समाचार 01 फ़ोटो 01

तहसील कार्यालय में चल रहा जंगल राज-नहीं दिया मुंहमांगी राशि तो नहीं बना ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट

पिछले वर्ष वतहसीलदार बनाया था, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, आवेदन किया निरस्त*

अनूपपुर

केंद्र एवं राज्य सरकार छात्र छात्राओं के लिए चाहे जितनी सुविधाएं उपलब्ध करा दे, लेकिन उसका लाभ मिलते नहीं दिख रहा है, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के बलबूते प्रदेश के लाखों छात्राओं को आरक्षण मिल जाता है, अच्छे से पढ़ाई हो जाती थी, लेकिन ईडब्ल्यूएस कार्ड से नफरत करने वाले लोग शासकीय कार्यालय में पदस्थ हैं, वह नहीं चाहते कि सामान्य वर्ग के  छात्र छात्राएं ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ लेकर अच्छे संस्थानों में पढ़ाई कर अपने परिवार घर समाज का नाम रोशन कर सकें, इसी तरह का एक मामला अनूपपुर जिले के तहसील कोतमा में देखने को मिला है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक सत्र 2024-25 में माह नवम्बर आवेदक प्रमोद तिवारी/ शिवांशी तिवारी द्वारा कोतमा तहसील में EWS प्रमाणपत्र बनाने हेतु आवेदन किया गया, जिसमें लगने वाले समस्त दस्तावेज संलग्न किए गए जो लोकसेवा केंद्र कोतमा में आवेदन जमा किया गया, जिस पर हल्का पटवारी द्वारा मौके पर निरीक्षण कर अपना पटवारी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस आधार पात्रता हासिल होने पर तहसील कोतमा के तहसीलदार ईश्वर प्रधान द्वारा  दिनांक- 19/11/2024 को EWS जारी किया जो  EWS केवल एक सत्र के लिए ही मान्य होता है, जिस कारण से आवेदक प्रमोद तिवारी/शिवांशी द्वारा पुनः नवीन सत्र में माह मई -2025 में समस्त दस्तावेज संलग्न कर  EWS प्रमाणपत्र हेतु आवेदन लोक सेवा में जमा किया गया,  जिस पर पटवारी द्वारा पुनः मौके निरीक्षण कर पटवारी प्रतिवेदन  प्रस्तुत किया गया, तहसील कोतमा के तहसीलदार द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को अपात्र बताते हुए दिनांक- 02.06.2025 को निरस्त कर दिया गया। उल्लेखनीय की तहसील कार्यालय कोतमा में बैठे बाबू साहब 5  रुपए की मांग कर रहे थे, जब इनके द्वारा नहीं दिया गया तो बड़े साहब तहसीलदार के पास फाइल प्रस्तुत कर आवेदन निरस्त कर दिया गया, अगर यह फाइल गलत थी तहसीलदार ईश्वर प्रधान ने विगत वर्ष इस बेटी शिवांशी तिवारी को ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे जारी कर दिए जांच का विषय है, आवेदक शिवांशी तिवारी जिले की जिम्मेदार अधिकारियों से पूछना चाहती है कि जब मेरा ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट 2024 में इन्हीं तहसीलदार के द्वारा बनाया गया था, अब 2025 में ऐसी कौन सी संपदा मेरे घर आ गई कि मुझे ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट से बाहर कर दिया गया है। उक्त प्रकरण पर तहसीलदार के प्रमाणीकरण पत्र के आधार पर आवेदक को 5 एकड़ से अधिक होना बता कर ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया, जबकि आवेदक प्रमोद तिवारी के पास ग्राम लोढ़ी में एक भी भूमि उनके खाते में नहीं है जो भी भूमि स्वामी है, उनकी माता सावित्री देवी है, सावित्री देवी का कहना है कि यह हमारी पुश्तैनी जमीन नहीं है, यह हमारी खरीदी हुई जमीन है, सब हमसे अलग रह रहे है, हम किसी प्रकार से बटवारा नहीं करेंगे न करना चाहेंगे ।उक्त प्रकरण पर पुनः प्रथम अपील आवेदन करते हुए अपर कलेक्टर अनूपपुर को पुनः आवेदन प्रेषित किया गया, जिस पर दिनांक - 11/06/2025 को अपर कलेक्टर कार्यालय से आदेश जारी करते हुए यह बताया गया कि भू स्वामी सावित्री पति रामनिवास है, जिससे समस्त आय आवेदक को प्राप्त नहीं होता है, अपर कलेक्टर दिलीप पांडेय द्वारा तहसीलदार कोतमा को आदेशित करते हुए कहा गया कि उक्त प्रकरण कोतमा तहसील के तहसीलदार ईश्वर प्रधान के तानाशाही रवैया पर बार-बार आवेदक को परेशान किया जा रहा है, उन्हें यह कहा जा रहा है कि आप अपना आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें, EWS फ़ाइल पर टीप लगा कर जबकि आवेदन में सभी दस्तावेज संलग्न है एवं आवेदक और उनके परिजन को  बार-बार कार्यालय में बुलाकर अनावश्यक रूप से तरह -तरह के नियम बताए जा रहे और समय गवाया जा रहा । तहसीलदार के इस तानाशाही रवैया से आवेदक की पुत्री शिवांशी द्वारा यह कहा जा रहा है कि पूर्व में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी कर उन्हें आवेदन किया गया तो हम पात्र थे, अब तहसीलदार अधिक भूमि होना बता कर करके निरस्त किया जा रहा है, जबकि मेरे पिता के नाम पर गाँव मे एक भी जमीन नही है, हमारा परिवार आज 15 से 20 वर्सो से अलग रह रहा है एवं तहसीलदार  द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना की जा रही है, कलेक्टर हर्षल पंचोली से आग्रह है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित निर्णय कर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलवाए।

समाचार 02 फ़ोटो 02

ट्रांसफार्मर के नींचे लग रही हैं दुकाने, कभी भी हो सकता हैं बड़ा हादसा, जिम्मेदार रहें मौन

अनूपपुर 

जिले के कोतमा नगर में जगह जगह लगाए गए बिजली के ट्रांसफॉर्मर के नीचे  दुकाने लगाई जा रही है, खाने-पीने सहित कपड़े एवं सब्जी ठेले की दुकाने किसी भी वक्त बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। लोगों द्वारा मोल लिए जा रहे खतरे के प्रति प्रशासन गंभीर नहीं है। अगर ऐसे किसी भी ट्रांसफॉर्मर में स्पार्किंग हो गई तो कितना जान-माल का नुकसान होगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होगा। गर्मियों में ट्रांसफॉर्मर पर लोड ज्यादा रहता है, इसके कारण स्पार्किंग होने की संभावना अधिक रहती है। नगर में शायद कोई ऐसा ट्रांसफॉर्मर बाकी हो जिसके नीचे दुकान न लग रही हो। गांधी चौक पर तो दुकानदार हद पार कर दिए हैं।  

ट्रांसफॉर्मर के नीचे सटाकर दुकान सजाई जा रही हैं। गर्मी का मौसम होने के कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। खास बात तो यह है कि इसके लिए न तो किसी की मंजूरी ली जाती है और न ही किसी हादसे से निपटने के लिए कोई व्यवस्था होती है। नगर की अधिकांश मेन रोड सहित बाजार एरिया पर लगे बिजली के तार और उनके खुले डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं। कई ऐसे ट्रांसफॉर्मर है, जिनकी कंडीशन काफी खराब है। इसकी तारें भी खुली हैं। अगर समय रहते इनको नहीं बदला गया तो से ट्रांसफॉर्मर कभी भी फट सकता है। कई ट्रांसफार्मरों की फैसिग नहीं होने से ये खतरनाक बने हुए हैं। इतना ही नहीं बिजली विभाग के नियमानुसार ट्रांसफार्मर के पास चेतावनी बोर्ड होने चाहिए, लेकिन नगर के अधिकतर ट्रांसफॉर्मर ऐसे है. जहां चेतावनी बोर्ड नहीं है।

 ट्रांसफॉर्मरी की उचाई जमीन से कम से कम 10 फीट ऊंची होनी चाहिए। अगर चबूतरे में ट्रांसफॉर्मर रखा हो तो उसके आसपास घेराबंदी को जाए। भीड़ वाले इलाके में ट्रांसफॉर्मर के पास चेतावनी लिखा बोर्ड जरूर लगाना चाहिए। ट्रांसफॉर्मर के नीचे और सटकर दुकान, मकान, रेहड़ी फड़ लगाने पर प्रतिबंध होना चाहिए।

*इनका कहना हैं*

विभाग ने पहले ही समझा दिया हैं की ट्रांसफार्मर के नींचे दुकाने नहीं लगने चाहिए , अगर लगती हैं कोई भी दुर्घटना के जिम्मेदार व खुद होंगे।।

*लालमणि प्रजापती, कनिष्ठ अभियंता, विद्युत विभाग, कोतमा*

समाचार 03 फ़ोटो 03 

एक दिवसीय संभागीय लाठी प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

शहडोल 

शहडोल जिले के सोहागपुर स्थित ज्ञानोदय स्कूल में एकदिवसीय संभागीय लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए संभागीय लाठी संघ के सचिव प्रमोद विश्वकर्मा ने बताया की एक दिवसीय संभागीय लाठी प्रतियोगिता सोहागपुर के ज्ञानोदय विद्यालय मे सम्पन्न कराई गईं जिसमे शहडोल, उमरिया, अनूपपुर के 92 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें अपने अपने आयु वर्ग मे पदक विजेताओं का चयन उज्जैन में आयोजित होने वाली आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया जो की अगले जुलाई माह मे उज्जैन में आयोजित होनी है। वही ज्ञानोदय स्कूल में ही नाट्य एवं जुम्बा क्लास मे भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिए गये कार्यक्रम में निशुल्क प्रशिक्षण देने वाले लकी चतुर्वेदी, अभय पासवान, जागृति जी को भी अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक एवं संभागीय अध्यक्ष संजीव निगम "पथिक", संभाग तकनीकी निर्देशक किशोर साकेत द्वारा पूरी प्रतियोगिता की रूप रेखा बनाकर सम्पन्न कराई गईं, वही कार्यक्रम मे विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि संजीव निगम "पथिक", शाद अहमद, संतोष मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, सुचिता शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरुदीप सिंह, संजय कंघीकार, शिवानी नामदेव, आंचल वर्मा आदि की भी सहभागिता रही, वही निर्णायक समिति मे मुख्य रूप से सुचिता दुर्वेदी, मीनाक्षी दुर्वेदी, पूनम प्रजापति, रुक्मिणी प्रजापति, खुशबु चौधरी, प्रियंका प्रजापति, कशिका मंसूरी, कल्पना पाण्डेय रही।अंत में संभागीय लाठी संघ के सचिव एवं प्रमुख आयोजक प्रमोद विश्वकर्मा द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

सीवर लाइन की हुई सफाई ,गंदा बदबूदार पानी बहना हुआ बंद

अनूपपुर

जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक के रामघाट स्थित सीवर लाइन के दो चैंबरों से विगत एक सप्ताह गंदा बदबूदार मैला पानी का रिसाव होकर  पवित्र नर्मदा नदी में सीधे जा मिलने तथा जमा होने के चलते पर्यटक तीर्थ यात्रियों भक्त श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों हो रही थी, जिसका समाचार प्रमुखता से छायाचित्र सहित प्रकाशित हुआ था, जिसके बाद प्रशासन जागा जिससे सीवर लाइन के कर्मचारियों ने सीवर लाइन के चैंबरों की सफाई का कार्य तत्परता से किया, सीवर लाइन में फंसे कचरो को निकाला गया तथा नर्मदा में जा रहे गंदे पानी का रिसाव एवं बहती गंदा पानी की धारा बंद हुई । इस कार्यवाही से नागरिकों ने तथा पर्यटक तीर्थ यात्रियों श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों ने राहत की सांस ली। घाट आना जाना पुनः निर्बाध ढंग से शुरू हो गया ।

समाचार 05 फ़ोटो 05

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर युवा टीम ने जागरूकता कार्यक्रम अयोजन बच्चों को वितरण किया शिक्षण सामग्री

उमरिया

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर युवा टीम उमरिया द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पाली थाना प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे की उपस्थिति में  जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन कर बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण की गई। बच्चों से बाल श्रम न कराने तथा उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने के लिये प्रेरित किया गया।प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने ने कहा कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से काम कराना कानूनन अपराध है।बच्चों के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा विभिन्न कानूनी प्रावधान बनाए गए हैं। बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है। ताकि वह पठन-पाठन कर अपना भविष्य संवार सकें।साथ ही यह बताया गया कि चाइल्ड लाइन सेवा के लिए टॉल फ्री नंबर 1098 पर किसी समय कॉल कर सकते हैं।

टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने बताया कि बाल श्रम अभिशाप है और देश की प्रगति में बाधक है बच्चे देश के भविष्य हैं हम सब का दायित्व है कि उन्हें बेहतर आज दें ताकि सुनहरे कल का निर्माण हो सके।विश्व में प्रत्येक वर्ष बाद 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है इसका उद्देश्य 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से शरम नहीं कर कर उन्हें शिक्षा दिलाने और आगे बढ़ाने के लिए जागरुक एवं प्रेरणा देना है ताकि बच्चे अपने सपनों और बचपन को न खोए। बाल श्रमिकों की दुर्दशा को गंभीरता से लेते हुए सुधार करना सरकारे नियुक्ताओं और श्रमिक संगठन नागरिक समाज के साथ दुनिया भर के लाखों लोगों को जागरुक करना है और उनकी मदद के लिए सहयोग करना मुख्य है। कई बच्चे ऐसे हैं जो बहुत छोटी उम्र में अपने बचपन को खो देते हैं।इस दौरान पाली थाना प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, टीम संयोजक हिमांशु तिवारी,पलक  सिंह,आरुष शिवहरे, आस्था सिंह तोमर, शुभम पटेल, श्रेयांश गौतम,अतिव्य रजक व सभी उपस्थित रहे।

समाचार 06 फ़ोटो 06

फुटबाल टीमों को सीएम ने 10 लाख रूपए देने की घोषणा

शहडोल

प्रदेश के बच्चे खूब खेलें आगे बढ़ें, दुनिया भर में प्रदेश का नाम रोशन करे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ब्यौहारी जनपद मुख्यालय में आयोजित  राज्य स्तरीय कोल जनजातीय सम्मेलन के अवसर पर मिनी ब्राजील के नाम से विख्यात ग्राम विचारपुर के 10 फुटबाल टीमों के सदस्यों तथा कोच को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पॉडकास्ट के माध्यम से ग्राम विचार पुर की खेल प्रतिभाओं की सराहना पूरे दुनिया भर में की है।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने फुटबाल टीमों को 10 लाख रूपए देने की घोषणा की, खिलाड़ी बच्चों की फुटबाल पर ऑटोग्राफ भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बच्चों की पढ़ाई तथा खेल प्रतिभाओं को निखारने में सरकार कोई कसर नहीं रखेगी। विचार पुर ग्राम के छात्र-छात्राओं की फुटबाल टीम तथा फुटबाल के प्रति उनके लगाव से मैं गदगद हूं।  ये खिलाड़ी बच्चे अपने गांव तथा प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करें इन्हें मेरी शुभकानाएं है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी सुहानी कोल, सानिया कुंडे, सपना गुप्ता, पूनम बैगा, रागनी मरावी, सहायक संचालक खेल रईस अहमद एवं कोच अजय सोंधिया को खेल सामग्री एवं फुटबाल पर ऑटोग्राफ दिए।

समाचार 07 फ़ोटो 07 

नर्मदा पुष्कर बांध में 24 घंटे का अखंड शिव नाम धुन प्रारंभ  

अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक के पुष्कर बांध नर्मदा नदी के पावन तट में पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेंदी के भक्त श्रद्धालुओं के द्वारा 12 जून 25 दिन गुरुवार आषाढ़ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा मूल नक्षत्र से प्रातः काल 10: बजे से 24 घंटे का शिव नाम धुन अखंड भजन कीर्तन पूरे विधि विधान परंपरागत ढंग से पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हो गया । 24 घंटे का अखंड शिव नाम धुन का आयोजन बेंदी निवासी लाला यादव के द्वारा कराया जा रहा है। उक्त धार्मिक आध्यात्मिक अखंड शिव नाम धुन में लगभग 35 महिला पुरुष भक्त श्रद्धालु गण पूरे भक्ति भाव तन्मयता के साथ  नाच गाकर भजन कीर्तन कर रहे हैं, इस दौरान भक्त श्रद्धालु गण भजन कीर्तन में पूर्णतया तल्लीन हो जाते हैं, वाद्य यंत्र बजाकर तथा साउंड बॉक्स के साथ नाच गाकर शिव नाम धुन का उच्चारण कर रहे हैं। इस दौरान सभी मंडली के सदस्य भाव विभोर होकर नृत्य करते हैं तथा घूम-घूम कर शिव नाम धुन बोलते हैं  भक्त प्रेमियों की भीड़ लगी हुई है। 

उल्लेखनीय है कि पुष्कर बांध के नर्मदा तट में 24 घंटे का अखंड भजन कीर्तन शिव नाम धुन में बेंदी ग्राम के  भक्त श्रद्धालु गणों में  प्रमुख रूप से शिवनाथ मार्को, दादूराम सिंह, अर्जुन यादव, भानु प्रताप सिंह, रामचरण सिंह, श्याम रामकुमार, यादव तिहारू सिंह तथा दारा सिंह सोसाइटी कर्मचारी आदि प्रमुखता से शामिल हैं । आयोजन कर्ता लाला यादव ने बताया कि  वह शारीरिक रूप से परेशान थे मान्यता की थी वह ठीक हो जाएगा तो शिव नाम धुन का आयोजन पतित पावनी पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के पावन तट में करवाऊंगा।। इसी उद्देश्य से यह अखंड शिव नाम धुन किया जा रहा है  जो कल 13 जून 25 शुक्रवार को 12: बजे पूजन अर्चन हवन तथा भोजन प्रसादी के बाद समाप्त होगा । मां नर्मदा सभी का मनोकामना पूर्ण करती हैं मेरा भी पूर्ण किया है ।

समाचार 08 

अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर 12.51 लाख का जुर्माना

अनूपपुर 

कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध सघन कार्यवाही की गई। उप संचालक (खनि प्रशासन) आशालता वैद्य एवं खनिज निरीक्षक ईशा वर्मा के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा 01 अप्रैल 2025 से 12 जून 2025 की अवधि में की गई कार्यवाही के अंतर्गत कुल 65 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दर्ज किए गए प्रकरणों में 12 प्रकरण अवैध उत्खनन, 50 प्रकरण अवैध परिवहन तथा 03 प्रकरण अवैध भण्डारण से संबंधित हैं। सभी प्रकरणों को न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर में निराकरण हेतु प्रस्तुत किया गया, जिन पर विधिवत सुनवाई उपरांत कुल 12,51,925 रुपये (बारह लाख इक्यावन हजार नौ सौ पच्चीस रुपये) का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सतत् निरीक्षण एवं निगरानी की जा रही है। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निर्देशित किया है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, जिससे खनिज संपदाओं का संरक्षण किया जा सके।

समाचार 09

पवित्र नगरी अमरकंटक में संत कबीर दास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई 

अमरकंटक । मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में  संत कबीर दास जी की पावन  जयंती पूरे हर्ष उल्लास विधि विधान एवं परंपरागत ढंग से पतित पावनी पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के पुष्कर बांध  पावन तट   स्थल पर पूजन अर्चन आरती बंदन के साथ भक्त श्रद्धालुओं पंथ के अनुयायियों ने उत्साह उमंग के साथ मनाया।  संत कबीर दास जी पावन प्रकृटयोत्सव  भक्तों श्रद्धालुओं एवं समर्थकों कबीर पंथ के अनुयायियों ने परंपरागत ढंग से विधि विधान के साथ उत्साह एवं उमंग पूर्ण वातावरण में विधिवत पूजन अर्चन आरती के साथ तथा भजन कीर्तन एवं भोजन भंडारा प्रसादी कर मनाया इस दौरान उपस्थित जनों ने संत कबीर दास जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा पूजन अर्चन कर माथा टेक प्रणाम कर आशीर्वाद लिया पुष्कर बांध  स्थित स्थल पर एवं खंभ पर विशेष पूजन  अर्चन किया गया  । जन्मोत्सव कार्यक्रम सुबह 8: बजे से शुरू होकर रात्रि 10: बजे तक चला  । शायं काल  कार्यक्रम स्थल पर आनंदी चौका  बाहर से आए महंत जी के उपस्थिति में आयोजित हुआ तथा भजन कीर्तन भी संपन्न हुआ । 

समाचार 10

10 साल से फरार वारन्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 अनूपपुर

जिले के थाना राजेन्द्रग्राम पुलिस ने 10 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, थाना राजेन्द्रग्राम के प्रकरण में 9-10 साल से फरार स्थायी वारन्टी खेलनलाल वर्मन अमलाई बाजार के पास घूम रहा है, मुखबिर के सूचना कर बाजार अमलाई पहुंचकर वारन्टी को मय स्टाफ के घेराबंदी कर पकडा, थाना राजेन्दग्राम के अप.क्र. 105/2011 धारा 379,511,34 ताहि. का स्थायी वारन्टी खेलनलाल पिता रूप लाल वर्मन उम्र 48 वर्ष निवासी वरगांव थाना शहपुरा जिला डिण्डोरी हाल बिजुरी थाना बिजुरी म.प्र. को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा। 

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget