समाचार 01 फ़ोटो 01

शासन की 'निःशुल्क' योजना, पर जनता से वसूली का खेल, आयुष्मान कार्ड बनाने पर अस्पताल में 50 रुपये

अनूपपुर

जिला चिकित्सालय अनूपपुर के कमरा नंबर 07 में आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। शासन की ओर से इस कार्ड को निःशुल्क बनाने का दावा किया गया है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। यहाँ प्रति कार्ड पर 50 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है, वो भी बिना किसी रसीद के हैरानी की बात यह है कि अगर कोई नागरिक इसी कार्ड को प्राइवेट सेंटर पर बनवाता है, तो उससे सिर्फ 30 रुपये लिए जाते हैं। सवाल उठता है कि शासकीय अस्पताल में ज्यादा शुल्क क्यों? क्या यह सरकारी कर्मचारियों और प्राइवेट एजेंटों की मिलीभगत का मामला है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन शासकीय शुल्क का बहाना बनाकर 50 रुपये वसूलता है, जबकि इसका कोई आधिकारिक प्रावधान नहीं है। यह पैसा किसके खजाने में जा रहा है? इसकी कोई पारदर्शिता नहीं है, क्योंकि रसीद तक नहीं दी जाती। वहीं, प्राइवेट एजेंट्स कम शुल्क लेकर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं, जिससे सरकारी कर्मचारियों और बाहरी एजेंट्स के बीच गैर-कानूनी समझौते की आशंका पैदा होती है।  

केंद्र और राज्य सरकार लगातार आयुष्मान कार्ड को निःशुल्क बताती है लेकिन अनूपपुर में यह योजना कमीशन और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मौन सहमति इस पूरे मामले को और संदिग्ध बनाती है। स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मामले की तत्काल जाँच की मांग की है। साथ ही, यह स्पष्ट करने की मांग की गई है कि क्या आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क तय है?अगर नहीं, तो अनूपपुर जिला चिकित्सालय में चल रही इस अवैध वसूली के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही।

इनका कहना है।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपये लेने का कोई प्रावधान नही है, इस मामले को मैं अभी दिखवाता हूँ

*डॉ. आर के बर्मा, सीएमएचओ अनूपपुर*

समाचार 02 फ़ोटो 02

तीन दिनों से चार हाथी, कई ग्रामीणों के तोड़े मकान, छीदपानी के जंगल में कर रहे विश्राम*

अनूपपुर

चार हाथियों का समूह विगत तीन दिनों से राजेंद्रग्राम इलाके में विचरण कर रहा है जो दिन के समय जंगलों में ठहरने बाद रात होते ही आहार की तलाश में ग्रामीण अंचलो में पहुंचकर ग्रामीणों के घर में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचा रहा है। गुरुवार के दिन चारों हाथी वन परिक्षेत्र,थाना राजेंद्रग्राम के छीटपानी बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं।

चार हाथियों का समूह 14 जून की रात छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके से अनूपपुर जिले के जैतहरी,अनूपपुर क्षेत्र में विचरण करते हुए, विगत तीन दिन पूर्व वन परिक्षेत्र,थाना राजेंद्रग्राम के क्षेत्र में पहुंचकर विचरण कर रहा है, यह हाथी तीन दिन पूर्व बैहार के इलाके से पहाड़ चढ़ कर राजेंद्रग्राम के गिरारीखुर्द,शिवरीचंदास गांव में रात में विचरण करते हुए बुधवार की सुबह बघर्रा के जंगल में दिन में ठहरते हुए, रात होने पर बघर्रा से लोहारिनटोला से जोहिला नदी पार कर बसनिहा में अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर विचरण करते हुए, देर रात बरटोला,जींलग,छपानी होते हुए गुरुवार की सुबह छीदपानी बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, हाथियों द्वारा रात गिरारीखुर्द गांव में नाहर सिंह,जय सिंह,गर्जन सिंह,शिवरीचंदास में हीरालाल सिंह के घरो में तोड़फोड़ करते दिन में बघर्रा के जंगल में ठहरने बाद रात मे जंगल से निकल कर बघर्रा निवासी गुलजार सिंह,बसनिहा निवासी संजय अवस्थी,रम्मू यादव,बरटोला निवासी रम्मू सिंह,जींलग निवासी कृष्णा सिंह,भगवान सिंह,छपानी निवासी श्यामलाल सिंह के घरों में तोड़फोड़ करते हुए छीदपानी के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, हाथियों के निरंतर विचरण पर वनविभाग का गस्तीदल स्थानीय ग्रामीणो एवं विभिन्न विभागों के साथ संपर्क बनाकर निरंतर निगरानी कर रहा है, इस बीच ग्रामीणों को सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की गई है, हाथियों के द्वारा किए जा रहे नुकसान पर राजस्व विभाग एवं वन विभाग की संयुक्त टीम मुआवजा प्रकरण तैयार कर रही है, हाथियों के फिर से उसी रास्ते एवं गांव से होकर आने पर ग्रामीण चिंतित एवं परेशान है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

लाइट, सड़क व नल जल में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने नगर परिषद के सामने टेंट लगाकर अनशन जारी

शहडोल

नगर परिषद बकहो में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने एक व्यापक अनशन का आयोजन किया है। कांग्रेस पार्टी के ब्लाॅक अध्यक्ष राजीव शर्मा और नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस अनशन में भाग लिया, जिसमें नगर परिषद की कार्यप्रणाली के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की गई। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस अनशन का उद्देश्य उन घोटालों की जांच कराना है, जो लाइट सड़क निर्माण और नल जल योजना के तहत हुए हैं। शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि सिस्टम की विफलता को दर्शाता है। हम मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

अनशन की शुरुआत के चार दिन बाद भी जिला प्रशासन और नगर परिषद के जिम्मेदारों की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के कारण कार्यकर्ताओं का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद बकहो के सामने टेंट लगाकर अपनी आवाज़ उठाई है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन की राह पर जा सकते हैं। कांग्रेस का दावा है कि स्थानीय निवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के नाम पर जो विकास कार्य किए गए हैं, उनमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है। कांग्रस के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि हमें न्याय नहीं मिला, तो हम सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेंगे। स्थानीय निवासी भी इस मुद्दे में सक्रियता से शामिल हो रहे हैं। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे टैक्स का पैसा सही तरीके से इस्तेमाल हो। हमें अपने ही देश में अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ रहा है। नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। अनशन कारियो ने कहा कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं।

समाचार 04 फ़ोटो 04

राष्ट्रीय सिकल सेल दिवस पर युवा टीम ने दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

उमरिया

राष्ट्रीय सिकल सेल दिवस के अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन व मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।स्लोगन के माध्यम से युवाओं ने बताया-सिकल सेल एक वंशानुगत रोग है, जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी चलता है। 

टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने बताते हुए कहा कि इसमें सामान्य लाल रक्त कोशिकाएं सामान्य गोल न होकर हासिए (सिकल) के आकार की हो जाती है। इस आकार के कारण वे शरीर के अंगों में आक्सीजन कम मात्रा में पहुंचा पाती है। जिससे एनीमिया और दर्द उत्पन्ना हो जाता है। बीमारी के आगे की स्थिति में यह स्प्लीन, फेफड़ों व मस्तिष्क को भी प्रभावित करती है। इसमें सांस भरना और सीने में दर्द के लक्षण देखे जाते हैं। स्प्लीन प्रभावित होने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होकर शरीर संक्रमणों से प्रभावित हो सकता है। इसके लिए नियमित वैक्सीन एवं पांच वर्ष की आयु तक पैनीसीलिन दी जाती है। इसमें स्वच्छता के साथ अधिक मात्रा में पानी एवं संतुलित आहार दिया जाना चाहिए।सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है। जिसमें रक्त की कमी हो जाती है और मरीज को जोड़ों में दर्द, सीने में दर्द, थकान आदि लक्षण दिखाई देते हैं। भारत सरकार 2047 तक इस बीमारी से उन्मूलन चाहती है। चुंकी यह बीमारी अनुवांशिक है इसलिए शादी से पहले काउंसलिंग जरूरी है। सिकल सेल से पीड़ित दो व्यक्तियों को कभी भी आपस में विवाह नहीं करना चाहिए। 

समाचार 05 फ़ोटो 05

घटिया निर्माण कार्य से सड़क बनने से पहले ही उखड़ने लगी, कांग्रेस ने की पुनर्निर्माण की मांग

अनूपपुर/कोतमा

नगर पालिका परिषद कोतमा के वार्ड क्रमांक 5 व 6 में निर्मित कायाकल्प योजना के तहत बनाई गई सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोतमा के अध्यक्ष मनोज सोनी ने नगर पालिका परिषद सीएमओ प्रदीप झरिया को ज्ञापन सौंपा कर निर्माण कार्य में भारी अनियमितता और घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया है। पत्र में बताया गया है कि कोतमा वार्ड नं. 05 व 06 के मध्य  में बनाई गई 710 मीटर लंबी  डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य हाल ही में  हुआ था, जिसकी लागत दस लाख साठ हजार है,लेकिन अब वह सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है। स्थानीय रहवासियों द्वारा इसकी शिकायत लगातार की जा रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सोनी ने मांग की है कि घटिया निर्माण कार्य को तत्काल रोकते हुए सड़क की गुणवत्ता की जांच कर ठेकेदार अजय यादव उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद पसान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता को पुनर्निर्माण के निर्देश दिए जाएं। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जनता के पैसे का दुरुपयोग न हो। 

समाचार 06 फ़ोटो 06

मंत्री ने अमन की स्वास्थ्य स्थिति पर जताई चिंता, दी 50 हजार की आर्थिक सहायता

अनूपपुर/कोतमा

नगर के वार्ड क्रमांक 6 निवासी अमन नामदेव की तबीयत बिगड़ने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जैसे ही इस घटना की जानकारी मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल को मिली, वे स्वयं अमन के कोतमा स्थित घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर अमन की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली एवं उन्हें ढांढस बंधाते हुए आश्वासन दिया कि अमन के बेहतर इलाज में हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। मंत्री दिलीप जायसवाल ने तत्काल सहायता के रूप में 50,000 रुपये की राशि इलाज हेतु प्रदान की और भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने इस अमानवीय घटना की निंदा करते हुए कोतमा थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि मामले की निष्पक्ष और कठोर कार्यवाही की जाए।

मंत्री दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि देर रात तक खुले रहने वाले ढाबों और शराब दुकानों पर निगरानी रखी जाए, अवैध रूप से संचालित अड्डों को बंद किया जाए, और उन असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए जो देर रात शराब पीकर नगर में भ्रमण करते हुए विवाद की स्थिति निर्मित करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्व ही नगर की शांति भंग करते हैं, और इनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने आवश्यक हैं। उन्होंने कोतमा थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि शराब ठेकेदारों के कर्मचारियों एवं संबंधित व्यक्तियों की जानकारी थाने में सुरक्षित रखी जाए। साथ ही जो लोग इस कांड में आरोपी हैं, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उन्हें जेल भेजा जाए।

समाचार 07 फ़ोटो 07

सड़क किनारे दिखा बाघ, ग्रामीणों में भय का माहौल, वन विभाग एलर्ट, बढ़ाई गश्त

शहडोल

शहडोल वन परिक्षेत्र के निपानिया से क्षीरसागर मार्ग पर बुधवार शाम को एक बाघ की उपस्थिति ने स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया। बाघ ललमटिया के पास तार की फैंसिंग के पास घंटों बैठा रहा। एक ग्रामीण ने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। इसके बाद, बाघ को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। कई लोगों ने इस मंजर को मोबाइल कैमरे में कैद किया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

एक ग्रामीण ने मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भीड़ को हटाने का प्रयास किया। वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्रकाश शुक्ला ने बताया कि हमने बाघ की गतिविधियों की सूचना प्राप्त की और एक चार सदस्यीय दल को तुरंत क्षेत्र में गश्त के लिए भेजा गया। हमें सभी नागरिकों को यह सलाह देनी पड़ी कि वे सतर्क रहें और बाघ के नजदीक जाने से बचें। उन्होंने ने कहा इस क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट लगातार बना रहता है। हमारी टीम लगातार क्षेत्र में गस्ती करती है।

स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार के वन्य जीवों की मौजूदगी उनके लिए खतरा उत्पन्न कर सकती है। बाघ घंटों तक सड़क किनारे बैठा रहा और बाद में सड़क पार करके दूसरी ओर जंगल में चला गया। वन विभाग ने बाघ के मूवमेंट की लगातार निगरानी कर रहा है। इस घटना के बाद वन विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि यदि वे बाघ को फिर से देखें तो तुरंत उन्हें सूचित करें, ताकि उचित कदम उठाए जा सकें। प्रकाश शुक्ला ने कहा हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे अपने आसपास के क्षेत्र में ध्यान दें और हमें किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधि की जानकारी दें।

समाचार 08

धोखाधड़ी मामले में 9 वर्षों से फरार आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा धोखाधड़ी के प्रकरण में 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी संतोष राठौर निवासी चोरभटी थाना जैतहरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 30 अप्रैल 2016 को फरियादी टीकम प्रसाद रजक पिता विशाल रजक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हर्री के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, सृष्टि वेयर कंपनी के एजेन्ट संतोष राठौर एवं नरेन्द्र राठौर के द्वारा फरियादी को 05 वर्षों में पैसा डबल करने एवं प्रत्येक माह 750 रूपये का बोनस दिये जाने का लालच देकर, फरियादी से 50 हजार रूपये प्राप्त किया,  सृष्टि वेयर कंपनी का पालिसी दिया गया तथा संतोष राठौर द्वारा फरियादी से लिये गये 20 हजार रूपये की कोई पालिसी नहीं दी गई है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 167/2016 धारा 420 34 पंजीबद्ध किया गया था,  प्रकरण के अन्य 08 आरोपियो सामियल लिबिन्सटन, जगदीश प्रसाद चर्मकार,  रामकृपाल कोल, ननदओ राठौर,  देवेन्द्र कुमार राठौर, रामकिशोर रैदास, रामलाल चौधरी, नरेन्द्र कुमार राठौर को गिरफ्तार किया जा चुका था।

समाचार 09

*तीसरा फरार आरोपी हुआ गिरफ़्तार

अनूपपुर/रामनगर

जिले के थाना रामनगर क्षेत्र में घटित नाबालिग बालिका के अपहरण एवं दुष्कर्म के गंभीर प्रकरण में पूर्व में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में फरार आरोपी कामता केवट पिता रामनरेश केवट, निवासी ग्राम रेउंदा, घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में गठित टीम को सफलता मिली और बीती रात आरोपी कामता केवट को गिरफ़्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 19 जून 2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने की संभावना है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, उप निरीक्षक बी.एल. परस्ते एवं उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही है।

समाचार 10

अज्ञात कारण से वृद्ध ने लगाई फांसी

अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत कांसा गांव के टिकरीटोला में अज्ञात कारणों से 50 वर्षीय वृद्ध ने पेड़ में फांसी लगा ली, घटना की सूचना पर मौके में पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई की। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत कांसा गांव के वार्ड क्रमांक 13 टिकरीटोला निवासी 50 वर्षीय छोटेलाल यादव पिता राममनोहर यादव ने अज्ञात कारणों से घर से कुछ दूर पर स्थित डोकरी तालाब की मेढ में लगे पेड़ में तौलिया से फांसी लगाकर ली, मृत स्थिति में होने पर परिजनों द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में घटना की सूचना दी, जिस पर सहायक उप निरीक्षक गोविंद पनिका पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर पंचनामा एवं अन्य कार्रवाई करते हुए घटना की जांच प्रारंभ की।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget