समाचार 01 फ़ोटो 01
100 से अधिक अस्पतालों एवं उद्योगों के साथ संकल्प महाविद्यालय का MOU
*रोजगार और व्यावसायिक शिक्षा की दिशा में सशक्त पहल*
अनूपपुर
शिक्षा को सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित न रखते हुए उसे उद्योगों एवं चिकित्सा संस्थानों से जोड़ने की दिशा में संकल्प महाविद्यालय, अनूपपुर ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। महाविद्यालय ने 100 से अधिक प्रतिष्ठित अस्पतालों एवं औद्योगिक संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण और रोजगार के लिए तैयार करना है। इस समझौते के माध्यम से मेडिकल एवं पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को आधुनिक चिकित्सा तकनीकों, उपकरणों एवं वास्तविक रोगी-सेवा का अनुभव प्राप्त होगा। वहीं अन्य तकनीकी, वाणिज्यिक और औद्योगिक पाठ्यक्रमों के छात्र इंडस्ट्रीज में इंटर्नशिप व प्रशिक्षण लेकर वास्तविक कार्य-परिस्थितियों से परिचित हो सकेंगे।
संकल्प महाविद्यालय का यह प्रयास शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटने का कार्य करेगा। इससे छात्रों का न केवल व्यावहारिक ज्ञान बढ़ेगा, बल्कि वे नौकरी हेतु अधिक उपयुक्त और सक्षम बनेंगे। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को टीम वर्क, पेशेवर व्यवहार और समस्या समाधान जैसे महत्वपूर्ण कौशलों का विकास करने का भी अवसर मिलेगा।
महाविद्यालय प्रबंधन का मानना है कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में केवल शैक्षणिक योग्यता पर्याप्त नहीं है, बल्कि व्यावहारिक अनुभव और कौशल भी अत्यंत आवश्यक हैं। यह MOU विद्यार्थियों को "सीखते हुए काम करने" का मंच प्रदान करता है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और उन्हें रोजगार की तलाश में भटकना न पड़े। यह पहल संकल्प महाविद्यालय की गुणवत्ता, दूरदर्शिता और छात्रों के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। निश्चित ही यह समझौता विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की ओर एक निर्णायक कदम साबित होगा।
समाचार 02 फ़ोटो 02
सर्पदंश के बाद बच्चे की बिगड़ी हालत, जहर कम करने लगे 20 इंजेक्शन, डॉक्टरों ने बचाई जान
शहडोल
सर्पदंश के बाद गंभीर हालत में शहडोल जिला चिकित्सालय के पीआईसीयू वार्ड में लाए गए नौ साल के बच्चे को डॉक्टरों और स्टाफ ने नया जीवन दे दिया। दिन-रात की देखरेख के बाद अब वह बच्चा पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुका है। उसके परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ की जमकर सरहाना की है।
जानकारी के अनुसार, शिवदास बैगा (9), पिता संतोष बैगा निवासी ग्राम चुनिया को जिला चिकित्सालय के पीआईसीयू वार्ड में लाया गया था। परिजनों ने बताया कि रात करीब 3 बजे जमीन पर सोते समय उसे सांप ने काट लिया था। जब बच्चा अस्पताल पहुंचा, तब उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों ने तत्काल उपचार शुरू करते हुए उसे ऑक्सीजन पर रखा गया और एंटी-स्नेक वेनम (सर्प विषरोधी सीरम) दिया गया। इलाज के दौरान बच्चे के हाथ-पैर सुन पड़ गए थे और पैरालिसिस बढ़ने लगा। बच्चे की स्थिति गंभीर होती गई और वह कोमा में चला गया। इसके बाद उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखकर उपचार शुरू किया। इलाज के दूसरे दिन बच्चे के पेट से खून बहने लगा, जिसके चलते दो बार खून चढ़ाना पड़ा। दिल की धड़कनें धीमी हो रही थीं और किडनी ने भी सही काम करना बंद कर दिया। लेकिन, बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने हार नहीं मानी। इलाज के दौरान बच्चे को 20 वायल एंटी-स्नेक वेनम दी गईं, जिससे उसके शरीर में फैला जहर कम कम हुआ। पांच दिनों तक गहन उपचार के बाद उसे वेंटिलेटर से हटाकर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। अब बच्चा खाना-पीना शुरू कर चुका है और लगभग पूरी तरह स्वस्थ है।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील हथगेल ने बताया कि बच्चे को सर्पदंश के आधे घंटे के भीतर अस्पताल लाया गया था, जिससे समय पर उपचार शुरू हो सका। अगर, इसमें देर होती तो वह शायद नहीं बच पाता। इलाज के दौरान डॉ. बृजेश पटेल, डॉ. सुप्रिया, डॉ. कृष्णेंद्र, डॉ. नीरज, पीआईसीयू इंचार्ज नर्सिंग ऑफिसर अपर्णा सिंह, सृष्टि, रूबी और अन्य स्टाफ के प्रयास ने बच्चे को नया जीवन दिया है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
भूमि को हड़पने के लिए एक परिवार को रिश्तेदारों ने गेट में ताला लगाकर किया नजरबंद
*शिकायत के बाद पुलिस ने नही की कोई भी कार्यवाही*
शहडोल
जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में निवासरत एक परिवार को उसके ही रिस्तेदारों ने गेट में तालाबंदी कर पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से नजर बंद कर रखा हैं। किसी तरह दीवार कूदकर परिवार का मुखिया बुढ़ार थाना पहुँचा और इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही करने के बजाए पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य अपराध बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।
इस संबंध में बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 ईरानी मोहल्ला के बगल में रहने वाले मोहम्मद मजीद पिता मोहम्मद सईद 42 वर्ष ने थाने में दी गईं लिखित शिकायत में आरोपित किया हैं कि वह उक्त स्थान पर अपना मकान बनाकर वर्षो से अपने परिवार के साथ रहता हैं। मेरे अलावा उक्त बाड़ा के अंदर मेरे दो अन्य रिस्तेदारों का भी घर हैं। जिस स्थान पर मेरा मकान हैं वहाँ पर मेरी माँ की पुस्तैनी ज़मीन मौजूद हैं। जिसके खसरे में मेरी माँ का नाम भी दर्ज हैं। उक्त भूमि को मेरे उक्त रिस्तेदार हड़पना चाह रहें हैँ। जिसके लिये वह आए दिन नए नए हथकंडे अपनाते रहते हैँ। ताकि मै उक्त स्थान से भयभीत होकर कहीं और चला जाऊ।
इसके लिए मेरे रिश्तेदार मोहम्मद रईस एवं उसके पुत्र सलीम शहजादा बाड़ा के मुख्य संयुक्त निकासी मार्ग के गेट में ताला लगा दिया गया हैं। जिस कारण मै एवं मेरे परिवार के लोग पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से बाड़ा के अंदर कैद हैं। किसी तरह बाउंड्रीवाल कूदकर मैने थाना तक जाकर अपनी लिखित शिकायत सौंपी लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्यवाही आरोपीगणो के खिलाफ नही की गईं हैं। और अभी तक गेट में ताला जड़ा हुआ हैं।
शिकायत कर्ता ने बताया की इस ताला बंदी के कारण मेरी बच्चियों को स्कूल से वापसी के बाद घर के अंदर आने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। मेरी पुत्री को अपनी जान जोखिम में डालकर बाड़ा की बाउंड्रीवाल कूदकर घर के अंदर आना पड़ा। आरोपियों के इस कृत्य से मै एवं मेरा परिवार काफी डरा सहमा हुआ हैं। मेरी बच्चिया इतनी भयभीत हो गईं हैँ कि वह अब स्कूल जाने से भी डर रही हैं। उन्हें भय सता रहा हैं कि अगर वह बाहर निकलेंगी तो उनके साथ रिस्तेदारों द्वारा मारपीट की जाएगी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पेशे से मोटर मैकेनिक हैं और उसकी गैरेज शहडोल में हैँ। इसलिए वह हर सुबह अपनी दुकान शहडोल चला जाता हैं और रात्रि में घर लौटता हैं।मुझे यह भी अंदेशा हैं कि मेरी गैर मौजूदगी में मेरे परिवार के साथ किसी प्रकार की अनहोनी न हो जाए। ऐसी स्थिति में इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मेरे रिस्तेदार मोहम्मद रईस, उसके पुत्र सलीम शहजादा एवं रसीद उर्फ़ गुड्डा मिस्त्री की होंगी। पीड़ित ने बाड़ा के मुख्य सार्वजनिक गेट में बल पूर्वक लगाए गए ताला को खुलवाने के साथ साथ अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई हैं।
समाचार 04 फ़ोटो 04
पुलिया बनने के दो साल बाद भी नही मिला मुआवजा, किसानों ने गड्ढा खोद आवागमन किया बन्द
*35 किसानों को नही मिला मुआवजा*
शहडोल
जिले के ब्यौहारी विकासखंड के ग्राम पंचायत भमरहा के अंतर्गत झांपर नदी पर बनी पुलिया को बने हुए लगभग एक से दो साल होने को हैं, लेकिन इस परियोजना से प्रभावित किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिल पाया है। यही वजह है कि किसानों ने पुल से आवागमन रोक रखा है। जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई है, उनका साफ कहना है कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक वे पुल का उपयोग शुरू नहीं होने देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि मुआवजे की मांग को लेकर उन्होंने कई बार स्थानीय प्रशासन और जिला अधिकारियों को लिखित में शिकायतें दी हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। इस स्थिति से नाराज किसानों ने पुलिया के निकट गड्ढा खोदकर खाई बना दी है, जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है।
किसान प्रेम शुक्ला ने बताया कि पुलिया निर्माण से उनकी खेती पर बुरा असर पड़ा है, लेकिन मुआवजा आज तक नहीं मिला। कई बार प्रशासन को सूचित किया गया, मगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया से सटी सड़क का निर्माण भी अधूरा पड़ा है, जिससे गोरखपुर, कोना, दुबरी, कोइलारी, लावानगरी और नागाडोल जैसे गांवों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित है। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल ने कहा कि यह सिर्फ किसानों की समस्या नहीं है, बल्कि इससे छात्र, मरीज और आम नागरिक सभी परेशान हैं। गांव के निवासी हरि शरण ने बताया कि बरसात के दौरान नदी का जल स्तर अचानक बढ़ जाता है, जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है। उन्होंने सरकार से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है ताकि पुलिया का उपयोग सुचारु रूप से हो सके।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मामला गंभीरता से लिया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल के अनुसार तहसीलदार ने एक बार मौके पर निरीक्षण किया था, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा, तब तक पुल का रास्ता बंद रहेगा। पीड़ित किसान रमेश पटेल ने बताया कि पुल बने एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन 35 से अधिक किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला। अगर जल्द ही मुआवजा नहीं दिया गया तो बारिश में भी किसानों ने पुल से लोगों का आना-जाना रोकने का फैसला किया है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
पत्ता गोभी में निकला सांप, डरा परिवार, हो सकता हैं जानलेवा
शहडोल
जिले के जैतपुर के खोडरी गांव में पत्ता गोभी के अंदर सांप मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने इस जानलेवा बताया है। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के खोडरी गांव के रहने वाले शमीम खान ने बताया कि बारिश के मौसम में सब्जियों की मारामारी है, उन्होंने कहा कि वह कमता बाजार रविवार शाम पहुंचे थे, जहां से उन्होंने 1 किलो पत्ता गोभी खरीदी और सोमवार की सुबह उनके घर में सब्जी बनने की तैयारी शुरू हो गई। शमीम खान ने बताया कि उनकी पत्नी सोमवार की सुबह रोज की तरह तकरीबन 9:00 बजे सब्जी बनाने के लिए घर में रखी पत्ता गोभी को चाकू से काटा तो उसमें बीच से एक लंबा सा कीड़ा निकला, जिसे देख वह डर गई और पति को आवाज लगाकर बुलाया, पति शमीम ने जब इस कीड़े को पत्ता गोभी के अंदर रेंगते देखा तो वह भी हैरान रह गए।
जिसके बाद पत्ता गोभी को लेकर परिवार बाहर निकाला और आसपास के लोगों को बुलाया गया, तभी बगल में मौजूद एक बुजुर्ग महिला एवं अन्य ने इसे गौर से देखा और बताया कि यह एक सांप है, जिसे गांव की भाषा में अंधरी सांप भी कहा जाता है। घटना का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पत्ता गोभी के बीच के हिस्से में सांप रेंगते हुआ दिखाई दे रहा है। गांव के लोग पत्ता गोभी खाने में अब डर रहे हैं। शमीम और उनके परिवार का कहना है कि हम अब कभी भी पत्ता गोभी का सेवन नहीं करेंगे, क्योंकि यह जानलेवा भी हो सकता है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
नकली समान बेचने वाले पर कार्यवाही 3 लाख का सामान जप्त
अनूपपुर
बाजार मे नकली समान बेचने की शिकायत पर पुलिस टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गयी, जिस पर कपिलधारा कालोनी थाना बिजुरी मे आरोपी अजय कुमार श्रीवास पिता संत कुमार श्रीवास उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 09 थाना अमरकंटक का मिला, जिससे कब्जे से 115 नग पतंजली मर्स्टड ऑयल की बोतल, टाटा टी प्रीमियम चाय पत्ती कुल 1330 नग, ग्लूकान डी के 740 नग, आल आउट के 1510 नग कुल कीमती 3,07,950/- रुपये का कब्जे से मिला मौके पर उपस्थित जांच अधिकारी के द्वारा सैंपल की जांच करने पर उपरोक्त समान नकली होना पाया गया। आरोपी से दस्तावेज मागने पर कोई दस्तावेज पेश नही करने पर आरोपी की कृत्य धारा 51, 63 कॉपी राइट अधिनियम 1957 पाये जाने से उपरोक्त सामग्री को विधिवत जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी अजय कुमार श्रीवास के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
समाचार 07
जमीनी विवाद में मारपीट, 2 घायल
अनूपपुर
जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी वेंकटनगर के ग्राम मुंडा में जमीनी विवाद में कर सर फोड़कर मारपीट का घायल करने की घटना सामने आई है। जहां जैतहरी पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम मुंडा में बिहार राठौर की 95 डिसमिल खेती मौजूद है, जो खुद बिहारी राठौर के नाम पर है। जिसे अजीत राठौर, राधेश्याम राठौर, बद्री राठौर, नत्थू राठौर जो ट्रैक्टर से खेत की जोताई करवा रहे थे, मना करने पर बिहारी राठौर, शिवशंकर राठौर साथ लाठी डंडा से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया है। झगड़े में दोनों के सर फूटे हैं, वही शिवशंकर को 6 टांके लगे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अमर वर्मा ने राधेश्याम राठौर, नत्थू राठौर, बद्री राठौर, अजीत राठौर व एक महिला के विरुद्ध बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जांच की जा रही है।
समाचार 08
अवैध शराब जप्त, 2 आरोपी पर कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के वेंकटनगर चौकी को सूचना मिली की दो व्यक्ति एक बिना नम्बर वाले काले रंग कि एच.एफ. डिलक्स मोटरसायकल में अवैध शराब ले जा रहे थे, ग्रामीणों कि सूचना पर बताये स्थान काली मंदिर तिराहा वेंकटनगर पहुँचे तो दो व्यक्ति बिना नम्बर के मोटरसायकल में अवैध शराब ले जा रहे थे, उन्हें रोक कर पूछताछ कि गई तो चालक अपना नाम मुन्ना यादव पिता शंकरलाल यादव उम्र 25 वर्ष व पीछे बोरी में भरी शराब पकडे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हल्कोई यादव पिता हिसाबी यादव उम्र 26 वर्ष दोनो निवासी गोपालपुरा थाना कोतवाली जिला छतरपुर का होना बताया, एक सफेद रंग कि बोरे के अंदर एक कार्टन में पावर 10000 बीयर केन 60 नग कुल 30 लीटर कीमत 7200 व देशी मशाला 25 पाव किमती 2500 रूपये कुल शराब 34.500 लीटर कुल किमती 9700 रुपये कि देशी अंग्रेजी शराब पाई गई, घटना में प्रयुक्तं मोटरसायकल किमत 80 हजार रुपये कि जो विधिवत जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। अप. धारा 34 (ए) अबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
समाचार 09
संदिग्ध अवस्था मे मिला शव, हत्या की आशंका
उमरिया
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सिगुड़ी मे मिले शव मामले मे पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इस प्रकरण मे मर्ग के उपरांत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गौरतलब है की सुबह गांव मे एक शव संदिग्ध अवस्था मे पाया गया था। जिसकी शिनाख्त तम्मा उर्फ आशादीन साहू पिता सुखई साहू 52 निवासी सिगड़ी के रूप मे हुई। जिस जगह पर तम्मा की लाश मिली है, वह उसके घर से करीब एक मील दूर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव के सिर तथा अन्य हिस्सों पर घातक चोटों के निशान हैं। जिससे प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंपा गया है। थाना प्रभारी मानपुर मुकेश मर्सकोले ने बताया कि परिजनो तथा अन्य सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार कुछ संदेहियों से पूंछतांछ की जा रही है। जल्दी ही हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।