4 गुम मोबाइल पुलिस ने मोबाइल धारकों को सौपे
अनूपपुर
जिले के चचाई पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थान से चार गुमे हुए मोबाइल ढूंढ कर मोबाइल धारकों को किया वापस किया। गुम मोबाइल CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम मोबाइलों की तलाश कर मोबाइल धारकों को वापस करने हेतु सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को निर्देश प्राप्त हुआ है, आवेदको द्वारा मोबाइल गुमने की शिकायत थानों में किए हैं इसी तारतम्य में चचाई पुलिस द्वारा उक्त पोर्टल के माध्यम से चार अलग-अलग स्थानों से गुम मोबाइल को ढूंढ कर मोबाइल धारकों ओम प्रकाश सिंह पिता विक्कू सिंह निवासी पौड़ी थाना अनूपपुर कोतवाली, राजेंद्र सिंह पिता रामलाल सिंह ग्राम डोंगर टोला थाना चचाई, रूपाली पिता गोविंद हरिजन निवासी काली मंदिर के पास चचाई एवं अमर प्रसाद मेहरा पिता भाटिया मेहरा निवासी कैल्हौरी को वापस किया गया है।