चीरघर बना कबाड़खाना, लगा कचरो का अंबार, नही हो रही साफ सफाई, प्रशासन नहीं ले रहा सुधि

चीरघर बना कबाड़खाना, लगा कचरो का अंबार, नही हो रही साफ सफाई, प्रशासन नहीं ले रहा सुधि


अनूपपुर/अमरकंटक

जिले के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में मृतक जनों के किए जाने वाले शव विच्छेदन का घर चीरघर पूरी तरह से कबाड़ खाने में तब्दील हो गया है, पोस्टमार्टम किए जाने वाले भवन के अंदर की दशा देखने लायक है, वहां पूरी तरह से कचरा जमा हुआ है, साफ सफाई नहीं है, चीर घर में आवारा पशुओं ने अपना डेरा जमा लिया है। पवित्र नगरी अमरकंटक के चीर घर में दुर्दशा का आलम है, उक्त चीरघर में मृतक के शव को किन परिस्थितियों में विच्छेदन किया जाता होगा, इसका अंदाजा आप सहज ही लगा सकते हैं, बने कमरों के अंदर गंदगी का साम्राज्य है, अब उक्त भवन कबाड़ खाने की स्थिति में आ गया है, ना तो उक्त भवन का साफ सफाई की जाती और ना ही आवश्यक मरम्मत सुधार तथा उक्त भवन का रंग रोगन ही किया जाता है, इसके साथ ही उक्त चीज घर भवन के दरवाजे की हालत बहुत ज्यादा खराब है, भवन के साथ न्याय नहीं हो रहा आखिरकार चीरघर भवन की व्यवस्था की जिम्मेदारी किस विभाग के पास है, आखिर प्रशासन इस दिशा में क्यों ध्यान नहीं दे रहा । आवश्यकता पड़ने पर मृतक का शव को शायंकाल या रात्रि में उक्त चीर घर में रखा जाता है, चीरघर तक पहुंचने वाला रास्ता भी बेहद खराब हालत में है, क्या जिला प्रशासन या स्थानीय नगर परिषद अमरकंटक इस ओर ध्यान देकर आवश्यक कार्यवाही कर चीरघर का सुधार मरम्मत तथा साफ सफाई आदि करने की जहमत उठयेगा। या फिर उसे इस हाल में रहने देगा, क्या स्थानीय जनप्रतिनिधि चीर घर का कायाकल्प करने हेतु प्रयास करेंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget