप्पन भोग लगाया जाएगा।जिसके लिए स्थानीय निवासी भगवान जगन्नाथ के लिए सात्विक भोग जिसमें कच्चा भोजन और मिष्ठान इत्यादि जो कुछ भी वक्त भगवान को अर्पित करना चाहे ला सकते हैं।छप्पन भोग के पश्चात भगवान जगन्नाथ की आरती होगी और वरिष्ठ भक्तों के द्वारा भगवान जगन्नाथ की कथा,भजन कीर्तन एवं फिर सभी के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था होगी। इस आयोजन के लिए सभी अनूपपुर एवं निकट के ग्रामों में बृहद रूप से प्रचार प्रसार किया जाएगा।रथ यात्रा के लिए बृहद स्तर पर स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों से संपर्क कर सहयोग का आग्रह किया जा रहा है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
चोरो के हौसले बुलंद, दो सुने घरो से लाखों की चोरी, पुलिस की कार्यशैली में सवालिया निशान
शहडोल
जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गोहपारू और बुढार थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरियों ने स्थानीय निवासियों में चिंता की लहर पैदा कर दी है। चोरों ने न सिर्फ लाखों रुपये के जेवरात चुराए, बल्कि नगद राशि भी अपने साथ ले गए हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। गोहपारू थाना क्षेत्र के खन्नौधी गांव के निवासी गजेंद्र श्रीवास्तव के घर में चोरी की गई है। गजेंद्र ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर शहडोल आए हुए थे और इस दौरान उनके घर को चोरों ने निशाना बना लिया। जब मैं वापस लौटा, तो मेरे घर का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने लगभग चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगद राशि चुरा ली।
दूसरी चोरी की घटना बुढार थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में घटी। पीड़िता प्रेमीया यादव ने बताया कि वह अपनी बहन के घर खाना खाने गई थीं और जब वापस लौटीं तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था। महिला ने कहा मेरे घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली हुई थी, जिससे स्पष्ट था कि चोरी हुई है। चोरों ने लगभग तीस हजार रुपये नगद और दो लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए।
अब लोगों ने पुलिस की गस्त पर सवाल खड़े किए है। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा गोहपारू पुलिस गस्त नहीं करती है। जिससे चोरी और अन्य घटनाएं बढ़ रही है । लोगों ने आरोप लगाया है कि गोहपारू में रेत माफिया भी बेखौफ है।और दिन दहाड़े रेत की चोरी कर रहे है। हाल में ही वन विभाग ने रेत का अवैध परिवहन करते एक वाहन को जप्त कर यह साबित कर दिया कि गोहपारू में रेत की चोरी हो रही है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
खेत में ट्रैक्टर पलटा, दो मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर, दो लोगो की।हुई मौत
*गोहपारू व केशवाही में नही घटना*
शहडोल
जिले में हुए दो दर्दनाक हादसों में दो लोगों की जान चली गई। पहले हादसे में एक बाइक सवार की मौत हुई, जबकि दूसरे हादसे में एक युवक खेत में काम कर रहे ट्रैक्टर के नीचे दबकर मारा गया।
पहली घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के असवारी मार्ग पर घटी। पुलिस के अनुसार, 52 वर्षीय उमेश पाठक अपनी बाइक से शहडोल की ओर जा रहे थे, तभी एक अन्य बाइक चालक ने लापरवाही से टक्कर मार दी। इस हादसे में पाठक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने जब दुर्घटना की आवाज सुनी, तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। गोहपारू पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि हम मामले की गहन जांच कर रहे हैं और दूसरे बाइक सवार की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान लिए जा रहे हैं ताकि पूरे घटनाक्रम की सही जानकारी मिल सके।
इसके साथ ही, दूसरी घटना केशवाही चौकी के रुपौला चितरौणी मोहल्ला में हुई जहां एक ट्रैक्टर खेत की जुताई का कार्य कर रहा था। ट्रैक्टर चालक जब तेल लेने गया, तब उसके रिश्तेदार ने ट्रैक्टर के इंजन में बैठने का प्रयास किया। अचानक ट्रैक्टर चल पड़ा और इंजन पलट गया, जिससे राकेश चौधरी (26) की मौत हो गई। चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि यह घटना अत्यंत दुखद है। राकेश ने पानी से बचने के लिए इंजन के बैठने का प्रयास किया। और तभी ट्रैक्टर का इंजन चल पड़ा जिसके नीचे दबने से युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो इंजन के नीचे युवक का शव दबा था, स्थानीय लोगों की मदद से इंजन को सीधा करवाया गया और युवक के शव को निकलवा गया। मामले में मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
उपडाकघर का खस्ताहाल, बिजली गुल तो यूपीएस के आभाव में जनता परेशान, जिम्मेदार मौन
शहडोल
जिले के उप डाकघर अमलाई कालरी लगभग एक दशक से बदहाली का शिकार है और इस उपडाकघर में घंटों पावर कट होने की समस्या से इस बदहाली में चार-चांद लगते जा रहा हैं। जहां एक ओर यहां की जनता तथा डाक कर्मचारी उपडाकघर के जर्जर भवन से परेशान है उस परेशानी के साथ ही घंटों पावर कट होना और यूपीएस उपलब्ध नहीं होने के कारण समस्याओं की दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं।
ऐसा नहीं है कि उप डाकघर अमलाई कालरी में यूपीएस न होने की बात से डाक विभाग के मुखिया शहडोल डाक अधीक्षक अंजान है, उन्हें कई माध्यम से उनके अधीनस्थ कर्मचारियों और यहां की आमजनता द्वारा कई बार अवगत कराया जाता रहा है फिर भी उन्हें अपने ही कर्मचारियों और आमजनता की असुविधा को देखनेव तक की कभी फुरसत आज़ तक नहीं मिली।
आम लोगों की मानें तो कभी-कभी तो पांच से छह घंटे तक पावर कट रहता है और विवाद की स्थितियां तक बन जाती है। अमलाई कालरी क्षेत्र में उपडाकघर लगभग पचास से साठ सालों से संचालित है और व्यावसायिक क्षेत्र होने के कारण प्रतिमाह न जाने कितने करोड़ रुपयों का लेन-देन भी इस उपडाकघर से होता है लेकिन बार-बार पावर कट होने वाली गंभीर समस्या और उसके निजात में डाक विभाग द्वारा एक यूपीएस जैसी छोटी सी व्यवस्था तक न करवा पाना विभाग की कार्यशैली पर भी कई सवाल भी खड़े करता है।
*इनका कहना है*
हमने अपने वरिष्ठ अधिकारी डाक अधीक्षक शहडोल को बार-बार पावर कट होने की समस्या से अवगत कराते हुए यूपीएस दिए जाने का मांग पत्र कई बार दिया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
*पोस्ट मास्टर अमलाई कालरी*
समाचार 06 फ़ोटो 06
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
उमरिया
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला प्रशासन, उमरिया पुलिस,नगर पालिका परिषद पाली के सहयोग से युवा टीम उमरिया के द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन रखा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पाली एसडीओपी डॉ शिवचरण बोहित,पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष पं.प्रकाश पालीवाल, की उपस्थिति में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 02 मई से 10 जून तक चले समर कैम्प में विभिन्न गतिविधियां जैसेकृ ड्राइंग, पेंटिंग, जूडो कराटे, सुंदरलेखन, स्पोकन इंग्लिश, योगाभ्यास सूर्य नमस्कार फुटबॉल क्रिकेट बैडमिंटन वॉलीबॉल, सांस्कृतिक नृत्य,गीत, खो खो, आदि का समावेश किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर के 12 प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया एवं शििवर के प्रतिभागी रहे 100 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
पाली एसडीओपी शिवचरण बोहित ने कहा कि पूरी निष्ठा व लग्न से निर्धारित किया गया लक्ष्य और उस पर परिणाम की चिंता किए बिना की गई मेहनत कभी असफल नही जाती। उन्होने कहा कि खिलाड़ी कभी भी हर नही मानता, यह खिलाड़ी की विशेषता होती है।कैम्प संयोजक हिमांशु तिवारी ने कहा कि उक्त ग्रीष्मकालीन शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। उन्होने बताया कि उक्त शिविर में अनुभवी कोच द्वारा खिलाडि़यों को क्रिकेट,फुटबॉल,खो खो व आदि खेल की बारिकियों से अवगत करवाते हुए धैर्य बनाकर खेलना सिखाया गया।कैम्प बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ,हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,नेहा सिंह,पलक सिंह,आरुष शिवहरे,अतिव्य रजक,शुभम पटेल,आस्था सिंह तोमर,कृष्णा देवी बैगा,रुद्र प्रधान,एवं सैकड़ों की विद्यार्थी उपस्थित रहे।
समाचार 07 फ़ोटो 07
अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका टीम, महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा बाद भी चला बुलडोजर*
शहडोल
जिले के धनपुरी नगर में बुधवार को उस समय भारी हंगामा हो गया, जब नगर पालिका की टीम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रस्तावित निर्माण स्थल से अतिक्रमण हटाने पहुंची। वार्ड क्रमांक 07 की करीब 05 एकड़ की शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था, जहां सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत आवासीय कॉलोनी और जलाशय (पानी की टंकी) का निर्माण प्रस्तावित है। नगर पालिका की कार्रवाई के दौरान महिलाओं और बच्चों ने बुलडोजर के सामने लेटकर विरोध किया, वहीं हालात उस समय और तनावपूर्ण हो गए जब एक महिला ने खुद को 'मां काली' का अवतार बताकर हाईवोल्टेज नाटकीय प्रदर्शन किया। इसी दौरान एक अन्य पुरुष ने आत्मदाह का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने समय रहते दरवाजा तोड़कर बचा लिया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच जमकर झड़प और नोकझोंक भी हुई। बावजूद इसके, प्रशासन ने घंटों चले नाटकीय विरोध के बीच कार्रवाई पूरी करते हुए कब्जा हटाया और सरकारी भूमि को खाली करवाया। नगर पालिका की मुख्य नगरपालिका अधिकारी पूजा बुनकर ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में कई बार सूचित और चेतावनी दी गई थी, लेकिन वे निर्धारित समयसीमा में भूमि खाली नहीं कर पाए, जिसके चलते यह कठोर कदम उठाना पड़ा। कार्रवाई में नगर पालिका अध्यक्ष रविंद्रर कौर छाबड़ा, नगर पालिका उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल, तहसीलदार भावना डहेरिया और थाना प्रभारी धनपुरी खेम सिंह पेन्द्रो सहित समस्त स्टॉप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
उल्लेखनीय है कि धनपुरी में लंबे समय से बस स्टैंड जैसी मूलभूत सुविधा का अभाव था, जिससे आम जनता को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब उसी स्थान पर सर्वसुविधा युक्त बृहद बस स्टैंड का निर्माण प्रस्तावित है, जिसका भूमिपूजन हाल ही में संपन्न हुआ है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
बीएड, डीएड महाविद्यालय मनमानी को लेकर विद्यार्थी परिषद ने कुल गुरु को सौंपा ज्ञापन
शहडोल
संभाग शहडोल, अनूपपुर, उमरिया में संचालित समस्त बीएड, डीएड महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को आ रही समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल द्वारा शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय कुलगुरु को कई विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें शहडोल में संचालित विंध्य कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की एक ही बिल्डिंग में दो-दो प्रोफेशनल कोर्स नर्सिंग एवं बीएड संचालित हैं, जिसकी जांच कर उचित व्यवस्था न होने पर मान्यता रद्द की जाए। संभाग में संचालित समस्त बीएड डीएड कॉलेज प्रैक्टिकल के रूप में बच्चों से दो ₹2000 वसूली की जा रही न देने पर उन्हें नंबर कम देने कि बात कही जाती है। संभाग में संचालित समस्त बीएड, डीएड कॉलेज अनुपस्थित रहने पर 10 से 15 हजार की वसूली की जा रही है। नवीन प्रवेशित छात्रों से ऑफलाइन फॉर्म के रूप में 500 रुपए लिए जाते है। विंध्य कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन शहडोल द्वारा शंभूनाथ के प्राध्यापकों के ऊपर प्रेक्टिकल में पैसे लेने का आरोप लगाया है। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 13 से 19 थी परंतु महाविद्यालय द्वारा दिनांक 18 को सूचना दी जाती है और परीक्षा फॉर्म अपने महाविद्यालय से ही भरा जाता है, जिसको संज्ञान में लेते हुए परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ाई जाए। महाविद्यालयो द्वारा जो भी अतिरिक्त वसूली की जाती हैं, उसकी किसी भी प्रकार से कोई रशीद नहीं दी जाती है, जिसकी जाँच हो। इन सभी प्रमुख विषयों को लेकर नगर मंत्री अमन त्रिपाठी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विश्वविद्यालय कुलगुरु ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक समिति बना इसकी जांच की जाएगी। और यदि जांच सही पाई जाती है तो उनके कार्रवाई की जाएगी।