जान से मारने की नियत से बोलेरो से टक्कर मारने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जान से मारने की नियत से बोलेरो से टक्कर मारने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के थाना कोतमा क्षेत्रांतर्गत NH-43 शुक्ला ढ़ाबा कोतमा के बाहर  बैठकर खाना खा रहे, कोतमा नगर के युवकों से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विवाद कर जानबूझकर अमन नामदेव नामक युवक को जान से  मारने की नियत से सफेद कलर की बिना नम्बर की  बोलेरो वाहन से टक्कर मार दिये थे। बोलेरो गाडी की टक्कर व घसीटने से  अमन नामदेव को पूरे शरीर मे कई जगह चोटे आई थी। उक्त घटना पर दिनांक 15 जून 2025 को थाना कोतमा में धारा 296,109  BNS का  अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान अज्ञात व्यक्तियों की पहचान संदीप साहू पिता पीथल दास साहू निवासी बहेरहा थाना गोहपारू  जिला शहड़ोल ,कुलदीप यादव पिता  रामसुमन यादव निवासी ग्राम तगावर थाना ब्यौहारी जिला शहड़ोल हाल वार्ड क्र. 17  शहडोल, शिवम सिंह पिता शिवनाथ सिंह उइके निवासी ग्राम बसनगरी थाना जहसिंहनगर जिला शहड़ोल के रूप में हुए जिनको  थाना कोतमा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर  लिया गया था । मामले  का मुख्य आरोपी बोलेरो का चालक सोनू उर्फ सतीश मिश्रा निवासी शहडोल घटना दिनांक से फरार था । जिसकी  गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी थे। कोतमा पुलिस टीम निरन्तर छापे मारी एवं दबिस देकर आरोपी की पता तलाश कर रही थी। रात्रि में आरोपी सोनू उर्फ सतीश मिश्रा पिता शिवबिहारी मिश्रा निवासी शहड़ोल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी का जेल वारंट बनने पर जिला जेल अनूपपुर दाखिल किया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget