समाचार 01 फ़ोटो 01
गंगा जल योजना की कब्रगाह बना सकोला, खेत तालाब निर्माण में तकनीकी मानकों की खुली हत्या
*पूर्व सचिव अब भी रोजगार सहायक बनकर लूट का संरक्षक*
अनूपपुर
अनूपपुर जिले की जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सकोला गंगा जल संवर्धन योजना के अंतर्गत जो कार्य होने थे वे अब भ्रष्टाचार और लापरवाही की राष्ट्रीय मिसाल बनते जा रहे हैं, योजना का नाम जितना पवित्र था, उसका क्रियान्वयन उतना ही अपवित्र और इसकी सबसे खतरनाक परछाईं है, सरपंच राधाबाई पूर्व सचिव, जो अब भी रोजगार सहायक के रूप में पंचायत में सक्रिय है और योजनाओं को अपनी जेब की किताब समझकर चला रहा है।
गांव में खेत तालाब बनाना एक अत्यंत वैज्ञानिक और स्थायी उपाय माना गया है, जिससे वर्षा जल संचयन, सिंचाई सुविधा और भूजल पुनर्भरण संभव होता है, परंतु सकोला में इस वैज्ञानिक प्रक्रिया की पूरी तरह से धज्जियाँ उड़ा दी गईं, मनरेगा और गंगा जल योजना के तहत खेत तालाब का न्यूनतम माप 30 मीटर लंबा, 20 मीटर चौड़ा और 3 मीटर गहरा होना चाहिए, इससे लगभग 1800 से 2000 घन मीटर पानी का संग्रहण संभव होता है, लेकिन सकोला में जो तालाब बनाए गए, वे मानक से आधे भी नहीं हैं कुछ तो सिर्फ 1 मीटर की गहराई तक खोदे गए हैं, जो पहली बारिश में ही मिट्टी से भरकर बेकार हो जाते हैं
खेत तालाब के डिजाइन में ढलान का विशेष ध्यान रखा जाता है ताकि पानी बहकर बाहर न जाए और कटाव न हो सामान्यतः 1:1.5 से 1:2 का ढलान अनिवार्य होता है, लेकिन यहाँ सीधा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया, जिससे कटाव तेज़ी से हुआ और मिट्टी बहकर तालाब फिर भर गया जल के प्रवेश और निकास की तकनीकी व्यवस्था किसी भी खेत तालाब का मूलभूत हिस्सा होती है, जिससे पानी का ठहराव और वितरण संतुलित बना रहे सकोला के तालाबों में न इनलेट है, न आउटलेट यानी यह तालाब नहीं, अस्थायी गड्ढे हैं, मिट्टी की परतबंदी और दबाव की प्रक्रिया न की गई, जिससे पानी सीपेज होकर नीचे रिसने लगा परिणामस्वरूप तालाबों में पानी टिकता ही नहीं।
खेत तालाबों के किनारे पर सुरक्षा के लिए कटिंग का ढांचा, बाड़बंदी और पैदल चलने की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि मवेशी या बच्चे उसमें गिर न सकें सकोला में ये सभी प्रावधान या तो नकली हैं या पूरी तरह अनुपस्थित इन तमाम तकनीकी अनियमितताओं के बीच पूर्व सचिव, जो अब रोजगार सहायक के रूप में पंचायत में कार्यरत हैं, उनका नाम बार-बार सामने आ रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि वही सभी कार्यों का आर्डर, निरीक्षण और भुगतान प्रक्रिया को नियंत्रित कर रहा था।
पंचायत सचिवों और इंजीनियरों की मिलीभगत ने ग्रामीण विकास को ठगों का कारोबार बना डाला है योजनाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई और इसका लाभ न किसानों को नही मिला। ग्रामीण का कहना है कि यह सिर्फ पैसा हड़पने की साज़िश नहीं, बल्कि ग्राम स्तर पर वैज्ञानिक जल संरक्षण के खिलाफ अपराध है, ग्रामीणों की माँग है कि पूर्व सचिव को तत्काल पद से हटाया जाए और निलंबित किया जाए खेत तालाब निर्माण की स्वतंत्र तकनीकी जांच करवाई जाए पूरी योजना का हो और दोषियों पर एफआईआर दर्ज हो।
समाचार 02 फ़ोटो 02
सड़क निर्माण में लापरवाही, घर में भर रहा पानी, सरपंच ने कहा घर गिरता है तो गिर जाए
अनूपपुर
अनूपपुर जिला के जैतहरी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सोन मौहरी में मनमाने ढंग से बन रही सीसी रोड अब लोगों के लिए सुविधा नहीं, बल्कि मुसीबत बनती जा रही है। गांव के निवासी राजकुमार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 के माध्यम से गंभीर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पंचायत द्वारा हाल ही में बनाई गई सीसी रोड की ऊंचाई और दिशा इस प्रकार रखी गई है कि हल्की बारिश में ही उनके घर में पानी भर गया है, जिससे घर की दीवारें भीग गई हैं और अब गिरने के कगार पर हैं। राजकुमार ने बताया कि जिस ओर से उनके घर का पानी निकास होता था, उसी ओर से ऊंची सड़क बना दी गई है। वहीं, दूसरी ओर से सड़क बनाई जानी चाहिए थी, ताकि घर का पानी नालियों के माध्यम से बाहर निकल सके, लेकिन न तो नाली बनाई गई और न ही निकासी की कोई व्यवस्था की गई।
राजकुमार का आरोप है कि उन्होंने सरपंच, उपसरपंच को कई बार मौके पर बुलाया, लेकिन कोई नहीं आया। सरपंच ने तो साफ शब्दों में यह तक कह दिया “घर गिर जाए, मुझे क्या करना है। पंचायत की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, क्योंकि कार्य प्रारंभ से पहले कोई निरीक्षण नहीं हुआ, और न ही मौके पर उपस्थिति दिखाई दी। राजकुमार एक छात्र है और पिता के निधन के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर है। उनका कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी नहीं है कि आंगन में सीमेंट की ढलाई खुद करवा सकें। ऐसे में नाली और निकासी की उचित व्यवस्था के बिना उनका घर हर बारिश में डूब जाएगा।
समाचार 03 फ़ोटो 03
सीएम ने कल्याण सेवा आश्रम के कपिला गौशाला को दिया तृतीय पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र के साथ 2 लाख नगद
अनूपपुर/अमरकंटक
भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में आयोजित राज्य स्तरीय गौशाला सम्मेलन के गौ पालक, गौ शाला संचालक एवं प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता के महिती एवं विशाल कार्यक्रम में अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक के कल्याण सेवा आश्रम ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे कपिला गौशाला को राज्य स्तर का तृतीय पुरस्कार प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 2 लाख रुपए का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कार एवं सम्मानित किया। गौपालक ,गौशाला संचालक के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ मंत्री लखन पटेल, मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल नगर निगम महापौर मालती राय इस आयोजन में उपस्थित रहे। पवित्र नगरी कल्याण सेवा आश्रम ट्रस्ट अमरकंटक की ओर से प्रतिनिधि स्वामी धर्मानंद महाराज ने चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया, उनके साथ पवित्र नगरी अमरकंटक के पत्रकार एवं आश्रम के शिष्य उमाशंकर पांडे मुन्नू उनके साथ रहकर उक्त पुरस्कार एव सम्मान प्राप्त किया ।
कल्याण सेवा आश्रम ट्रस्ट अमरकंटक के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 कपिला संगम में गौ संरक्षण गौ संवर्धन एवं उपचार का बेहतर ढंग से उच्च तकनीक के द्वारा किया जाता है। वर्तमान समय में कपिला गौशाला लगभग सवा दो सौ की संख्या में गौ एवं बछड़े है, गौ माता की सेवा एवं अन्य व्यवस्था के हेतु गौशाला में कल्याण सेवा आश्रम के द्वारा 20 कर्मचारी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । कल्याण सेवा आश्रम के द्वारा गौ माता की सेवा सुश्रुआ देखभाल एवं भोजन आदि की व्यवस्था व्यवस्थित रूप में की जाती है, बीमार होने पर त्वरित उपचार किया जाता है, गौशाला में संरक्षण संवर्धन का विशेष व्यवस्था है तथा विशेष गौरतलब यह भी है कि गौशाला के प्रत्येक हाल में शुभ मधुर बांसुरी का संगीत 24 घंटे निरंतर बजता रहता है। गौ माता को भगवान कृष्ण की मधुर बांसुरी धुन बजती रहती है । गोबर गोमूत्र होने पर त्वरित साफ सफाई रखी जाती है ।
तपस्वी बाबा कल्याण दास महाराज के विशेष कार्यों के तहत गौशाला का संचालन कल्याण सेवा आश्रम के द्वारा किया जा रहा है । कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंधक ट्रस्टी हिमाद्री मुनि महाराज द्वारा कपिला गौशाला का कुशल देख रेख एवं व्यवस्था संचालन किया जाता है
समाचार 04 फ़ोटो 04
शासकीय कार्य मे बाधा डालने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
अनूपपुर/चचाई
खनिज निरीक्षक ईशा वर्मा खनिज कार्यालय अनूपपुर के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि रात्रि को अवैध रेत परिवहन सोन नदी केल्हौरी गांव से होने की सूचना पर मौके से स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही की गई, ट्रैक्टर सोनालिका क्रमांक एमपी-18-एबी- 2965 में रेत परिवहन करते पाए जाने पर उक्त ट्रैक्टर के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम तीरथ बैगा पिता देवी दीन बैगा निवासी बम्हौरी जिला शहडोल का होना बताया, उक्त ट्रैक्टर मलिक चंद्रिका यादव निवासी केल्हौरी के ट्रैक्टर में सोन नदी से पित्तू यादव के कहने पर रेत परिवहन करना और कोई दस्तावेज नहीं होना बताने पर, ट्रैक्टर को मौके से जप्त कर जप्ती पंचनामा कार्यवाही कर चालक के माध्यम से ट्रैक्टर लाते समय मौके से पित्तू यादव ,अखिलेश सोनी, नीरज चौरसिया , एवं महेंद्र यादव सभी निवासी केल्हौरी के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए ट्रैक्टर को लेकर भाग गए। रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक तीरथ बैगा ,पित्तू यादव ,अखिलेश सोनी, नीरज चौरसिया एवं महेंद्र यादव के खिलाफ अपराध क्रमांक 171/25 धारा 303(2) 132, 221, 3/5 बीएनएस एवं खान खनिज अधिनियम 4/21 कायम कर विवेचना में लिया गया , आरोपी नीरज चौरसिया पिता हजारीलाल चौरसिया उम्र 31 वर्ष, महेंद्र यादव पिता सूर्य दीन यादव उम्र 32 साल एवं अखिलेश सोनी पिता संतोष सोनी उम्र 30 साल तीनों निवासी केल्हौरी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। मामले के मुख्य आरोपी पित्तू यादव एवं ट्रैक्टर चालक तीरथ बैगा अभी भी फरार हैं जिनकी पता तलाश कर जल्द ही गिरफ्तार कर मामले में ट्रैक्टर जप्त किया जाएगा।
समाचार 05 फ़ोटो 05
पीआरटी महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन
अनूपपुर
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय अनूपपुर में भव्य योग सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने योग के महत्व पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे सूर्य नमस्कार और प्रार्थना से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से विभिन्न योग आसनों, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया।
डॉ. तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मन, शरीर और आत्मा का समन्वय है। यह हमें अनुशासन, एकाग्रता और सकारात्मकता का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने छात्रों से दैनिक जीवन में योग को अपनाने का आग्रह किया और ‘हर दिन योग, हर घर योग’ अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भाग लिया। आयोजन में सभी विभागों के प्रमुख, संकाय प्राध्यापक, और उपस्थित रहे।
समाचार 06 फ़ोटो 06
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, युवा टीम ने आयोजित किया योग कार्यक्रम
उमरिया
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा मां बिरासिनी क्रिकेट स्टेडियम पाली परिसर में योगा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और उन सभी प्रतिभागियों को योगा का महत्व बताया गया।
टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने कहा कि योगा न सिर्फ योगा दिवस पर करना चाहिए योगा हमें नियमित रूप से प्रतिदिन करना चाहिए योगा हमारे स्वास्थ्य के लिए हमारे फिटनेस के लिए और हमें कई बीमारियों से योगा दूर रखता है इसलिए हमें योगा प्रतिदिन करना चाहिए । योगा हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है।शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। यह तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायता करता है और आपको आराम से रहने में मदद करता है। योग आसन शक्ति, शरीर में लचीलेपन और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए जाना जाता है। ये सब योग के लाभ हैं।योगासन करते समय हिमांशू तिवारी,पलक सिंह, नेहा सिंह,प्रेरणा तिवारी,रुद्र प्रधान, शुभम पटेल,अतिव्य रजक,राधिका तिवारी,अनन्य यादव, राघवेंद्र सिंह, दीप्ति सिंह एवं सभी उपस्थित रहे।
समाचार 07 फ़ोटो 07
सभ्यता एवं संस्कृति को लेकर हमारा पूरा परिवार चलता है- सरूपा राम
अनूपपुर/अमरकंटक
पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में राजस्थान प्रांत के सरोई जिला के देवधा ग्राम एवं तहसील के किसान 18 सदस्य संयुक्त परिवार के मुखिया सरूपा राम जो परिवार के मुखिया हैं, अपने सभी परिजनों के साथ पतित पावनी मां नर्मदा जी के स्नान दर्शन पूजन अर्चन के लिए आए हैं, उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि हम संयुक्त परिवार में रहते हैं, सभ्यता एवं संस्कृति से हटकर एक कदम आगे नहीं चलते जो मैं कह देता हूं वह पूरा परिवार मानता है, सभी मुझको आदर देते हैं मै उनको भी उतना ही आदर भाव प्रेम रखता हूं। उन्होंने आगे कहा कि भले ही बहुत ज्यादा विकास हो गया है, लेकिन हम अपने पूर्वजों के कहने एवं बताए गए रास्ते के अनुसार ही चलते हैं, इसलिए आप देख रहे होंगे कि हमारा रहन-सहन एवं वस्त्र आभूषण आज भी पूर्ववत चल रहा है, महिलाएं आज भी अपने देश एवं भेष के अनुसार रहती हैं, उसी अनुसार आभूषण तथा कपड़े पहनती हैं, पारंपरिक संस्कृति के तहत लोकगीत का गायन करती हैं, हम सभी लोगों का बाबा राम रामदेव महाराज जो हमारे आराध्य गुरुदेव हैं, उन पर पूरा विश्वास है, उनके बिना कुछ भी नहीं होता उनके आशीर्वाद से ही हम सब का कारोबार खेती-बाड़ी तथा शादी विवाह होता है, बाबा रामदेव का पारंपरिक भजन महिलाओं ने गाकर सुनाया तथा महिलाओं ने कहा कि बाबा सबका भला करते हैं, बाबा के नाम पर विश्वास रखो तो राजस्थान के रेतीले जगह में भी दो-तीन फीट में पानी मिल जाता है, हम सब लोग भी खेती किसानी करते हैं, वही हमारे जीने का आधार है हम सब एक ही छत के नीचे रहते हैं 25--26 लोगो का हमारा एक संयुक्त परिवार है, जो बड़े मुखिया कह देते हैं वह हमारे लिए आदेश है, उसके आगे पीछे कोई कुछ नहीं कर सकता । राजस्थान के सरोई जिला से दो चौपहिया वाहन से अपने 18 सदस्यों को नर्मदा जी के स्नान दर्शन पूजन अर्चन के लिए लेकर आए हैं, राजस्थान में अमरकंटक एवं नर्मदा जी का बहुत नाम है, इसके पहले भी वह अपने घर के लोगों को मैहर चित्रकूट बनारस प्रयागराज महाकुंभ तथा अयोध्या घुमा चुके हैं।
समाचार 04 फ़ोटो 04
अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त
अनूपपुर/चचाई
ट्रैक्टर स्वराज कंपनी का सुथना नाला से रेत लोड कर ग्राम मेडियारास तरफ ले जा रहा है, सूचना पर पुलिस टीम मौके में पहुँची तो ट्रैक्टर नंबर MP 18 AA 7324 से अवैध रेत परिवहन करते पाया गया, उक्त ट्रैक्टर के चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम होनहार जायसवाल पिता रमेश जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी धिरौल का होना बताया, रेत परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया, ट्रैक्टर मालिक के कहने पर सुथना नाला से रेत लोड करना बताया, मौके से ट्रैक्टर ट्राली व रेत की कुल कीमत 7 लाख 3 हजार रुपए जप्त कर आरोपी ट्रैक्टर चालक होनहार जायसवाल पिता रमेश जायसवाल उम्र 26 वर्ष एवं वाहन मालिक सोमांचल जयसवाल दोनों निवासी धिरौल थाना चचाई के विरूद्ध अपराध धारा 303(2) 317 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।
समचसर 09 फ़ोटो 09
दो मोटरसाइकिल टकराई, 1 की मौत, 2 गंभीर घायल
उमरिया
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ेरी के पास दो बाईकों मे हुई भीषण भिड़ंत मे एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक का नाम बच्चा यादव पिता बाबूलाल 25 निवासी ग्राम कोड़ार बताया गया है, जो बाईक पर मोहित यादव पिता मनोज यादव 18 निवासी गढ़पुरी के साथ आ रहा था। तभी सामने से आ रहे कमलेश सिंह पिता कमलभान सिंह 29 निवासी खुसरवाह की मोटर साईकिल से उनकी टक्कर हो गई। यह भिड़ंत इतनी भयानक थी कि तीनो बाईक सवार घिसटते हुए कई फिट दूर जा गिरे, और सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। दुर्घटना के बाद 108 एंबुलेंस की मदद उन्हे जिला अस्पताल लाया गया, जहां बच्चा यादव की मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया तथा कार्यवाही शुरू की।